वसूली हेतु जावक बिल

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सभी शाखाओं में ग्राहकों एवं विभिन्न केंद्रों से चेक, मांग ड्राफ्ट, ब्याजपत्र, लाभांशपत्र, धन-वापसी आदेश, बेजमानती बिल और दस्तावेजी बिल वसूल करने की सुविधा उपलब्ध है. विधिवत परिचय दिए गए खातों में ही चेक एवं अन्य लिखत वसूल किए जाते हैं और ग्राहकों से प्राप्ति की तारीख अथवा अगले कार्यदिवस पर वसूली के लिए भेजे जाते हैं.


समयबद्ध वसूली

बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी शाखाएं चेक व अन्य लिखतों की वसूली करने एवं उनके अग्रेषण हेतु तत्काल कार्रवाई करती हैं. महानगरी शाखाओं में जब वित्तीय लिखत प्रस्तुत किया जाता है तो ग्राहक के खाते में प्राप्तियां अगले सप्ताह में उसी दिन क्रेडिट कर दी जाती हैं. राज्यों की राजधानी तथा जिन केंद्रों में 100 से अधिक शाखाएं हैं वहां राशि केवल 10 दिन बाद ही क्रेडिट की जाती है. लिखत प्राप्ति की तारीख से 14 दिन के अंदर वसूली किए जाने पर बचत बैंक दर से 2% अधिक की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है और ग्राहक को इस हेतु दावा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती.

शाखाएं, ऋण प्रमाण-पत्र ज्वाइंट कंपनियों द्वारा जारी एफडीआर, लॉटरी टिकट की पुरस्कार राशि, विदेशी मुद्रा नोटों की भी वसूली करती हैं. इस हेतु बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित सेवा प्रभार वसूल किया जाता है.


वसूली हेतु आवक बिल

जो स्थानीय स्तर पर भुगतान योग्य है, किंतु बाहरी शाखाओं / बैंकों / पार्टियों से प्राप्त विनिमय बिल, वचन-पत्र, हुंडी आदि (बेजमानती/दस्तावेजी) आदि को ''वसूली हेतु आवक बिल'' माना जाता है. बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं, अन्य बैंकों आहर्ता से सीधे अथवा बाह्य पार्टियों से प्राप्त बिलों को 'मीयादी बिल' माना जाता है.


बॉब क्विक

इसके तहत वसूल की गई निधि 7 दिन की गारंटी अवधि के भीतर ग्राहक के खाते में जमा कर दी जाती है. बैंक ऑफ बड़ौदा की ‘बॉब क्विक’ सुविधा बेहतर वसूली सेवा सुनिश्चित करती है, जिससे आय के नए रास्ते खुलते हैं और निधियों का बेहतर निवेश सुनिश्चित किया जा सकता है. चयनित बैंको पर आहरित रू 25000/- एवं उससे अधिक राशि वाले सभी चेक ''क्विक इंटर स्टेशन क्लियरिंग'' के पात्र हैं. इस हेतु रू 50/- प्रति पैकेट की दर से कूरियर प्रभार सहित मामूली वसूली प्रभार लगता है.

राष्ट्रीय समाशोधन विशेष सुविधाएं

यह उत्पाद चार महानगरीय केंद्रों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकता के बीच चेकों के अत:शहरीय समाशोधन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रारंभ किया गया है.


मुख्य लाभ
  • लिखत के निवल मूल्य के आधार पर लेनदेन का निपटान.
  • माइकर प्रौद्योगिकी के जरिए चेक प्रोसेसिंग तकनीक के प्रारंभ से सभी वित्तीय लिखतों का समाशोधन तुरंत संभव हो सका है. इस तकनीक को बाह्य चेकों के समाशोधन पर भी लागू किया गया है.
  • चार महानगरीय केंद्रों के अतिरिक्त कुछ अन्य केंद्रों को भी ''एकतरफा राष्ट्रीय समाशोधन'' हेतु निर्धारित किया गया है, ये केंद्र हैं नागपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, बंग्लौर, पांडिचेरी, त्रिची,तिरूअनंतपुरम्, वेल्लूर, बड़ौदा, इरोड, मदुरै आदि.

आप नीचे लिंक भी देख सकते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा से संपर्क करें.

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

Yes No

Request Call Back

PM-Surya Ghar Yojana -Standalone

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।