ई - कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपने कार्ड को सुरक्षित रखने का सशक्त माध्यम

  • लाभ
  • विशेषताएं
  • पात्रता मानदंड
  • प्रभार और शुल्‍क
  • अति महत्‍वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

टोकनाइजेशन : लाभ

  • धोखाधड़ी या चोरी के मामले में यह सुविधाजनक है क्‍योंकि विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक ही कार्ड से भुगतान के लिए विभिन्न टोकन जारी किए जाते हैं.
  • किसी भी प्लेटफॉर्म पर डाटा उल्लंघन के मामले में आपराधिक / हैकर गतिविधियों से सुरक्षा.
  • सुविधाजनक तथा सुरक्षित आवर्ती भुगतान .
  • कार्ड डाटा पर अधिक नियंत्रण :
  • नए/बदले गए कार्ड को मौजूदा व्यापारियों के साथ लिंक करने का विकल्प ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्ड की अवधि में हुए परिवर्तन से चेकआउट का अनुभव बाधित न हो.

टोकनाइजेशन : विशेषताएं

  • मर्चेंट पेमेंट गेटवे द्वारा कार्ड विवरण को सेव नहीं किया जा सकता.
  • भुगतान का माध्‍यम - कार्ड को प्रदत्‍त टोकन .
  • विविध प्‍लैटफॉर्म के लिए अलग टोकन.

टोकनाइजेशन : पात्रता मानदंड

  • कार्ड के सभी वेरियंट के लिए .

टोकनाइजेशन : प्रभार और शुल्‍क

  • ग्राहक द्वारा कार्ड टोकनाइज़ की सेवा का लाभ उठाने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना आवश्यक नहीं है.

टोकनाइजेशन : अति महत्‍वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

  • आरबीआई द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि भुगतान एग्रीगेटर्स, वॉलेट और ऑनलाइन व्यापारियों (कार्ड जारीकर्ता/कार्ड नेटवर्क के अतिरिक्‍त अन्य कार्ड लेनदेन / भुगतान चेन में शामिल इकाइयां)को कार्ड के पूर्ण विवरण सहित इससे संबंधित किसी संवेदनशील जानकारी को संग्रहित न किया जाए. अत: कार्ड के विवरण को टोकन से परिवर्तित किया जा सकता है. कृपया आश्वस्त रहें कि यह आपके कार्ड लेनदेन के अनुभव में बाधक नहीं होगा बल्कि यह आपके कार्ड लेनदेन को ज्यादा सुरक्षित करेगा.
  • डेबिट कार्ड को ई-कॉमर्स मर्चेंट वेबसाइट / मोबाइल एप्लिकेशन पर टोकनाइज किया जाएगा. डेबिट कार्ड टोकनाइजेशन से पहले ई- कॉमर्स मर्चेंट द्वारा ओटीपी प्रमाणीकरण के साथ ग्राहक की सहमति ली जाएगी.
  • सभी कार्ड्स का दिनांक 30 सितंबर, 2022 से पूर्व टोकनाइज किया जाना आवश्यक है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

Yes No

Request Call Back

PM-Surya Ghar Yojana -Standalone

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।