नोट : सभी सेवाप्रभार जीएसटी रहित है. दिनांक 20.06.2019 से प्रभावी रुप में इन सेवा प्रभारों पर जीएसटी दर 18.00% (वर्तमान में) अतिरिक्त लगाया जाएगा.

  • बड़ौदा कैश मैनेजमेंट सर्विसेस

    नकद प्रबंधन सेवाएं मेनडेट प्रबंधन:

    सीधे नामे करने का निर्द्श (डीडीआई) निर्देशों का पंजीकरण (खाताधारक के खाते से वसूली की जाएगी ) रु 100.00 + जीएसटी
    अनपेड/लौटाया गया डीडीआई (ऑटो डेबिट/सीधे नामे /एस आई बाउंस चार्ज ) (अपर्याप्त शेष होने पर प्रति लेनदेन ) सीधे नामे मेंडेट द्वारा भुगतान रु 500.00 + जीएसटी महीने के दौरान वापस होने वाले की संख्या की परवाह किए बिना, प्रत्येक अद्वितीय मेंडेट के लिए प्रति माह वापसी हेतु ,
  • ग्राहकों को नोटिस - दिनांक 01.07.2025 से प्रभावी

    दिनांक: 01.07.2025 से सभी बचत खाता योजना पर न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव शून्य होगा. (प्रिमियम बचत खातें को छोड़कर).


    SCHM CODE
    Scheme MIN BAL CHARGES TO BE LEVIED IF BALANCE IS LESS THAN Min Charges (6% of Shortfall) Excluding GST Max Charges (6% of Shortfall) Excluding GST REMARKS
    Description RURAL SEMI URBAN URBAN METRO RURAL SEMI URBAN URBAN METRO RURAL SEMI URBAN URBAN METRO  
    SB105 bob Sapphire Women SB Account 100000 100000 100000 100000 50 50 50 50 500 500 500 500  
    SB116 BOB MASTER STROKE SB ACCOUNT 500000 500000 500000 500000 200 200 200 200 1000 1000 1000 1000  
    SB117 bob SUPER SAVINGS Account 20000 20000 20000 20000 50 50 50 50 400 400 400 400  
    SB119 bob SHUBH SAVINGS Account 15000 15000 15000 15000 50 50 50 50 300 300 300 300  
    SB125 bob CENTENARY SAVINGS Account 10000 10000 10000 10000 20 20 20 20 200 200 200 200  
    SB171 bob PLATINUM SB Account 100000 100000 100000 100000 50 50 50 50 334 334 334 334  
    SB173 bob INTSTITUTIONAL Account 10000 10000 10000 10000 50 50 50 50 200 200 200 200  
    SB190 B3 EDGE ACCOUNT 25000 25000 25000 25000 50 50 50 50 100 100 100 100  
    SB191 B3 ULTRA ACCOUNT 50000 50000 50000 50000 50 50 50 50 250 250 250 250  
    SB194 SPECIAL SAVINGS BANK ACCOUNT FOR PROFESSIONALS 25000 25000 25000 25000 50 50 50 50 200 200 200 200  
    SB195 bob Senior Citizen Samman Scheme 100000 100000 100000 100000 50 50 50 50 500 500 500 500  
    SB206 bob Premium NRE Saving Account 50000 50000 50000 50000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB209 BARODA POWER PACK NRE SAVINGS ACCOUNT 250000 250000 250000 250000 50 50 50 50 834 834 834 834  
    SB210 BOB GLOBAL WOMEN NRE SAVING ACCOUNT 100000 100000 100000 100000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB216 BOB MASTER STROKE SB NRE ACCOUNT 500000 500000 500000 500000 200 200 200 200 1000 1000 1000 1000  
    SB306 bob CENTenary SB DEP - NRO Account 10000 10000 10000 10000 10 10 10 10 34 34 34 34  
    SB309 BOB PREMIUM NRO SAVING ACCOUNT 100000 100000 100000 100000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB310 BOB GLOBAL WOMEN NRO SAVING ACCOUNT 100000 100000 100000 100000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB316 BOB MASTER STROKE SB NRO ACCOUNT 500000 500000 500000 500000 200 200 200 200 1000 1000 1000 1000
  • डोर स्टेप बैंकिंग

    डोरस्‍टेप बैंकिंग की प्रत्‍येक सेवा के लिए प्रभार रु. 75 + जीएसटी लागू होगा.

  • जमाराशियां एवं संबद्ध सेवाएं

    क्र.सं

    बैंकिंग सेवा का क्षेत्र

    संशोधित सेवा प्रभार (जीएसटी रहित सेवा प्रभार) दिनांक 01.07.2020 से प्रभावी

    1

    लेजर फोलियो प्रभार

    चालू खाता (आरआरबी सहित) और नकद ऋण, ओडी (बैंक की स्वयं की जमाराशियों और फास्ट एक्सेस पर ऋण को छोड़कर) पर लागू.

    प्रत्येक 25 प्रविष्टियों पर (एक फोलियो)  रु. 125/- है :-

    औसत क्रेडिट बेलेंस (रु.)

    फोलियो (प्रति तिमाही)*

    रु. 25000 तक 

    सभी फोलियो प्रभार्य है.

    रु. 25000/- से अधिक से रु. 1,00,000/-

    2 फोलियो के बाद प्रभार्य

    रु. 1 लाख से अधिक से रु. 2 लाख 

    5 फोलियो के बाद प्रभार्य

    रु. 2 लाख से अधिक से रु. 5 लाख 

    10 फोलियो के बाद प्रभार्य 

    रु. 5 लाख से अधिक

    फोलियो प्रभार लागू नहीं है

    नोट:  कम्प्यूटर पर रखे जाने वाले खातों के लिए, 25 प्रविष्टियां या उसके भाग को एक बही पृष्ठ माना जाएगा.

    बही फोलियो प्रभार तिमाही आधार पर वसूल किया जाएगा.

           

    लेनदेन प्रभार

    महानगरीय : शहरी बचत बैंक खाते (बीएसबीडी एवं एफ आई खातों ** को छोड़) 

    • 50 तक नामे प्रविष्टियों पर प्रभार – लागू नहीं
    • 50 से अधिक नामे प्रविष्टियां – रु.15/- प्रति प्रविष्टि

    निम्नलिखित लेनदेन शामिल नहीं है

    ·         स्थाई अनुदेश         

    ·         ईसीएस सहित एडीसी के माध्यम से लेनदेन  

    ·         ऑटो स्वीप, सिस्टम जेनरेटेड (सेवा प्रभार, ब्याज इत्यादि)  

    लेनदेन प्रभार अर्द्ध वार्षिक लेखाबंदी के समय अर्द्ध वार्षिक आधार पर वसूल किए जाएं.
    ** बीएसबीडी एवं एफआई खातों के संबंध में कोई सेवा प्रभार नहीं लगेगा.  

    ग्रामीण /अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी भी शाखा के पेंशनर के बचत बैंक खाते (बीएसबीडी एवं एफ आई खातों ** को छोड़) 

    • 50 तक नामे प्रविष्टियों पर प्रभार – लागू नहीं
    • 50 से अधिक नामे प्रविष्टियां – रु. 12/-  प्रति प्रविष्टि

    निम्नलिखित लेनदेन शामिल नहीं है :

    ·         स्थाई अनुदेश         

    ·         ईसीएस सहित एडीसी के माध्यम से लेनदेन  

    ·         ऑटो स्वीप, सिस्टम जेनरेटेड (सेवा प्रभार, ब्याज इत्यादि)  

    लेनदेन प्रभार अर्द्ध वार्षिक लेखाबंदी के समय अर्द्ध वार्षिक आधार पर वसूल किए जाएं

    2

    क) डुप्लीकेट विवरणी/ पासबुक जारी करने हेतु प्रभार

    वैयक्तिक : (बचत खाता, सावधि जमा) महानगरीय-शहरी केवल अद्यतन बकाया शेष के साथ प्रति डुप्लीकेट पासबुक/ विवरणी रु. 100/- प्रभार. पहली पासबुक के बाद प्रभार लागू होंगे.

    पिछली प्रविष्टियों (यदि आवश्यक हो) हेतु प्रति लेजर पृष्ठ या उसके भाग के लिए प्रभार रु. 75 / -

    वैयक्तिक : (बचत खाता, सावधि जमा) ग्रामीण /अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी भी शाखा के पेंशनर के खाते में केवल अद्यतन बकाया शेष के साथ प्रति डुप्लीकेट पासबुक/ विवरणी रु. 75/- प्रभार. पहली पासबुक के बाद प्रभार लागू होंगे.

    पिछली प्रविष्टियों (यदि आवश्यक हो) हेतु प्रति लेजर पृष्ठ या उसके भाग के लिए प्रभार रु. 60 / -

    गैर-वैयक्तिक: ( सीए/सीसी/ओडी) - केवल अद्यतन बकाया शेष के साथ प्रति डुप्‍लीकेट पासबुक/ विवरणी के लिए रु.150/- (पहली विवरणी के उपरांत प्रभार)

    पुरानी प्रविष्टियों हेतु (यदि आवश्यक हो) प्रति लेजर पृष्ठ या उसके भाग के लिए प्रभार रु.150/-.

    नोट: कम्प्यूटर पर रखे जाने वाले खातों के लिए 25 प्रविष्टियां या उसके भाग को एक लेजर पृष्ठ माना जाएगा.

    ख) टीडीआर के गुम हो जाने के मामले में पावती पत्र/डुप्लीकेट टीडीआर जारी करना

    गैर-वैयक्तिक ( सीए/सीसी/ओडी) पावती एवं डुप्लीकेट टीडीआर जारी करने के लिए रू. 175/- (दोनों मामलों में)
    वैयक्तिक (बचत खाता, अन्य जमाएं) महानगरीय – अर्द्ध शहरी
    पावती और डुप्लीकेट टीडीआर के लिए रू. 150/- (दोनों मामलों में)

    ग्रामीण /अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी भी शाखा में पेंशनर वैयक्तिक (बचत खाता, अन्य जमाएं) पावती एवं डुप्लीकेट टीडीआर जारी करने के लिए रू. 125/- (दोनों मामलों में)

    3

    चेक बुक जारी करने संबंधी प्रभार

    बचत बैंक खाता: महानगरीय, शहरी
    एक वित्तीय वर्ष में - 30 – पन्नों के बाद रु 4 प्रति पन्‍ने की दर से प्रभार होगा.

    बचत बैंक खाता : ग्रामीण /अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर
    ग्रामीण शाखाओं के बचत खाता ग्राहक, वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर
    रु 2.50 प्रति पन्ना
    एक समय में केवल दो चेकबुक जारी किया जाएगा.

    चालू / सीसी / ओडी    
    पहली चेक बुक जारी करने के उपरांत, इसके बाद की चेक बुक के लिए रु. 5.00/- प्रति पन्ने की दर से प्रभार होगा.
    नोट: पहली चेक बुक का अर्थ है 50 पन्नों की चेक बुक. जहां ग्राहक द्वारा स्टेशनरी एवं संरक्षित फॉर्म विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा से अनुमति प्राप्त करने के बाद चेक बुक प्रिंट किया जाता है वहां प्रति 1000 पन्‍नों के लिए रु. 1000/- की दर से पेपर का खर्च ग्राहक से वसूल किया जाना चाहिए. (प्रिंटिंग के लिए ग्राहक द्वारा अतिरिक्त प्रभार का भुगतान प्रिंटर को सीधे ही किया जाए).

