शिक्षा ऋण ईएमआई कैलकुलेटर
शिक्षा ऋण ईएमआई कैलकुलेटर
  • ऋण राशि:

    10000
    10000000
    500000
  • ब्‍याज दर (%):

    5%
    15%
    7.10
  • ऋण अवधि (मासिक):

    12
    180
    180
  • की एक समान मासिक किश्त (ईएमआई)

  • लाभ
  • विशेषताएं
  • पात्रता
  • ब्याज दर एवं प्रभार
  • आवश्यक दस्तावेज
  • सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

कौशल ऋण योजना : विशेषताएं

यह तकनीकी पाठ्यक्रमों को पूरा करने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया ऋण है. कोई भी भारतीय नागरिक जिसने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों अथवा राष्ट्रीय कौशल योग्‍यता फ्रेमवर्क आदि द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है, को कौशल ऋण द्वारा कवर किया जाएगा.

कौशल ऋण योजना : पात्रता

योजना का प्रयोजन

यह योजना देशभर में हमारी सभी शाखाओं में लागू है.


प्रशिक्षण संस्थान
  • कोई भी व्यक्ति जिसने निम्नलिखित द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है, वह कौशल ऋण के लिए पात्र है :
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) या पॉलीटेक्निक
  • केन्द्र या राज्यशिक्षण बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय,
  • राष्ट्रीय कौशल विकासनिगम (एनएसडीसी) / सेक्टर कौशल परिषद, राज्यकौशल आयोग एवं राज्यकौशल निगम से मान्यता प्राप्तप्रशिक्षण पार्टनर में प्रवेश लिया हो, ऐसे संगठनों द्वारा नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) केअनुसार जारी कि एजाने वाले विशेषतः सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री पाठ्यक्रम कौशल.

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के साथ पंक्तिबद्ध उल्लिखित प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा चलाए जारहे पाठ्यक्रम कौशलऋण के अंतर्गत कवर किए जाएंगे . पाठ्यक्रम की कोई न्यूनतम अवधि नहीं होगी. सरकार के मंत्रालय / विभाग / संगठन द्वारा चलाए जारहे या समर्थित या राष्ट्रीयकौशल विकासनिगम या राज्यकौशल आयोग / राज्यकौशल निगम द्वारा समर्थित किसी कंपनी / सोसायटी / संगठन द्वारा 2 माह से 3 वर्ष कीअवधि के लिए विशेषतः सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री किसी सरकारी संगठन या सरकार द्वारा प्राधिकृत / मान्यता प्राप्त संगठन द्वारा जारी की जाती है. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) / राज्यस्तरीय समन्वय समिति (एसएलसीसी) राष्ट्रीय कौशल प्रमाणन तथा मौद्रिक पुरस्कार योजना के अनुसार अनुमोदित पाठ्यक्रम / प्रशिक्षण कार्यक्रम जो उत्तम रोजगार क्षमतावाले अन्य कौशल विकास पाठ्यक्रम /कार्यक्रम से जुड़ाहो.


राष्ट्रीयता

आवेदक को भारतीय होना चाहिए


न्यूनतम आयु

कौशल ऋण का पात्र होने के लिए विद्यार्थी के आयु के संबंध में कोई विनिर्दिष्ट प्रतिबंध नहीं है, तथापि, यदि विद्यार्थी के नाबालिग होने पर माता – पिता द्वारा ऋणसंबंधी दस्तावेज निष्पादित किया जा सकता है. बैंक उसके बालिग होने पर स्वीकृति/संपुष्टिपत्र प्राप्त करेगा.


न्यूनतम अहर्ता

एनएसक्यूएफके अनुसार नामांकन हेतु संस्थान / संगठन द्वारा आवश्यक अर्हता


अपने ग्राहक को जाने (केवाईसी) नियम

संबंधित बैंकों / ऋण दात्री संस्थाओं द्वारा निर्धारित अन्य पहचान तथा पते के साक्ष्यके अतिरिक्त आधारकार्ड नंबर भी केवाईसी नियमों के अंतर्गत वैध साक्ष्य के रूप में मान्य होगा।

