भारत का अंतर्राष्‍ट्रीय बैंक बनने पर हमें प्रसन्‍नता है

सेवा प्रदान करने पर गर्व है

  • 183 मिलियन ग्राहक
  • 15 देशों में उपस्थिति
  • से स्‍थापित
    1908

अवलोकन

इसका एक शताब्दी से भी अधिक का अपना घटना प्रधान इतिहास है, जिसका विस्तार विश्व के 15 देशों में है. 1908 में बड़ौदा के एक छोटे से भवन से आरंभ हो कर आज यह मुंबई में बड़ौदा कार्पोरेट सेंटर स्थित अपने प्रतिष्ठित और उच्च तकनीक वाले भवन तक पहुंच गया है. जिसमें दूरदर्शी सूझबूझ, उद्यमिता, वित्तीय सामर्थ्य तथा एक मिशन और कुशल कार्पोरेट प्रबंध-तंत्र शामिल है.

यह कहानी कार्पोरेट बुद्धिमता तथा सामाजिक गौरव को परिभाषित करती है. यह कहानी निजी पूंजी, महाराजाओं के संरक्षण तथा सरकारी स्वामित्व से जुड़ी है. यह एक साधारण बैंकर के असाधारण योगदान की कहानी है जिसने इसे कार्पोरेट कारोबार के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुँचा दिया है. यह उन करोड़ों लोगों, ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों एवं जनता को समर्पित है, जिन्होंने समग्र रुप से इस संस्था का निर्माण करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.

मिशन स्टेटमेंट

चिंतन, ध्यान एवं दक्षता से हितधारकों की हितवृद्धि के लिए प्रतिबद्ध अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाले सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय बैंक के रुप में प्रतिष्ठित होना.

हमारा ‘लोगो’’

“द बड़ौदा सन”हमारा लोगो ब्रह्माण्ड को प्रतिबिंबित करने वाला अनूठा प्रतीक चिन्ह है. इसमें दो ‘बी’ (अंग्रेजी का बी अक्षर) उगते हुए सूर्य की दो किरणों को दर्शाता हैं. हम इसे ‘बड़ौदा सन’ कहते हैं.

सूर्य आलोक और ऊर्जा का एकमात्र सर्वशक्तिशाली स्त्रोत है. इसकी किरणें अंधकार को दूर कर अपने स्पर्श से सबको प्रकाशमान कर देती हैं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हम अपने हितधारकों के लक्ष्यों की पूर्ति का स्त्रोत बनना चाहते हैं. अपने ग्राहकों के लिए हम एक ऐसा विश्वसनीय साथी बनना चाहते हैं जो उनकी विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को एक ही स्थान पर पूरा करने में सहायक होगा. अपने कर्मचारियों को उत्कृष्ट कॅरियर और अपने निवेशकों एवं कारोबार भागीदारों को उनके निवेश पर अधिकतम प्रतिफल प्रदान करना हमारा लक्ष्य है.

प्रतीक (लोगो) का सिंदूरी रंग बहुत सोच समझकर चुना गया है. यह एक अनूठा और दुर्लभ रंग है जो तेजस्विता और आशा का प्रतीक है.

हम यह मानते हैं कि विविधता हमारे बैंक की विशेषता है, हमारी शाखाओं का नेटवर्क भौगोलिक एवं सांस्कृतिक सरहदों तथा शहरी-ग्रामीण सभी क्षेत्रों में फैला हुआ है. “द बड़ौदा सन” गतिशीलता और आशा का सार्वभौमिक प्रतीक है. यह हमारे ग्राहक समुदाय के लिए अर्थवान है तथा सभी इसे आसानी से समझ भी सकते हैं.

हमारी नई कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान प्रतीकात्मक परिवर्तन से बढ़कर है। यह इस बात का सूचक है कि हम नए व्यावसायिक मॉडल को महत्व देते हैं तथा विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, हम अपनी समृद्ध परंपरा और बुनियादी मूल्यों से जुड़े रहेंगे, जो हमारे बैंक का मूलभूत सिद्धांत भी है। " *बड़ौदा सन"* जैसे सरल और प्रभावशाली प्रतीक को अपनाकर हम उपरोक्त दोनों उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

Yes No

Request Call Back

PM-Surya Ghar Yojana -Standalone

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।