    4
    खाता खोलना और न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव(चालू खाता)
    चालू खाते (CA 101)
    व्यक्तिगत / गैर व्यक्तिगत
    ग्रामीण / अर्द्ध-शहरी रु. 2000/-*
    शहरी रु. 5,000/-*
    Metro रु. 10,000/-*
    * त्रैमासिक औसत शेष
    न्यूनतम शेष राशि न बनाए रखने पर शुल्क (चालू खाता)
    चालू खाता निम्नानुसार है:
    शेष राशि मेंटेन रखने के लिए तिमाही को निम्नानुसार परिभाषित किया गया है:
    • 16 मार्च से 15 जून
    • 16 जून से 15 सितंबर
    • 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर
    • 16 दिसंबर से 15 मार्च
    चालू खाता
    मेट्रो
    रु.10000/- का त्रैमासिक औसत शेष (QAB) नहीं होने पर । रु.800/- प्रति तिमाही
    शहरी
    रु.5000/- रुपये का त्रैमासिक औसत शेष (QAB) नहीं होने पर । रु.600/- प्रति तिमाही
    ग्रामीण/अर्ध शहरी
    रु.2000/- का त्रैमासिक औसत शेष (QAB) नहीं होने पर । रु.400/- प्रति तिमाही
    5

    दिनांक: 01.07.2025 से सभी बचत खाता योजना पर न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव शून्य होगा. (प्रिमियम बचत खातें को छोड़कर).

    SCHM CODE
    Scheme MIN BAL CHARGES TO BE LEVIED IF BALANCE IS LESS THAN Min Charges (6% of Shortfall) Excluding GST Max Charges (6% of Shortfall) Excluding GST REMARKS
    Description RURAL SEMI URBAN URBAN METRO RURAL SEMI URBAN URBAN METRO RURAL SEMI URBAN URBAN METRO  
    SB105 bob Sapphire Women SB Account 100000 100000 100000 100000 50 50 50 50 500 500 500 500  
    SB116 BOB MASTER STROKE SB ACCOUNT 500000 500000 500000 500000 200 200 200 200 1000 1000 1000 1000  
    SB117 bob SUPER SAVINGS Account 20000 20000 20000 20000 50 50 50 50 400 400 400 400  
    SB119 bob SHUBH SAVINGS Account 15000 15000 15000 15000 50 50 50 50 300 300 300 300  
    SB125 bob CENTENARY SAVINGS Account 10000 10000 10000 10000 20 20 20 20 200 200 200 200  
    SB171 bob PLATINUM SB Account 100000 100000 100000 100000 50 50 50 50 334 334 334 334  
    SB173 bob INTSTITUTIONAL Account 10000 10000 10000 10000 50 50 50 50 200 200 200 200  
    SB190 B3 EDGE ACCOUNT 25000 25000 25000 25000 50 50 50 50 100 100 100 100  
    SB191 B3 ULTRA ACCOUNT 50000 50000 50000 50000 50 50 50 50 250 250 250 250  
    SB194 SPECIAL SAVINGS BANK ACCOUNT FOR PROFESSIONALS 25000 25000 25000 25000 50 50 50 50 200 200 200 200  
    SB195 bob Senior Citizen Samman Scheme 100000 100000 100000 100000 50 50 50 50 500 500 500 500  
    SB206 bob Premium NRE Saving Account 50000 50000 50000 50000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB209 BARODA POWER PACK NRE SAVINGS ACCOUNT 250000 250000 250000 250000 50 50 50 50 834 834 834 834  
    SB210 BOB GLOBAL WOMEN NRE SAVING ACCOUNT 100000 100000 100000 100000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB216 BOB MASTER STROKE SB NRE ACCOUNT 500000 500000 500000 500000 200 200 200 200 1000 1000 1000 1000  
    SB306 bob CENTenary SB DEP - NRO Account 10000 10000 10000 10000 10 10 10 10 34 34 34 34  
    SB309 BOB PREMIUM NRO SAVING ACCOUNT 100000 100000 100000 100000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB310 BOB GLOBAL WOMEN NRO SAVING ACCOUNT 100000 100000 100000 100000 20 20 20 20 167 167 167 167  
    SB316 BOB MASTER STROKE SB NRO ACCOUNT 500000 500000 500000 500000 200 200 200 200 1000 1000 1000 1000

    6

    संयुक्त खातों में नाम जोड़ना/ हटाना/ परिचालन अनुदेशों (लॉकरों सहित) में बदलाव

    बचत एवं अन्य जमा खाते
    महानगरीय/शहरी
    रु.200/- प्रत्येक बार.   
    (ग्राहक की मृत्यु होने पर संयुक्त खाते से नाम हटाने के लिए कोई प्रभार नहीं).

    बचत एवं अन्य जमा खाते
    ग्रामीण/अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर
    रु. 175/- प्रत्येक बार.   
    (ग्राहक की मृत्यु होने पर संयुक्त खाते से नाम हटाने के लिए कोई प्रभार नहीं).

    7

    नामांकन

    पहली बार नामांकन के लिए लागू नहीं.  
    नामांकन में संशोधन/ परिवर्तन - रु. 100/- प्रत्‍येक बार.

     

    8

    स्थाई अनुदेशों के लिए प्रभार

    बैंक के अंतर्गत कोई प्रभार नहीं. 
    शाखा के बाहर क्रेडिट के मामले में चाहे शाखा उसी शहर में अथवा अन्य शहर में हो, अर्थात अन्य शाखाओं/ कार्यालयों जैसे एलआईसी आदि
    वास्तविक पोस्टेज प्रभार सहित प्रत्येक संव्यवहार के साथ लागू प्रेषण प्रभार रु.50/- होगा.

     

    9

    खाते में अपर्याप्त राशि होने के कारण स्थायी अनुदेशों का पालन नहीं करने के लिए प्रभार

    रु. 100/- प्रत्येक बार.

     

    10

    भुगतान रोक अनुदेश के लिए प्रभार (प्रति लिखत)

    महानगरीय-शहरी

    बचत खाता

    रु. 100/- प्रति लिखत.

     

    ग्रामीण/अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर

    बचत खाता

    रु. 75/- प्रति लिखत.

     

    सीए/ सीसी/ ओडी
    सभी शाखाएं

    रु. 200/- प्रति लिखत

     

     

    पूर्ण कोरा चेक बुक गुम जाने के मामले में

    सीए / सीसी / ओडी – सभी शाखाएं पूर्ण कोरा चेक बुक गुम जाने के मामले में अधिकतम उच्चतम सीमा निम्नानुसार है :

    सीए /   सीसी / ओडी

    रु. 1000/-

    महानगरीय-शहरी  (बचत बैंक)

    बचत बैंक

    रु. 500/-

    ग्रामीण/अर्द्ध शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर



    बचत बैंक

    रु. 400/-

    11

    बिना भुगतान चेक की वापसी –(आवक) समाशोधन/ अंतरण

    अदत्त चेकों की वापसी हेतु प्रभार (जावक)/समाशोधन/अंतरण

    सीए / सीसी / ओडी – सभी शाखाएं

    रु. 1 लाख तक 

    रु. 150/-

    रु.1 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ से कम

    रु. 250/-

    रु. 1 करोड़ एवं उससे अधिक  

    रु. 500/-

    तकनीकी कारण से चेक वापस होना - ग्राहक की कोई गलती न होने पर - कोई प्रभार नहीं.

    महानगरीय-शहरी  (बचत बैंक)


    1 लाख तक 

    रु. 125/-

    रु.1 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ से कम

    रु. 250/-

    रु. 1 करोड़ एवं उससे अधिक  

    रु. 500/-

    तकनीकी कारण से चेक वापस होना - ग्राहक की कोई गलती न होने पर - कोई प्रभार नहीं

    ग्रामीण / अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर

    1 लाख तक 

    रु. 100/-

    रु.1 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ से कम

    रु. 225/-

    रु. 1 करोड़ से अधिक  

    रु. 450/-

    तकनीकी कारण से चेक वापस होना - ग्राहक की कोई गलती न होने पर - कोई प्रभार नहीं.

    सीए / सीसी / ओडी – सभी शाखाएं (वित्तीय कारणों से)

    रु. 1 लाख तक 

    रु.250/-

    रु.1 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ से कम

    रु.500/-

    रु. 1 करोड़ एवं उससे अधिक  

    रु.750/-

    यदि बैंक निधि रहित हो जाता है तो एमसीएलआर (एक वर्ष) + एसपी +   6.25% की दर से अतिरिक्‍त वास्तविक ब्याज मैनुअली लिया जाए.
    अन्य कारणों के लिए – रु. 250/-  
    तकनीकी कारणों के लिए – ग्राहक की कोई गलती नहीं है - कोई प्रभार नहीं

    महानगरीय-शहरी  (बचत बैंक) (वित्तीय कारणों से)

    रु. 1 लाख तक 

    रु.225/-

    रु.1 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ से कम

    रु.475/-

    रु. 1 करोड़ से अधिक  

    रु.725/-

    यदि बैंक निधि रहित हो जाता है तो एमसीएलआर (एक वर्ष) + एसपी +  6.25% की दर से अतिरिक्‍त वास्तविक ब्याज मैनुअली लिया जाए.
    अन्य कारणों के लिए – रु. 225/-  
    तकनीकी कारणों के लिए – ग्राहक की कोई गलती नहीं है - कोई प्रभार नहीं

    ग्रामीण/अर्द्ध शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर (वित्तीय कारणों से)
    बचत बैंक

    रु. 1 लाख तक 

    रु. 200/-

    रु.1 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ से कम

    रु. 450/-

    रु. 1 करोड़ एवं उससे अधिक  

    रु. 700/-

    यदि बैंक निधि रहित हो जाता है तो एमसीएलआर (एक वर्ष) + एसपी + 6.25% की दर से अतिरिक्‍त वास्तविक ब्याज मैनुअली लिया जाए.
    अन्य कारणों के लिए – रु. 200/-  
    तकनीकी कारणों के लिए – ग्राहक की कोई गलती नहीं है - कोई प्रभार नहीं.