कौशल ऋण योजना : ब्याज दर एवं प्रभार

ब्याज दर
Product Conditions Repo Rate + Spread Effective Rate of Interest
Baroda Skill Loan Scheme
Category
Upto 7.50 lacs
Repo Rate + Spread
Base Rate + 1.50%
Effective Rate of Interest
0.00%
Category
Above 7.50 lacs
Repo Rate + Spread
BRLLR + 3.50%
Effective Rate of Interest
0.00%
Additional Risk Premium @ 0.10% (All Education loans above Rs 7.50 lakhs) over the above rates would be applicable for customers not obtaining Group Credit Life/ Life Insurance cover to the extent of the loan amount.
  • अध्ययन अवधि और अधिस्थगन अवधि के दौरान ब्याज लगाने का विकल्प ऋण कर्ता के पास होगा।
  • यदि अध्ययन अवधि और अधिस्थगन अवधि के दौरान ब्याज लगाया गया है, तो ऋण की पूरी अवधि केलिए ब्याज दर में 1% की छूट दी जाएगी।
  • छात्राओं को, हमारे शिक्षा ऋण उत्पादों में दिए जाने वाली 0.50% की ब्याज छूट प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
  • प्रभावी ब्याजदर किसीभी समय (छूट रहित या छूट सहित) आधार दर से कम नहीं होनी चाहिए।

प्रोसेसिंग प्रभार एवं दस्तावेजीकरण प्रभार :

शून्य


नियत दर ऋण के अंतर्गत पूर्व भुगतान शुल्क निम्नानुसार है-
निधि का स्रोत लागू पूर्व भुगतान शुल्क
उधारकर्ता का अपना स्रोत शून्य
अन्य ऋणदाताओं द्वारा अधिग्रहण अधिग्रहण के समय बकाया राशि का 0.50%
एक से अधिक खाते होने की स्थिति में, प्रत्येक खाते के लिए पूर्व भुगतान शुल्क की गणना अलग से की जाएगी।

कौशल ऋण योजना : आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक और सह-आवेदकों का केवाईसी
  • शैक्षणिक रिकार्ड
  • प्रवेश का प्रमाण
  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम (यदि लागू)
  • अध्ययन की लागत का विवरण / व्यय की अनुसूची
  • वेतनभोगी सह-आवेदक / गारंटर हेतु आय प्रमाण (यदि लागू हो)
  • विगत 6 माह का बैंक खाता विवरणी आदि
  • संपत्ति दस्‍तावेज (यदि लागू हो)

कौशल ऋण योजना : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

  • न्यूनतम ऋण राशि: रु. 5000
  • अधिकतम ऋण राशि: रु. 1,50,000

विद्यार्थी की चुकौती क्षमता के अधीन आवश्यकता आधारित ऋण


निम्‍नलिखित के लिए व्‍यय का कवरेज
  • शिक्षण शुल्क / पाठ्यक्रम शुल्क
  • परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क
  • कॉशन जमा
  • पुस्तकों / उपकरणों तथा यंत्रों की कीमत
  • पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य उचित व्यय

एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्‍क :

शून्‍य


प्रतिभूति

कोई संपार्श्विक या तृतीय-पक्ष गारंटी नहीं ली जाएगी, तथापि विद्यार्थी उधारकर्ता के साथ माता-पिता संयुक्त उधारकर्ता के रूप में ऋण दस्तावेज निष्पादित करेंगे.


अधिस्‍थगन अवधि
  • पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, नीचे दर्शाए अनुसार अधिस्थगन अवधि के पश्चात चुकौती आरंभ की जाएगी
  • 1 वर्ष तक की अवधि के पाठ्यक्रम - पाठ्यक्रम पूरा होने से 6 माह तक
  • 1 वर्ष से अधिक अवधि के पाठ्यक्रम - पाठ्यक्रम पूरा होने से 12 माह तक

संवितरण

सीधे संस्थान को .


चुकौती अवधि

ऋण की अवधि निम्नानुसार होगी

  • रु. 50,000 तक का ऋण : 3 वर्ष तक
  • रु. 50,000 से अधिक व रु. 1 लाख तक का ऋण: 5 वर्ष तक
  • रु. 1 लाख से अधिक का ऋण : 7 वर्ष तक

बीमा

बीमा : ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस कवर उधारकर्ता के विकल्प और कीमत पर उपलब्ध होगा. बीमा प्रीमियम की राशि को बैंक द्वारा परियोजना लागत में शामिल कर ऋण प्रदान किया जा सकता है जिसकी वसूली ऋण के ईएमआई के साथ की जाएगी.

उधारकर्ता चुकौती शुरू होने के बाद कभी भी बिना किसी समय - पूर्व भुगतान शुल्क का भुगतान किए अपने ऋण की चुकौती कर सकता है.

Frequently Asked Questions (FAQs)

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

Yes No

Request Call Back

PM-Surya Ghar Yojana -Standalone

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।