    ईसीएस के माध्‍यम से प्राप्‍त और गैर रेस्‍पांडेड प्रविष्टियों के लिए प्रभार – चेक वापसी प्रभारों के अनुसार

       

    12

    निष्क्रिय खातों के लिए प्रासंगिक प्रभार

    निष्क्रिय बचत बैंक खाते- सभी शाखाएं
    निर्धारित न्यूनतम शेष राशि रखने वाला खाता - शून्य
    जहां निर्धारित न्यूनतम शेष राशि नहीं रखी जाती है उन निष्क्रिय बचत खातों पर कोई दंडस्वरूप प्रभार नहीं लगाया जाना है. - आरबीआई द्वारा निर्धारित

       

    निष्क्रिय चालू खाते के लिए - सभी शाखाएं
    निष्क्रिय चालू खाते के लिए शून्य प्रभार
    शाखा ने अनुवर्ती कार्रवाई के माध्‍यम से निष्क्रिय खातों को सक्रिय बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए

       

    13

    ग्राहक के अनुरोध पर जमाराशि प्रमाणपत्र जारी करने के लिए प्रभार

    सीए / सीसी / ओडी (सभी शाखाएं) रु. 150/- प्रति प्रमाणपत्र

    महानगरीय - शहरी  (बचत बैंक) रु.  125/- प्रति प्रमाणपत्र

    ग्रामीण / अर्द्ध शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर (बचत बैंक) - रु. 100/- प्रति प्रमाणपत्र

    14

    ग्राहक के अनुरोध पर ब्याज प्रमाणपत्र जारी करने के लिए प्रभार

    सीए / सीसी / ओडी (सभी शाखाएं) दूसरे / अतिरिक्त प्रमाणपत्र के लिए रु. 100 प्रत्येक कॉपी

    महानगरीय-शहरी  (बचत बैंक) दूसरे/अतिरिक्त प्रमाणपत्र के लिए रु. 75 प्रत्येक कॉपी

    ग्रामीण/अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर (बचत बैंक) दूसरे/अतिरिक्त प्रमाणपत्र के लिए रु. 50 प्रत्येक कॉपी

    15

    एक वर्ष के अंदर खातों को बंद करना –

    बचत बैंक खाता – महानगरीय-शहरी  कोई प्रभार नहीं

    ·        यदि ग्राहक के द्वारा खाते में प्रथम जमा करने के 14 दिनों के भीतर खाता बंद कर दिया जाता है.

    ·        यदि खाताधारक की मृत्यु के कारण खाता बंद कर दिया जाता है.

    यदि खाता 14 दिनों की अवधि के बाद परंतु ग्राहक के प्रथम संव्यवहार के 1 वर्ष के भीतर बंद कर दिया जाता है तो रु. 300/- . (लघु बचत बैंक और बेसिक बचत बैंक खातों को छोड़कर)

    बचत बैंक खाता – ग्रामीण / अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर

    ·        कोई प्रभार नहीं 
    यदि ग्राहक के द्वारा खाते में प्रथम जमा करने के 14 दिनों के भीतर खाता बंद कर दिया जाता है.

    ·        यदि खाताधारक की मृत्यु के कारण खाता बंद कर दिया जाता है.

    यदि खाता 14 दिनों की अवधि के बाद परंतु ग्राहक के प्रथम संव्यवहार के 1 वर्ष के भीतर बंद कर दिया जाता है तो रु. 275/- . (लघु बचत बैंक और बेसिक बचत बैंक खातों को छोड़कर)

     

    चालू खाता – सभी शाखाएं
    कोई प्रभार नहीं

    ·        यदि ग्राहक के द्वारा खाते में प्रथम जमा करने के 14 दिनों के भीतर खाता बंद कर दिया जाता है.

    ·        यदि खाताधारक की मृत्यु के कारण खाता बंद कर दिया जाता है.

    ·        यदि खाता 14 दिनों की अवधि के बाद परंतु ग्राहक के प्रथम संव्यवहार के 1 वर्ष के भीतर बंद कर दिया जाता है : रु. 800/-

       

    गैर वैयक्तिक आरडी / वायएसजेवाय खाता  सभी शाखाएं रु.150/-  
    खाताधारक की मृत्यु के कारण खाते के बंद होने पर – कोई  प्रभार नहीं

    वैयक्तिक आरडी / वायएसजेवाय खाता  महानगरीय / शहरी रु.100/-  
    खाताधारक की मृत्यु के कारण खाते के बंद होने पर – कोई  प्रभार नहीं

    वैयक्तिक आरडी / वायएसजेवाय खाता  ग्रामीण / अर्द्ध शहरी शाखाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं किसी शाखा में पेंशनर रु.80/-  
    खाताधारक की मृत्यु के कारण खाते के बंद होने पर – कोई  प्रभार नहीं

             

    16

    शोधक्षमता प्रमाणपत्र जारी करना

    वाणिज्यिक

    रु. 500 प्रति लाख

    न्यूनतम रु. 1500/- अधि. रु. 25000/-

    चालू / सीसी / ओडी – सभी शखाएं
    नोट: विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उद्देश्य हेतु विजा प्राप्त करने हेतु क्षमता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए –उपरोक्त प्रभारों का केवल 50% और अधिकतम रु. 2500

    गैर वाणिज्यिक

    रु. 300 प्रति लाख

    न्यून. रु.1000/-
    अधि. रु. 15000/-

    बचत बैंक

     

    सरकारी निविदा में प्रतिभागी होने के लिए कांट्रैक्टर ग्राहक के पक्ष में बैंकर्स प्रमाणपत्र जारी करने हेतु प्रभार

    रु.1000/- प्रति प्रमाणपत्र

       

    17

    निषेधात्‍मक परिचालन के साथ खाते खोलना

    चालू, नकदी ऋण, ओवर ड्राफ्ट एकबारगी अनुदेश को स्वीकार करते समय या संशोधन के समय

    रू. 500/-

    बचत बैंक खाता

    रू. 100/-

       

    18

    निम्नलिखत के माध्यम से परिचालन की अनुमति देना.

    क) पॉवर ऑफ अटॉर्नी

     ख) अधिदेश

    अनुदेशों को स्वीकार/ संशोधन करते समय एकबारगी प्रभार.

    बचत बैंक खाता  रु.500/-चालू, नकदी ऋण, ऑवर ड्राफ्ट खाता रु.1000/-

    बचत बैंक खाता  रु.500/ चालू, नकदी ऋण, ऑवर ड्राफ्ट खाता रु.1000/-

    बचत बैंक खाता  रु.500/-चालू, नकदी ऋण, ऑवर ड्राफ्ट खाता रु.1000/-

    बचत बैंक खाता  रु.500/-चालू, नकदी ऋण, ऑवर ड्राफ्ट खाता रु.1000/-

       

    19

    खाते के पुनर्गठन सहित प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता में परिवर्तन

    चालू, नकदी ऋण, ओवरड्राफ्ट खाता रु. 250/- प्रत्येक परिवर्तन हेतु

       

    20

    वास्तविक चेक/डीडी की प्रति (बैंक द्वारा भुगतान किया गया)

    6 माह तक के पुराने रिकॉर्ड हेतु रु. 100/- अन्य - रु. 250/- 
    कोई संशोधन नहीं

       

    21

    आरडी खाते की किस्त विलंब से जमा करने पर  

    सभी अवधियों के लिए प्रति रू. 100./- के लिए रू. 1.0 की समान दर. यदि किस्त आगामी महीने में जमा की गई है तो कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी.


     
  • संग्रहण

    क्र.सं.

    बैंकिंग सेवा का क्षेत्र

    संशोधित जीएसटी रहित सेवा प्रभार, दिनांक 01.07.2020 से लागू

    1

    बाहरी चेकों का संग्रहण (भौतिक रूप से चेक भेज कर)
    हमारे बैंक की शाखाओं के माध्यम से

    प्रभार भारतीय रिज़र्व बैंक के आदेशानुसार हैं – सभी शाखाओं में
    भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिए गए आदेशानुसार दिनांक 30.03.2012 से लागू प्रभार

    रु. 5,000/-तक

    रु. 25/-

    रु. 5,000/- से अधिक और रु. 10,000/- तक

    रु. 50/-

    रु. 10,000/- से अधिक और रु. 1/- लाख तक

    रु. 100/-

    रु. 1 से रु. 5 लाख

    रु. 200/-

    रु. 5 लाख से रु. 10 लाख

    रु. 225/-

    रु. 10 लाख से अधिक

    रु. 250/-

    उपरोक्त प्रभार में फुटकर व्यय अर्थात पोस्टेज / कुरियर शामिल नहीं है.
    नोट: उपयुक्त मामलों में शाखा प्रबंधक को हमारे प्रभारों की समय सीमा के अधीन 50% तक तदर्थ आधार पर प्रभारित करने का विवेकाधिकार है.

    ख) सीधे अन्य बैंकों के माध्यम से अर्थात जहां हमारी शाखा नहीं हैं उस केंद्र पर आहरित लिखत.

    उपरोक्त प्रभार को वसूलीकर्ता बैंक और भुगतानकर्ता बैंक के मध्य 50:50 आधार पर बांटा जाना है और आगम  को आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से उस अन्य बैंक को प्रेषित किया जाना चाहिए.

    2

    अन्य बैंक के लिए हमारी शाखा के माध्यम से संग्रह किए गए चेक

    बाहरी चेकों को तत्काल क्रेडिट करने के लिए हमारा सामान्य संग्रहण प्रभार पूरी तरह वसूल किया जाना चाहिए

    बाहरी चेक वापसी प्रभार

    संग्रहण प्रभार का 50%

    अन्य बैंकों की जमाओं/ रसीदों का परिपक्वता पर संग्रहण

    यदि आगम को सावधि जमाओं में निवेश किया जाता है तो कोई प्रभार नहीं. अन्यथा - रु. 50/-

    3.

    बिलों का संग्रहण (बेजमानती/ दस्तावेजी/मांग पर देय/ मीयादी) आईबीसी को लागू

    बिल की राशि::

    रु.1,00,000/- तक

    रु. 12- प्रति रु.1000/- या
    उसका भाग, न्यूनतम रु.100/- के अधीन.

    रु. 1 लाख से अधिक और रु. 10/- लाख तक

    रु. 11/- प्रति रु. 1000/- या उसका भाग, न्यूनतम रु. 1200/- के अधीन

    रु. 10/- लाख से अधिक

    रु.10/- प्रति रु.1000/- न्यूनतम रु. 10,000/- और अधिकतम रु.12,000

    नोट: पोस्टेज / कूरियर वास्तविक आधार पर रु. 5/- के उच्च गुणक में वसूल किया जाना है.

    ख) ओबीसी पर लागू

    राशि के लिए बिल

    रु.1,00,000/- तक

    रु. 10/- प्रति रु.1000/- या
    उसका भाग, न्यूनतम रु.100/- के अधीन.

    रु. 1 लाख से अधिक और रु. 10/- लाख तक

    रु. 9/- प्रति रु. 1000/- या उसका भाग, न्यूनतम रु. 1000/- के अधीन.

    रु. 10/- लाख से अधिक

    रु.8/- प्रति रु.1000/- न्यूनतम रु. 9,000/- और अधिकतम
    रु.15,000/-

    नोट: पोस्टेज/कूरियर वास्तविक आधार पर रु. 5/- के उच्च गुणक में वसूल किया जाना है.

    4

    बिना भुगतान के लौटाए गए बिल के लिए हेंडलिंग प्रभार
    स्थानीय
    बाहरी

    रु. 100/- प्रति लिखत
    संग्रहण प्रभार का 50% न्यूनतम रु. 200/- के अधीन.
    नोट: पोस्टेज/कूरियर वास्तविक आधार पर रु. 5/- के उच्च गुणक में वसूल किया जाना है.

    5

    मीयादी बिलों के प्रस्तुतिकरण के लिए प्रभार

    रु. 100/- प्रति बिल (बीपी / बीडी के मामले में भी - जहां अनुदेशों में बदलाव है.

    6

    ओबीसी / आईबीसी के संबंध में वास्तविक अनुदेशों में उदाहरण स्‍वरुप बदलाव
    नि:शुल्क भुगतान देना
    फॉर्म 'c' इत्यादि में छूट देना
    रिबेट की अनुमति देना
    भुगतान के लिए मीयाद बढ़ाना

    रु. 100/- प्रति अनुरोध

  • धन प्रेषण

    मद सं

    बैंकिंग सेवा का क्षेत्र

    सिस्‍टम / मैल्‍युअल

    संशोधित सेवा प्रभार (जीएसटी रहित) दिनांक 01.07.2020 से लागू

    1.

    डीडी / बीसी जारी करना

    सिस्‍टम

    व्‍यक्तिगत – रु 1 लाख तक,

    अर्द्धशहरी / ग्रामीण किसी शाखा में वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महानगरीय-शहरी

     

    व्‍यक्तिगत – रु 1 लाख तक महानगरीस – शहरी

    रु 5000/- तक

    रु 40/-

    रु. 5000/- से अधिक और रु. 25000/-

    रु 60/-

    रु 25001 से रु 1 लाख

    रु. 3/- प्रति हजार या उसके भाग में न्यूनतम रु 40/- अधिकतम रु 300/-

    रु 1 लाख से अधिक

    रु 4/- प्रति हजार या उसके भाग में. न्‍यूनतम रु. 400/- तथा अधिकतम रु. 15000/-

    रु 5000/- तक

    रु 30/-

    रु. 5000/- से अधिक और 25000/-

    रु 50/-

    रु 25001 से रु 1 लाख

    रु. 2.50/- प्रति हजार या उसके भाग में न्यूनतम रु 30/- अधिकतम रु 250/-

    रु 1 लाख से अधिक

    रु 3.50/- प्रति हजार या उसके भाग में. न्‍यूनतम रु. 350/- तथा अधिकतम रु. 15000/-

    गैर व्‍यक्तिगत – रु 1 लाख तक  (सभी शाखाएं)

    रु 5000/- तक

    रु 50/-

    रु. 5000/- से अधिक और 25000/-

    रु 75/-

    रु 25001 से रु 1 लाख

    रु. 4/- प्रति हजार या उसके भाग में न्यूनतम रु 50/- अधिकतम रु 400/-

    रु 1 लाख से अधिक

    रु. 5/- प्रति हजार या उसके भाग में न्यूनतम रु 500/- अधिकतम रु 15000/-

    2.

    डीडी/ बैंकर्स चेक रद्द करना तथा/या

    गुम हुए डीडी/ बैंकर्स चेक के स्थान पर नया जारी करना

     

    सिस्‍टम


    डीडी गुम होना  - मैन्‍युअल - GSTTM  मेन्‍यू के  माध्‍यम से

    वैयक्तिक

    रु 500/- तक

    नि:शुल्क

    रु 500/- से अधिक

    रु 75/- प्रति लिखत

    लिखत के गुम होने के मामले में

    रु 500/- तक

    रु 20/-

    रु 500/- से अधिक

    रु 175/- प्रति लिखत

         

     

    गैर व्‍यक्तिगत


    रु 500/- तक

    रु.20/-

    रु 500/- से अधिक

    रु 100/- प्रति लिखत

     

    लिखत के गुम होने के मामले में

    रु 500/- तक

    रु 30/-

    रु 500/- से अधिक

    रु 200/- प्रति लिखत

    3.

    नकदी के एवज में किसी भी विप्रेशन के लिए

    मैन्‍युअल

    सामान्य दर से 50% अधिक प्रभार

    4.

    आरटीजीएस (चेक के माध्यम से) द्वारा निधि का प्रेषण

    भारतीय रिजर्व बैंक के परिपत्र क्रमांक आरबीआई/2011-12/166-डीपीएसएस (सीओ) आरटीजीएस नं. 388/04/04/.002/2011-12 दिनांक 05.09.2011 के अनुरूप A) सभी आरटीजीएस संव्यवहार पर

    सिस्‍टम

    भारतीय रिजर्व बैंक की दिशानिर्देशों के अनुसार



    क) सभी आरटीजीएस लेनदेनों पर (आवक)---- शून्‍य

    ख) जावक प्रभार

    लेनदेन

    रु. 2 लाख से रु. 5 लाख तक

    रु 5 लाख से अधिक

     

    रु 24.50

    रु 49.50

    5.

    अन्य बैंक को मीयादी जमा का भुगतान

    मैन्‍युअल

    लागू धन प्रेषण शुल्‍क के साथ आउट ऑफ पॉकेट खर्च

     

    स्‍पष्‍टीकरण :

     

    धन प्रे‍षण शुल्क के संबंध में रियायतें / छूट देने का विवेकाधिकार निम्नानुसार हैं:

    क) उधारकर्ता के खातों के मामले में छूट / प्रभार में कमी का निर्णय अग्रिम खाते (क्षेत्रीय प्रबंधक से कम नहीं) के स्वीकृति प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा. अतः इस प्रकार शाखा की विवेकाधीन उधार शक्तियों के अंतर्गत स्वीकृत / समीक्षा के गई अग्रिमों पर छूट / कमी से  क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराना आवश्यक है. जहां कहीं भी अग्रिम खाते में प्रेषण शुल्क में छूट/रियायत मांगी जाती है, क्रेडिट प्रस्ताव में उसी के बारे में उचित स्‍पष्‍टीकरण, खाते में कुल प्रतिफल और शाखा को होने वाले लाभ का उल्लेख होना चाहिए. इसे स्पष्ट करने के लिए, हम यह सूचित करते हैं कि विवेकाधिकार के अंतर्गत शाखा प्रमुख की मंजूरी / समीक्षा या उससे परे क्रेडिट प्रस्तावों के लिए और पार्टी को प्रेषण शुल्क में छूट / रियायत देने की सिफारिश शामिल है, तो इसे संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रस्तुत करना होगा और  इसके पश्चात ही ऐसी रियायत / छूट दी जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक की स्वीकृति संबंधी  विवेकाधिकार के अलावा क्रेडिट सीमा के लिए उधार खातों में प्रेषण शुल्क में ऐसी रियायत / छूट पर संबंधित स्वीकृति प्राधिकारी अर्थात अंचल प्रमुख / जेडओसीसी / जीएम (क्रेडिट) / ईडी / सीएमडी / बोर्ड जो भी मामला हो, द्वारा विचार किया जाएगा.


    ख) बी) उधार खातों के अलावा अन्य खातों के मामले में, खाते के मूल्य को ध्यान में रखते हुए प्रभारों में निम्न अनुसार रियायत / छूट दी जा सकती है.

    1. शाखा द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक को मामला दर मामला आधार पर अपनी सिफारिशों के साथ उचित विचार के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहिए जो की छमाही समीक्षा के अधीन है.

     2. एक से अधिक क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों के लिए, लेकिन एक ही अंचल के अंतर्गत सेवा शुल्क में कमी /छूट देने की शक्तियां क्षेत्रीय प्रबंधक के पास निहित होती हैं

     

    एक से अधिक अंचलों को कवर करने वाले प्रस्तावों के लिए सेवा शुल्क को कम करने / छूट देने के अधिकार संबंधित कार्य प्रमुख के पास निहित हैं. चालू खाता और बचत खाते के लिए महाप्रबंधक, जमा-संसाधन(खुदरा देयताएं बचत और सावधि जमा) .

    कोई परिवर्तन नहीं.

  • विविध सेवाएं

    मद सं.

    बैंकिंग सेवाओं का क्षेत्र

    संशोधित सेवा प्रभार, (जीएसटी रहित), दिनांक 01.07.2020 से लागू

    1

    सुरक्षित अभिरक्षा प्रभार

    मुहरबंद लिफाफे : रु. 350/- प्रति लिफाफा प्रति वर्ष या इसका भाग. (4”x12,- मोटाx1/2”)
    उपर्युक्‍त से अधिक आकार के लिए, मुहरबंद बक्‍से के लिए प्रभार लागू होंगे.
    मुहरबंद बक्‍से – रु 3000/- प्रति बक्‍सा प्रति वर्ष (आकार 200 क्‍युबिक इंच)
    बैंक की अपनी जमा रसीद : कोई प्रभार नहीं

    2

    स्क्रिप प्रबंधन के लिए सेवा प्रभार

    क्षेत्रीय प्रबंधक के विवेकाधिकार के अनुसार

    3

    ग्राहक के हस्ताक्षर का सत्यापन

    गैर वैयक्तिक / संयुक्त खाते
    रु.150/- प्रति लिखत / प्रति बार
    व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, किसी शाखा में पेंशनर  रु.100/-

    4

    पुराने रिकॉर्डों से संबंधित पूछताछ

    3 माह से अधिक 12 माह तक पुराना

    रु. 100/- प्रति मद

    12 माह से अधिक 3 वर्ष तक पुराना

    रु. 300/- प्रति मद

    3 वर्ष से अधिक 7 वर्षों तक

    रु. 500/- प्रति मद

    7 वर्ष से अधिक

    रु. 1000/- प्रति मद

    5

    फोटो अनुप्रमाणन

    रु. 150/- प्रति फोटो / प्रति बार 

    6

    नकदी जमा के लिए नकदी प्रबंधन प्रभार (आधार शाखा और स्‍थानीय गैर-आधार शाखाओं पर लागू)

    सीए / ओडी / सीसी / अन्य खातों के लिए : (आधार और स्‍थानीय गैर आधार शाखा)

    रु. 50000/- तक नकद जमा अथवा 10 पैकट तक अर्थात, किसी भी मूल्यवर्ग के नोटों के 1000 नग एक साथ हो, जो भी अधिक हो- प्रभार निम्‍नानुसार लागू होंगे - 10 पैकेट से अधिक - अर्थात नोटों के 1000 नगों पर प्रति पैकेट या उसके भाग पर रु. 10/- की दर से प्रभार लिया जाएगा.  (न्यून. रु. 10/-, अधि. रु. 10000/-, )
    (प्रति दिन प्रति संव्‍यवहार)

    महानगरीय शहरी **

    नकद जमा  – माह में 5 संव्‍यवहार (वैकल्पिक चैनल संव्यवहार को छोड़कर) के बाद प्रभार्य - रु. 50/- प्रति संव्यवहार

     बचत बैंक खाता /अर्द्ध शहरी शाखा, पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक (बीएसबीडी/वित्तीय समावेशन खातों को छोड़कर) किसी शाखा में **

    नकद जमा  – माह में 5 संव्‍यवहार (वैकल्पिक चैनल संव्यवहार को छोड़कर) के बाद प्रभार्य - रु. 40/- प्रति संव्यवहार

    (किसी भी एक दिन के दौरान बैंक में कुल नकद रु. 50000/ - या उससे अधिक जमा के मामले में, ग्राहक को अपने पैन को उल्लेख करना होगा या फॉर्म 60 प्रस्तुत करना होगा)


    ** बीएसबीडी और एफआई खातों पर कोई सेवा प्रभार नहीं है

  • लॉकर सेवा प्रभार

    संशोधित सेवा प्रभार(जीएसटी रहित)  दिनांक 20.06.2019 से लागू

    लॉकर का प्रकार

    महानगरीय/शहरी

    अर्द्ध शहरी /ग्रामीण

    A

    1500

    900

    B

    2000

    1000

    D

    2800

    1500

    C

    3000

    1700

    E/H-1

    4000

    2200

    G

    7000

    5500

    F

    7000

    5500

    H

    7000

    5500

    L1

    10000

    8000

    L

    10000

    8000

    नोट  :

    1.      लॉकर को तोड़ के खोलने के मामले में, इसके लिए किए गए वास्तविक खर्च के अतिरिक्त रु. 1000/- प्रासंगिक प्रभार के रूप में वसूल किया जाना है.

    2.      लॉकर-किराये के विलम्ब से भुगतान के लिए निम्नानुसार दंड वसूल किया जाए :

    जहां वार्षिक लॉकर किराया रु. 3000/- तक है
    - पहले 3 माह के लिए रु. 200/- एवं उसके बाद रु. 50/- प्रति माह.

    जहां वार्षिक लॉकर किराया रु. 3000/- से अधिक है
    - पहले 3 माह के लिए रु. 500/- एवं उसके बाद रु. 100/- प्रति माह.

    जब 3 वर्ष के लिए किराए का अग्रिम भुगतान किया गया हो तो सामान्य जनता को 10% छूट की अनुमति दी जा सकती है.
    हालांकि प्रीमियम चालू खाता एवं प्रीमियम चालू खाता प्रीविलेज ग्राहकों के मामलें में यदि किराए का अग्रिम भुगतान तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि के लिए किया गया है तो लॉकर किराए में 20% की छूट.
    एक वर्ष में 12 बार से अधिक बार लॉकर परिचालन हेतु प्रभार- रु. 100/- प्रति बार. (आम जनता के लिए)
    अग्रिम किराया अधिकतम तीन वर्षों के लिए ही स्वीकार किया जा सकता है.

  • अंतर-सोल-प्रभार

    मद सं.

    बैंकिंग सेवा का क्षेत्र

    सेवा प्रभार (जीएसटी रहित) दिनांक 01.07.2020 से लागू

    1 CASH DEPOSIT (Outstation Branches)

    CASH DEPOSIT:

    Metro-Urban-Savings Account (excluding BSBD/ FI Accounts) - Cash handling charge as applicable to base branch i.e. charges will be levied above – 5 – per transaction per month (excluding Alternate Channel transactions) at any branch – Rs. 50/- per transaction

    Rural /Semi Urban branches, Senior citizen and Pensioner at any branch -Savings Account (excluding BSBD/ FI Accounts) - Cash handling charge as applicable to base branch i.e. charges will be levied above – 5 – per transaction per month (excluding Alternate Channel transactions) at any branch -Rs. 40/- per transaction.

    CA/CC/OD/others : Chargeable in case of cash deposit in excess of Rs. 25000/- per day per account at Rs. 2.50/- per thousand or part thereof.

    2

    नकदी आहरण (आधार शाखा, स्‍थानीय गैर आधार शाखा और बाहरी शाखा)

    नकदी जमा: (आधार, स्‍थानीय गैर आधार शाखा और बाहरी शाखा)

    सीए/सीसी/ओडी :-

    प्रति माह पहले पांच लेन देन (एटीएम से आहरण को छोड़कर) के बाद रु. 150/- प्रति लेन देन प्रभार लगाया जाएगा

    बचत बैंक

    शहरी-महानगरीय शाखा **

    प्रति माह पहले पांच लेन देन (एटीएम से आहरण को छोड़कर) के बाद रु. 125/- प्रति लेन देन प्रभार लगाया जाएगा.

    बचत खाता- ग्रामीण /अर्द्ध शहरी शाखा एवं वरिष्ठ नागरिक , किसी शाखा में पेंशनर **

    प्रति माह पहले पांच लेन देन (एटीएम से आहरण को छोड़कर) के बाद रु. 100/- प्रति लेन देन प्रभार लगाया जाएगा.

    तथापि, बाहरी शाखा में केवल खाताधारक को अधिकतम रु. 50,000/- प्रति दिन आहरण की अनुमति दी जाएगी.

    ** बीएसबीडी और एफआई खातों के लिए नकद जमा के लिए कोई सेवा शुल्क नहीं है.

    नोट : 
    1. तृतीय पक्ष (थर्ड पार्टी) को किया जाने वाला अंतर सोल नकदी भुगतान पूर्णतः बंद कर दिया गया है.
    2. आहरणकर्ता द्वारा स्वयं के चेक से गैर आधार सीबीएस शाखाओं से (बचत खाते से बिना चेकबुक सुविधा के रु.25000/- तक का आहरण) से प्रति दिन प्रति लेनदेन की सीमा रु. 50000/- निर्धारित कर दी गई है चाहे खाते का प्रकार कोई भी हो. आहरण पर्ची के साथ पासबुक होना चाहिए.

    नोट : 
    1. तृतीय पक्ष (थर्ड पार्टी) को किया जाने वाला अंतर सोल नकदी भुगतान पूर्णतः बंद कर दिया गया है.
    2. आहरणकर्ता द्वारा स्वयं के चेक से गैर आधार सीबीएस शाखाओं से (बचत खाते से बिना चेकबुक सुविधा के रु.25000/- तक का आहरण) से प्रति दिन प्रति लेनदेन की सीमा रु. 50000/- निर्धारित कर दी गई है चाहे खाते का प्रकार कोई भी हो. आहरण पर्ची के साथ पासबुक होना चाहिए.

  • सामान्‍य
    मद सं. बैंकिंग सेवा का क्षेत्र संशोधित सेवा प्रभार (जीएसटी रहित) दिनांक 20.06.2019 से लागू
    1 (उपरोक्त सभी सेवाओं/ गतिविधियों पर लागू) पोस्‍टल एवं टेलीकम्‍युनिकेशन टैरिफ क) साधारण डाक – वास्‍तविक, न्‍यूनतम रु. 15/-.
    ख) पंजीकृत / स्‍पीड पोस्‍ट / कूरियर – वास्‍तविक, न्‍यूनतम रु. 75/-.
    ग) फैक्‍स – वास्‍तविक, न्‍यूनतम रु. 60/-.
    कुरियर प्रभार रु. 75- प्रति लिखत (इंस्‍टूमेंट) प्रत्येक बार, जब तक कि अन्यथा इसके विपरीत उल्लेख नहीं किया जाता है.
    2 बैंक के गैर-ग्राहकों के लिए उच्‍च सेवा प्रभार. बैंक के गैर – ग्राहकों को सभी बैंकिंग सेवाओं के लिए, सेवा प्रभार के न्‍यूनतम दरों से 50% प्रतिशत अधिक, अक्रॉस द बोर्ड + कर
    3 न्‍यूनतम दरों की व्‍याख्‍या न्‍यूनतम दरों का अर्थ है इस परिपत्र के अनुसार हमारे बैंक द्वारा निर्धारित सेवा प्रभारों की दरें.
  • विदेशी मुद्रा संबंधित प्रभार -लार्ज कॉर्पोरेट /सी एवं आईसी
    निर्यात
    क्र.सं. सेवा मौजूदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    1.

    खरीदे / भुनाये / बेचान किये गये बिल

    a. विदेशी मुद्रा निर्यात बिल

    • यूएसडी 25000.00 से कम के बिल राशि के लिए – रु. 1000.00
    • यूएसडी 25000.00 की सम राशि और अधिक के बिल राशि के लिए – रु 1500.00
    • (एकल निर्यात बिल के अंतर्गत यदि एक से अधिक बिल प्रस्‍तुत किए गए हैं तो रु. 100.00 प्रति लदान बिल अतिरिक्‍त प्रभार लगाया जाएगा.)
    कोई परिवर्तन नहीं
    b. रुपया निर्यात बिल
    • यूएसडी 25000.00 से कम की बिल राशि के लिए - रु. 1000.00
    • यूएसडी 25000.00 की सम राशि और अधिक की बिल राशि के लिए – रु 1500.00
    • (एकल निर्यात बिल के अंतर्गत यदि एक से अधिक बिल प्रस्‍तुत किए गए हैं तो रु. 100.00 प्रति लदान बिल अतिरिक्‍त प्रभार लगाया जाएगा.)
    कोई परिवर्तन नहीं
    2. एलसी के दूसरे बैंक पर सीमित होने या उस बैंक द्वारा एलसी की पुष्टि होने पर निर्यात दस्तावेजों को अन्य बैंक को भेजना
    • रु. 1000.00 प्रति बिल
    • एकल निर्यात बिल के अंतर्गत यदि एक से अधिक बिल प्रस्‍तुत किए गए हैं तो रु. 100.00 प्रति लदान बिल अतिरिक्‍त प्रभार लगाया जाएगा
    कोई परिवर्तन नहीं
    3. क्या बैंक द्वारा साखपत्र के अंतर्गत प्रतिपूर्ति का दावा भारत के अन्य किसी प्राधिकृत डीलर के साथ किया गया है. रु.500 प्रति दावा कोई परिवर्तन नहीं
    4. वसूली के लिए भेजा गया प्रत्‍येक निर्यात बिल के लिए
    • यूएसडी 5000.00 तक की बिल राशि के लिए – रु 250.00
    • यूएसडी 5001.00 की समतुल्य राशि से यूएसडी 25000 तक की बिल राशि के लिए – रु. 750.00
    • यूएसडी 25000.00 की समतुल्य राशि तक की बिल राशि के लिए - 0.0625% जिसकी अधिकतम सीमा रु. 2000/- है.
    • एकल निर्यात बिल के अंतर्गत एक से अधिक बिल प्रस्‍तुत किए जाने पर रु. 100.00 प्रति लदान बिल अतिरिक्‍त प्रभार लिया जाएगा.
    कोई परिवर्तन नहीं
    5. निर्यात लेनदेन के लिए व्यापारी कारोबार लेनदेन
    (निर्यात बिल के लिए लागू शुल्क के अलावा अर्थात संग्रहण शुल्क, अतिदेय शुल्क, आदि)
    रु.500 प्रति निर्यात बिल रु. 3000 प्रति निर्यात बिल
    6.
    • यदि निर्यात दस्तावेजों के सभी दस्‍तावेज निर्यातक द्वारा एक्सचेंज कंट्रोल औपचारिकताओं का अनुपालन करने के बाद सीधे विदेशी खरीदार को भेजे गए हैं
    • निर्यातक द्वारा संग्रहण के लिए भेजे गए प्रत्येक निर्यात बिल के लिए जिसके लिए अग्रिम भुगतान प्राप्त हो चुका है.
    • यूएसडी 5000.00 तक की समतुल्य बिल राशि के लिए – रु 250.00
    • यूएसडी 5001.00 की समतुल्य राशि से 25000 तक की बिल राशि के लिए – रु. 500.00
    • यूएसडी 25000.00 की समतुल्य राशि से अधिक की बिल राशि के लिए – रु. 1200.00
    • एकल निर्यात बिल के अंतर्गत क से अधिक बिल प्रस्‍तुत किजाने पर रु. 100.00 प्रति लदान बिल अतिरिक्‍त प्रभार लिया जाएगा.
    कोई परिवर्तन नहीं
    7. वसूली के लिए भेजे गए प्रत्येक बकाया निर्यात बिल हेतु, जिसके लिए प्राप्तियां नौस्ट्रो खाते में निर्धारित तारीख को या उससे पहले प्राप्त नहीं होती हैं, के मामले में तथा खरीदे गए / भुनाये गए / बेचान किये गये और उसके बाद जिसे क्रिस्टलीकरण के उपरांत वसूली मदों के रूप में माने जाने वाले प्रत्येक बकाया निर्यात बिल के मामले में नियत तिथि के बाद और वसूली की तिथि तक तिमाही आधार पर रू. 500.00 प्रति बिल. (प्रति तिमाही के समाप्ति के बाद अतिदेय प्रभार वसूल किए जाएंगे. तथापि, पहली तिमाही में और बिल वसूल होने पर तिमाही में यथानुपातिक प्रभार लिया जाएगा.) कोई परिवर्तन नहीं
    8. निर्यात के एवज में अग्रिम अंतरण रु. 200/- प्रति धनप्रेषण कोई परिवर्तन नहीं
    9. निर्यात से संबंधित अन्‍य प्रमाणपत्रों को जारी करने के लिए प्रभार रु. 100.00 प्रति प्रमाणपत्र कोई परिवर्तन नहीं
    10. अन्‍य बैंक के निर्यात बिलों को भुनाने के लिए एनओसी जारी करना रु. 1000.00 प्रति बिल कोई परिवर्तन नहीं
    11. आयात माल के एवज में निर्यात बिलों को समायोजित/प्रतितुलन करना (प्रत्‍येक लदान बिल के लिए) इन प्रभारों के अतिरिक्‍त, कोई बिल वसूली प्रभार नहीं वसूल किया जाएगा रु. 1000.00 प्रति लदान बिल कोई परिवर्तन नहीं
    12. नियत तिथि को बढ़ाने के लिए अनुमोदन (लागू सामान्‍य प्रभारों के अतिरिक्‍त)
    • शिपिंग बिल की तारीख से 270 दिनों तक देय तिथि में विस्तार – शून्‍य
    • शिपिंग बिल की तारीख से 270 दिनों से अधिक देय तिथि में विस्तार – रु. 1000/- प्रति विस्तार
    कोई परिवर्तन नहीं
    13. जीआर अधित्‍याग प्रमाणपत्र जारी करना रु. 500.00 प्रति प्रमाणपत्र कोई परिवर्तन नहीं
    14. बट्टे खाते डालने वाले निर्यात बिलों का अनुमोदन
    (अतिदेय प्रभारों के अतिरिक्‍त)
    • बैंक शुल्क के एवज में निर्यात बिलों को बट्टे खाते में डालना- शून्य
    • निर्यातक द्वारा निर्यात बिल को स्वत: बट्टे खाते में डालना - शून्य
    • अन्य – रु. 1000 प्रति शिपिंग बिल
    कोई परिवर्तन नहीं
    15. दस्‍तावेजों को देर से प्रस्‍तुत करना (लदान की तिथि से 21 दिनों के बाद)
    (वसूली और अतिदेय के लिए लागू सामान्‍य प्रभारों के अतिरिक्‍त)
    • 30 दिनों से अधिक तथा 3 माह तक के दस्तावेजों को जमा करना - रु. 100 प्रति शिपिंग बिल
    • 3 माह के बाद दस्तावेज जमा करना - रु. 500 प्रति शिपिंग बिल
    कोई परिवर्तन नहीं
    16. क्रिस्‍टलीकरण के समय खरीदे गए / भुनाए गए निर्यात बिल के लिए क्रिस्‍टलीकरण प्रभार रु. 1000.00 प्रति बिल कोई परिवर्तन नहीं
    17. हमारे बैंक के ग्राहकों के लिए साख पत्र (एलसी) की सूचना रु. 1000.00 प्रति बिल कोई परिवर्तन नहीं
    18. अन्‍य बैंक के ग्राहकों के लिए साख पत्र (एलसी) की सूचना रु. 2000.00 प्रति एलसी कोई परिवर्तन नहीं
    19. हमारे बैंक के ग्राहकों के लिए संशोधन की सूचना रु. 600.00 प्रति संशोधन कोई परिवर्तन नहीं
    20. अन्‍य बैंक के ग्राहकों के लिए संशोधन की सूचना रु. 600.00 प्रति संशोधन कोई परिवर्तन नहीं
    21. साख पत्र पुष्टि प्रभार जहां भारतीय निर्यातक के नाम पर साख पत्र (एलसी) खोला गया है
    • दर्शनी :
      1. प्रथम तिमाही के लिए 0.25%
      2. उसके बाद 0.15% प्रति माह (न्‍यूनतम रु. 1500.00)
      3. रु 5.00 करोड़ से अधिक राशि के एलसी के लिए कमीशन @ 0.50% की दर से प्रति वर्ष
        (जब भी एलसी की राशि रु. 5 करोड़ से अधिक हो, तब यह प्रभार अर्थात @ 0.50% की दर से प्रति वर्ष पूरी एलसी राशि पर लागू होंगे)
      4. प्रभारों की संगणना एलसी खोलने की तिथि से एलसी समाप्ति की तिथि तक की जाएगी
    • वैधता अवधि :
      1. 1.5% प्रति वर्ष (न्‍यूनतम रु. 2000.00)
      2. रु 5.00 करोड़ से अधिक राशि के एलसी के लिए कमीशन @ 0.40% की दर से प्रति वर्ष
      3. प्रभारों की संगणना प्रचलित अवधि अधिक एलसी खोलने की तिथि से एलसी समाप्ति की तिथि तक की जाएगी.
      4. (जब भी एलसी की राशि रु. 5 करोड़ से अधिक हो, तब यह प्रभार अर्थात @ 0.40% की दर से प्रति वर्ष पूरी एलसी राशि पर लागू होंगे.)
    दिनों की वास्तविक संख्या के आधार पर प्रति वर्ष शुल्क लगाया जाएगा.
    कोई परिवर्तन नहीं
    22. साख पत्र का अंतरण रु. 1000/- प्रत्येक अंतरण और उसके बाद संशोधन के लिए. कोई परिवर्तन नहीं

    आयात
    क्र. सं सेवा मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    23. आयात साख पत्र / परिक्रामी साख पत्र / आस्थगित भुगतान शर्तों पर वस्तुओं के आयात को कवर करने वाला साख पत्र/दुतरफा साख पत्र जारी करने और पुनःस्‍थापन प्रभार के लिए. (परिक्रामी साख पत्र के अंतर्गत पुनः स्‍थापन पर)
    • दर्शनी
      1. प्रथ‍म तिमाही के लिए 0.35%
      2. उसके बाद 0.15% प्रति माह (न्‍यूनतम रु. 1500.00)
    • खपत अवधि
      1. 1.5% प्रति वर्ष या उसके भाग के लिए
      2. रु 5.00 करोड़ से अधिक राशि के एलसी के लिए कमीशन @ 0.40% प्रति वर्ष या उसके भाग के लिए. (न्‍यूनतम रु. 2000.00)
      3. (जब भी एलसी की राशि रु. 5 करोड़ से अधिक हो, तब यह प्रभार अर्थात @ 0.40% की दर से प्रति वर्ष पूरी एलसी राशि पर लागू होंगे.)
    दिनों की वास्तविक संख्या के आधार पर प्रति वर्ष शुल्क लगाया जाएगा.
    • दर्शनी
      1. पहली तिमाही के लिए 0.35%
      2. तत्पश्चात 0.15% प्रति माह
    • वैधता अवधि
      1. बाह्य रेटिंग एलसी % कमीशन (प्रति माह)
        एएए / ए1 + और पूर्णतः सरकारी गारंटी 0.75%
        एए / ए1 1.00%
        ए / ए 2 1.25%
        बीबीबी/ए3 1.50%
        बीबी और इससे कम / ए 4 और इससे कम / अनरेटेड 2.40%
    • आयात एलसी राशि रु. 5.00 करोड़ से अधिक होने पर कमीशन @ 0.40% प्रति वर्ष या इसका कुछ अंश (मौजूदा प्रभार में परिवर्तन नहीं है)
    • (यह प्रभार अर्थात 0.40% प्रति वर्ष की दर से पूर्ण एलसी राशि पर लागू होते हैं जब भी एलसी राशि रु. 5 करोड़ से अधिक होती है). प्रति वर्ष के वास्तविक दिनों की संख्या के आधार पर लागू शुल्क.
    • नोट : दर्शनी और वैधता एलसी के लिए न्यूनतम शुल्क रु. 2000/- है.
    • नोट :
      1. प्रतिभूति के रूप में 100% नकद जमा के एवज में स्थापित आयात एल /सी के मामले में, लागू कमीशन उपरोक्त कार्ड दर का 25% होगा.
      2. एमएसएमई अनरेटेड खातों के लिए, लागू कमीशन बीबीबी खातों के अनुरूप होगा जैसा कि ऊपर बताया गया है.
      3. कैपेक्स एलसी के लिए, उचित कमीशन प्राप्‍त करने पर दीर्घकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाए. कार्यशील पूंजी एलसी के लिए, उपयुक्त कमीशन प्राप्‍त करने के लिए अल्पकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाए.
    24. प्रतिभूति के रूप में 100% नकदी जमा पर साख पत्र जारी करने के मामले में 25% of the charges as mentioned in Serial No 23
    25. साख पत्र की वैधता को बढ़ाना रु.1000/- प्रति संशोधन तथा मद सं 23, 24 के अनुसार लागू अतिरिक्‍त प्रभार कोई परिवर्तन नहीं
    26. ऋण मूल्‍य में वृद्धि के मामले में रु. .1000.00 प्रति संशोधन
    साख पत्र के मूल्‍य में वृद्धि के मामले में, साख पत्र निर्धारण के लिए अतिरिक्‍त राशि और शेष अवधि हेतु मद संख्‍या 24 के अनुसार प्रभार वसूल किया जाएगा.
    साख पत्र के लिए ऋण मूल्य में वृद्धि और वैधता को बढ़ाने दोनों ही मामले में, एक बार ही संशोधन प्रभार वसूल किया जाएगा. अन्य प्रभार मानदंडों के अनुसार वसूल किए जाएंगे.
    कोई परिवर्तन नहीं
    27. विनिमय पत्र की अवधि को बढ़ाने संबंधी संशोधन के मामले में रु.1000.00 संशोधन प्रभार, विनिमय पत्र की अवधि को बढ़ाने के संशोधन के मामले में. साख पत्र के अंतर्गत बकाया देयता पर मद संख्‍या 24 के अनुसार अतिरिक्‍त प्रभार संग्रहित किया जाएगा कोई परिवर्तन नहीं
    28. विनिमय पत्र की वैधता में वृद्धि या अवधि में विस्‍तार के अतिरिक्‍त संशोधन रु.1000.00 प्रति संशोधन कोई परिवर्तन नहीं
    29. एलसी की वैधता की समाप्ति की तारीख से 3 महीनों के भीतर अवधिगत एलसी को फिर से वैध बनाने के लिए वैधता अवधि समाप्त एलसी को फिर से वैध बनाने का विकल्प बैंक के पास है परंतु यह समाप्ति के 3 माह के भीतर होना चाहिए तथा यह साख पत्र की समाप्ति की तारीख से दोबारा जारी होने की वैधता अवधि तक के लिए मद संख्‍या 24 के अनुसार प्रभारों की वसूली के अधीन होगा कोई परिवर्तन नहीं
    30. आस्थगित आयात – आस्थगित भुगतान मानदंड, जिसमें शिपमेंट की तारीख से छह माह की अवधि के पश्चात किया जाने वाला भुगतान शामिल है जैसा कि विनिमय नियंत्रण में परिभाषित किया गया है, पर आयात वस्तुओं को कवर करने वाले साख पत्र हेतु कमीशन
    एलसी राशि प्रति तिमाही
    रु1 करोड़ तक 0.25
    >1 करोड़ से 5 करोड़ तक 0.18
    >5 करोड़ 0.10
    विशेष स्लैब के अंतर्गत आने वाली एलसी राशि के आधार पर उपर्युक्‍त उल्लिखित प्रभार वसूल किया जाएगा.
    (उदाहरणस्‍वरुप, यदि एलसी राशि रु. 4 करोड़ है, तो संपूर्ण राशि पर @ 0.18% की दर से प्रभार वसूल किया जाएगा.)
    कोई परिवर्तन नहीं
    31. आस्थगित भुगतान मानदंडों पर आयात को कवर करने वाले साख पत्र की वैधता अवधि को बढ़ाये जाने पर संशोधन के लिए एक समान कमीशन रु. 750/- , तथापि साख पत्र की वैधता 3 माह से ज्यादा बढ़ाने वाले किसी संशोधन हेतु लागू दर पर कमीशन वसूला जाएगा कोई परिवर्तन नहीं
    32. संशोधन में विस्तार जब आस्थगित भुगतान मानदंड पर आयात को कवर करने वाले साख पत्र की राशि में वृद्धि होती है तो बढ़ाई गई राशि पर लागू दर से कमीशन की वसूली की जाएगी. नोट : इस नियम के अंतर्गत प्रभारों की वसूली के उद्देश्य से प्रत्येक वृद्धि पर सामान्यतः अलग से विचार किया जाएगा और इसे साख पत्र के बकाया दायित्व में नहीं जोड़ा जाएगा. तथापि, प्रत्येक मामले की स्थिति के आधार पर प्रभारों की वसूली के उद्देश्य से शाखाएँ अपने स्वविवेक से बढ़ाई गई राशि को साख पत्र के बकाया उत्तरदायित्व में जोड़ सकती हैं कोई परिवर्तन नहीं
    33. क्रेडिट ओपिन्‍यन रिपोर्ट रिपोर्ट का वास्‍तविक शुल्‍क कोई परिवर्तन नहीं
    34. लदान बिल की प्रस्‍तुति लंबित होने पर माल की निकासी के लिए लदान गारंटी
    a. बैंकों द्वारा खोले गए एलसी के अंतर्गत आयात से संबंधित
    b. अन्य सभी मामलों में
    • एलसी के अंतर्गत दस्‍तावेज
      1. प्रति लदान गारंटी रु.1000.00 एकसमान दर
    • अन्‍य सभी मामलों में
      1. गारंटी की अवधि के लिए 0.05% प्रति माह, न्‍यूनतम रु. 1000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    35. क्रिस्टलीकरण अथवा भुगतान जो भी पहले हो, के समय एलसी के तहत विदेशी मुद्रा आयात बिल बिल राशि का 0.125%
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 25000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    36. एलसी के अंतर्गत विदेशी मुद्रा बिल जहाँ बैंक के लिए विनिमय लाभ उपचित नहीं हो रहा है बिल राशि का 0.25%/ 0.25% of the bill amount
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 30000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    37. एलसी के अंतर्गत दस्तावेजों के गैर पुष्टिकरण के मामलें में विसंगति प्रभार यूएसडी, यूरो, पौंड, येन में जारी एलसी के लिए क्रमशः यूएसडी 50, यूरो 50, पौंड 50 और येन 5000. किसी अन्‍य मुद्रा के लिए यूएसडी 50 के समतुल्‍य कोई परिवर्तन नहीं
    38. विदेशी मुद्रा में आहरित आयात बिल (एलसी के अंतर्गत नहीं) पर जहां बैंक विनिमय लाभ अर्जित करता है बिल राशि का 0.15%.
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 25000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    39. रुपये और विदेशी मुद्रा में आहरित आयात बिल (एलसी के अंतर्गत नहीं) पर जहां बैंक को कोई मार्जिन विनिमय उपचित नहीं होता है बिल राशि का 0.30%
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 50000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    40. उस विदेशी मुद्रा आयात बिल के संबंध में जहां विदेश से धन प्रेषित करने वाले बैंक को धन प्रेषित करने हेतु अन्य बैंक को अग्रेषित किया जाना अपेक्षित है हैंडलिंग प्रभार के रुप में रू. 1000/- प्रति बिल कोई परिवर्तन नहीं
    41. धन प्रेषण के प्रभावी होने के समय आयातक द्वारा विदेशी निर्यातक/बैंक से सीधे प्राप्त प्रत्येक बिलों के लिए, जहां बैंक विनिमय लाभ अर्जित करता है बिल राशि का 0.125%.
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 10000.00/
    कोई परिवर्तन नहीं
    42. धन प्रेषण के प्रभावी होने के समय आयातक द्वारा विदेशी निर्यातक/बैंक से सीधे प्राप्त प्रत्येक बिलों के लिए जहां बैंक विनिमय लाभ अर्जित नहीं करता है बिल राशि का 0.20%
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 25000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    43. अंतर-सरकारी सहायता योजना और योजनाओं (अंतर्रष्ट्रीय एजेंसियां जैसे वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, एडीबी इत्यादि सहित) के अंतर्गत आयात दस्तावेज, जो आयात परियोजना को कवर करते हों, जहां कोई एलसी न खोली गई हो मद सं 38, 39, 40, 41 और 42 में आयात बिल पर लागू के अनुसार वसूल किया जाएगा कोई परिवर्तन नहीं
    44. आयात बिल की प्राप्ति लंबित होने पर सुपुर्दगी आदेश जारी करना (एलसी के अंतर्गत दस्‍तावेज नहीं है) रु. 1000.00 प्रति सुपुर्दगी आदेश कोई परिवर्तन नहीं
    45. आयातों के एवज में अग्रिम विप्रेषण जहां बैंक विनिमय लाभ अर्जित करता है विप्रेषण राशि का 0.15%/
    न्‍यूनतम रु. 500.00 – अधिकतम रु. 10000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    46. आयातों के एवज में अग्रिम विप्रेषण जहां बैंक विनिमय लाभ नहीं अर्जित करता है विप्रेषण राशि का 0.20%
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 15000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    47. माल लदान के एवज में आयात बिल का समायोजन/प्रतितुलन करना. इन प्रभारों के अतिरिक्‍त, कोई आयात बिल संग्रहण प्रभार वसूल नहीं किया जाएगा रु. 2000.00 प्रति बिल कोई परिवर्तन नहीं
    48. अतिदेय बिलों के लिए अभिरक्षा (कस्टडी) प्रभार नियत तिथि के बाद भुगतान किए जाने पर प्रत्येक बिल के लिए रू. 500/- प्रति तिमाही अथवा उसका भाग
    (प्रत्‍येक तिमाही के समाप्ति के बाद अतिदेय प्रभार वसूल किए जाएंगे. तथापि, पहली तिमाही में और बिल वसूल होने पर तिमाही में यथानुपातिक प्रभार लिया जाएगा)
    कोई परिवर्तन नहीं
    49. बीओई प्रस्‍तुत करने के लिए अनुवर्ती कार्रवाई
    • आयात के लिए अग्रिम प्रेषण – रु. 1000.00 यदि बीओई अंतिम प्रेषण की तारीख से 180 दिनों के भीतर जमा नहीं की गई हो
    • आयात बिल के एवज में भुगतान- संवितरण की तारीख से 90 दिनों के भीतर जमा नहीं किए जाने पर प्रति प्रविष्टि बिल रु. 1000. (इंट्री बिल की प्रस्तुति के समय वसूल किए जाने वाले प्रभार)
    कोई परिवर्तन नहीं
    50. आयात लेन – देनों के लिए वाणिज्यिक व्‍यापार लेन – देन
    (आयात बिल के लिए लागू अन्‍य प्रभार अर्थात संग्रहण प्रभार, अतिदेय प्रभार आदि)
    एक समान रु. 500.00 प्रति आयात बिल एक समान रु. 3000 प्रति आयात बिल
    51. प्रति हस्ताक्षर/सह-स्वीकार्यता/आयात बिलों का उपयोग बिलों की अवधि के लिए प्रति माह 0.085%, न्यूनतम 0.25% के अधीन कोई परिवर्तन नहीं
    52. आयात बिल भुगतान के बदले कमीशन की वसूली जिनका निपटान विदेश में लिए गए विदेशी मुद्रा ऋणों, विदेशी मुद्रा खाते और ईईएफसी खातों से किया जाना है यह समाप्त हो गया है. यदि आयात बिलों का भुगतान (एलसी या अन्य के अंतर्गत) विदेश में लिए गए विदेशी मुद्रा ऋण/क्रेता ऋण से (बायर्स क्रेडिट) होता है तो विनिमय के बदले में कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा
    ईईएफसी फंड के मामले में भी कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं लिया जाए
    कोई परिवर्तन नहीं

    आयात के अतिरिक्‍त जावक विप्रेषण
    क्र. सं सेवाएं मौजूदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    53. गैर व्यक्तियों के लिए विदेशी मुद्रा में जावक विप्रेषण (आयात के लिए अग्रिम भुगतान को छोड़) जहां विनिमय लाभ बैंक को मिलता है लेन देन राशि का 0.10%. न्‍यूनतम रु. 500.00 - अधिकतम रु. 5000.00 कोई परिवर्तन नहीं
    54. गैर व्यक्तियों के लिए विदेशी मुद्रा में जावक विप्रेषण (आयात के लिए अग्रिम भुगतान को छोड़) जहां विनिमय लाभ बैंक को नहीं मिलता है लेन देन राशि का 0.25%
    न्‍यूनतम रु. 1000.00 - अधिकतम रु. 10000.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    55. एलआरएस के तहत विदेशी मुद्रा में जावक विप्रेषण तथा एनआरओ खाते से विप्रेषण रु. 500.00 – से रु. 25000.00 तक
    रु. 750.00 – से रु. 25000.00 से अधिक
    कोई परिवर्तन नहीं
    56. एनआरई खाते से विदेशी मुद्रा में जावक विप्रेषण रु. 500.00 – से रु. 25000.00 तक
    रु. 750.00 – से रु. 25000.00 से अधिक
    कोई परिवर्तन नहीं
    57. विदेशी मुद्रा मांग ड्राफ्ट जारी करना व्‍यक्तियों के लिए - रु. 500.00 प्रति ड्राफ्ट
    गैर – व्‍यक्तियों के लिए– लिखत राशि का 0.10% (न्‍यूनतम रु. 500.00 – अधिकतम रु. 5000.00)
    गैर – व्‍यक्तियों के लिए 0.25% जहां बैंक विनिमय लाभ अर्जित नहीं करता है. (न्‍यूनतम रु. 1000.00 – अधिकतम रु. 10000.00)
    कोई परिवर्तन नहीं
    58. मांग ड्राफ्ट रद्द करना रु. 100.00 प्रति ड्राफ्ट कोई परिवर्तन नहीं
    59. विदेशी मुद्रा ट्रेवलर चेक जारी करने हेतु कमीशन ग्राहक द्वारा देय रुपए में समतुल्‍य पर 1%. कोई परिवर्तन नहीं
    60. विदेश से प्राप्त विदेशी मुद्रा विप्रेषण के आधार पर प्राधिकृत डीलर द्वारा लाभार्थी के अनुरोध पर विदेशी मुद्रा ट्रैवलर चेक जारी किया जा रहा हो 0.25% (न्‍यूनतम रु. 200.00) कोई परिवर्तन नहीं
    61. लाभार्थी बैंक, जिसके साथ संबंधित विदेशी मुद्रा राशि एफसीएनआर खाते में जमा की जानी है, के पक्ष में आहर्ता बैंक द्वारा उसी मुद्रा में अपना स्वयं का ड्राफ्ट जारी करते हुए विदेशी मुद्रा ड्राफ्ट का भुगतान रु. 500.00 प्रति ड्राफ्ट कोई परिवर्तन नहीं

    निर्यात के अलावा आवक विप्रेषण
    क्र. सं सेवाएं मौजुदा 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    62. आवक विप्रेषण शून्‍य जहां प्राप्त राशि अपने खाते में जमा की जानी है.
    सभी अन्‍य मामलों में – रु. 100.00
    कोई परिवर्तन नहीं
    63. वसूली के लिए विदेश भेजे गए बेजमानती लिखतों पर कमीशन लिखत राशि का 0.1% (न्‍यूनतम रु. 250.00 – अधिकतम रु. 5000.00) कोई परिवर्तन नहीं
    64. वसूली हेतु भेजे गए बेजमानती लिखत के अस्‍वीकार होने पर प्रभार लिखत राशि 0.1%
    (न्‍यूनतम रु. 250.00 – अधिकतम रु. 2000.00) + हमारे प्रतिनिधि द्वारा व्‍यय किया हुआ कोई शुल्‍क / प्रभार
    कोई परिवर्तन नहीं
    65. टीटी का नकदीकरण / एमटी / डीडी की खरीद जिनके संबंध में नौस्ट्रो खाते में कवर प्राप्त किया गया है शून्‍य, चूंकि नौस्‍ट्रो खातों में कवर प्राप्त हुआ है कोई परिवर्तन नहीं
    66. जहां आवक विप्रेषण, मांग ड्राफ्ट/ मेल अंतरण / भुगतान आदेश / टेलीग्राफिक अंतरण जारी कर विदेशी मुद्रा में किया जाना है, तो कमीशन लाभार्थी / लाभार्थी के बैंक, जैसा भी मामला हो, से वसूला जाएगा 0.1% न्‍यूनतम रु. 500.00 और अधिकतम रु. 5000.00 कोई परिवर्तन नहीं
    67. अग्रिम विप्रेषण के एवज में निर्यात दस्‍तावेजों को प्रस्‍तुत करने संबंधी अनुवर्ती कार्रवाई
    • 31.12.2018 तक प्राप्त अग्रिम विप्रेषण – शून्य
    • 01.01.2019 को अथवा उसके बाद प्राप्त अग्रिम विप्रेषण - अग्रिम प्राप्‍त होने की तिथि से एक वर्ष के बाद रु. 250.00 प्रति विप्रेषण प्रति तिमाही.
    • आस्‍थगित शर्तों पर निष्‍पादित किए जाने वाले निर्यात आदेशों के लिए लागू नहीं (प्रत्येक तिमाही के अंत में शुल्‍क वसूल किया जाना है. तथापि प्रो रेटा शुल्क पहली तिमाही में व जब बिल वसूल किया जाता है, उस तिमाही में लिया जाना चाहिए)
    कोई परिवर्तन नहीं

    विदेशी बैंक गारंटी
    मद सं. सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    68.
    • परियोजना निर्यात के लिए निर्यात निष्पादन गारंटी जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं
      1. बोली (बिड)-बॉण्‍ड
      2. बयाना राशि के लिए बॉण्‍ड
      3. विदेशी खरीददार द्वारा भारतीय निर्यातकों / संविदाकारों को किया गया अग्रिम भुगतान
    ईसीजीसी द्वारा 75% की सीमा तक कवर की गई गारंटियां ईसीजीसी प्रीमियम सहित 1.25% प्रति वर्ष
    ईसीजीसी द्वारा 90% की सीमा तक कवर की गई गारंटियां ईसीजीसी प्रीमियम सहित 1.30% प्रति वर्ष
    भारत सरकार की प्रति-गारंटी द्वारा कवर की गई गारंटीयां 0.30% प्रति वर्ष
    ईसीजीसी/भारत सरकार की प्रति गारंटियों द्वारा कवर नहीं की गई गारंटियां 1.00% प्रति वर्ष
    बिड बॉण्ड से संबंधित कमीशन : विदेशों में चल रहे परियोजनाओं संबंधी आपूर्ति के लिए बिड बॉण्ड जारी करने हेतु कमीशन की वसूली जारी होने के समय बॉण्ड की पूरी वैधता अवधि के लिए 25% तक की सीमा के लिए वसूल की जाएगी. यदि बिड का निष्पादन हो जाता है तो शेष 75% कमीशन की वसूली की जाएगी, अन्‍यथा पहले वसूल किए गए कमीशन को वापस किया जाएगा
    1. कार्यनिष्‍पादन गारंटी (न्यूनतम कमीशन : रु. 1500 )
    रेटिंग 3 वर्ष तक बीजी (% प्रति वर्ष) 3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)
    एएए / ए1 + 0.80 0.90
    एए / ए1 0.95 1.05
    ए / ए 2 1.20 1.30
    बीबीबी / ए3 1.60 1.70
    बीबी और इससे कम / ए 4 और इससे कम / अनरेटेड 1.90 2.00
    2. वित्तीय गारंटी (न्यूनतम कमीशन : रु. 1500 )
    रेटिंग 3 वर्ष तक बीजी (% प्रति वर्ष) 3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)
    एएए / ए1 + 1.00 1.10
    एए / ए1 1.15 1.25
    ए / ए 2 1.40 1.50
    बीबीबी / ए3 2.10 2.20
    बीबी और इससे कम / ए 4 और इससे कम / अनरेटेड 2.40 2.50
    • नोट :
      1. ईसीजीसी लिमिटेड की गारंटी के मामले में लागू कमीशन (कवर किए गए अंश पर) कार्ड दर का 50% होगा तथा भारत सरकार द्वारा काउंटर गारंटी के मामले में, लागू कमीशन (कवर किए गए अंश पर) कार्ड दर का 25% होगा
      2. उधारकर्ता द्वारा 100% नकद मार्जिन प्रदान किए जाने पर कार्ड दर का 25% कमीशन लागू होगा.
      3. एमएसएमई अनरेटेड खातों के लिए, बीबीबी (कार्यनिष्‍पादन और वित्तीय गारंटी दोनों) खातों के अनुरूप कमीशन लागू होगा.
      4. 60 दिनों की अवधि के बाद गारंटी के प्रारंभिक मोचन के मामले में, अप्रयुक्त अवधि के लिए कमीशन का 50% अर्थात मोचन की तारीख से इसकी समाप्ति की तारीख तक लौटा दी जाएगी.
      5. दीर्घावधि बीजी (1 वर्ष से अधिक) के लिए, उचित कमीशन प्राप्‍त करने के लिए दीर्घकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाए . अवधि बीजी (1 वर्ष तक) के लिए, उपयुक्त कमीशन प्राप्‍त करने के लिए अल्पकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाए.
    69.
    • निर्यात निष्‍पादन गारंटी (परियोजना निर्यात के अतिरिक्‍त) जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं
      1. बोली (बिड)-बॉण्‍ड आदि
      2. आयात व्यापार नियंत्रण विनियमों के संदर्भ में निर्यात बाध्यता वास्तविक निर्यात से जुड़ी गारंटीयां
    देयता की विनिर्दिष्‍ट अवधि के लिए 0.10% प्रति माह. माह के किसी भी भाग के लिए, अवधि को पूरे माह के रूप में माना जाएगा. एक माह 30 दिनों का माना जाएगा.
    यदि जारी करने की तारीख से 3 माह के बाद गारंटी को समयपूर्व भुनाया जाता है, तो शेष बची अवधि अर्थात भुनाई की तारीख से वैधता समाप्ति की तारीख तक के लिए 50% कमीशन वापस किया जाएगा.
    परियोजना निर्यात को छोड़कर अनुमानित निर्यात / प्रत्यक्ष निर्यात से संबंधित आपूर्ति हेतु बिड बॉण्ड जारी करने के लिए कमीशन बॉण्ड जारी होने की तारीख से वैधता की पूरी अवधि के लिए 25% की सीमा तक वसूला जाएगा. यदि बिड का निष्पादन हो जाता है तो शेष 75% कमीशन की वसूली की जाएगी, तथापि बिड का निष्पादन नहीं होने पर पहले वसूल किए गए कमीशन को वापस किया जाएगा.
    70. भारत में सामानों के आयात / विदेशी मुद्रा ऋण की चुकौती को कवर करने वाली आस्थगित भुगतान गारंटी 0.50% प्रति तिमाही या उसके एक भाग के रूप में प्रत्येक तिमाही के आरंभ में इस तरह की गारंटी के तहत देयता की राशि पर गणना की गई निर्धारित देयता अवधि के लिए तिमाही के लिए न्‍यूनतम प्रभारों को वसूल किया जाना है
    1) कार्यनिष्‍पादन गारंटी (न्यूनतम कमीशन : रु. 1500 )
    रेटिंग 3 वर्ष तक बीजी (% प्रति वर्ष) 3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)
    एएए / ए1 1.00 1.10
    एए / ए1 1.20 1.30
    ए / ए 2 1.50 1.60
    बीबीबी / ए3 2.00 2.10
    बीबी और इससे कम / ए 4 और इससे कम / अनरेटेड 2.40 2.50
    2) वित्तीय गारंटी (न्यूनतम कमीशन : रु. 1500 )
    रेटिंग 3 वर्ष तक बीजी (% प्रति वर्ष) 3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)
    एएए / ए1 1.25 1.35
    एए / ए1 1.45 1.55
    ए / ए 2 1.75 1.85
    बीबीबी / ए3 2.65 2.75
    बीबी और इससे कम / ए 4 और इससे कम / अनरेटेड 3.00 3.10
    i. एमएसएमई अनरेटेड खातों के लिए, बीबीबी (कार्यनिष्‍पादन और वित्तीय गारंटी दोनों) खातों के अनुरूप कमीशन लागू होगा.
    ii. उधारकर्ता द्वारा 100% नकदी मार्जिन प्रदान किए जाने पर कार्ड दर का 25% कमीशन लागू होगा
    iii. 60 दिनों की अवधि के बाद गारंटी के प्रारंभिक मोचन के मामले में, अप्रयुक्त अवधि के लिए कमीशन का 50% अर्थात मोचन की तारीख से इसकी समाप्ति की तारीख तक लौटा दी जाएगी.
    iv. दीर्घावधि बीजी (1 वर्ष से अधिक) के लिए, उचित कमीशन प्राप्‍त करने के लिए दीर्घकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाए. लघु अवधि बीजी (1 वर्ष तक) के लिए, उपयुक्त कमीशन प्राप्‍त करने के लिए अल्पकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाए.
    71. अन्‍य सभी गारंटीयां (स्‍टैंडबाय साख पत्र के सहित)
    • देयता की विनिर्दिष्‍ट अवधि के लिए 0.15% प्रति माह,
    • जहां गारंटी अवधि 2 माह से कम है, वहां 0.25% की दर से कमीशन वसूली योग्‍य होगा.
    • माह के बाद गारंटी के समय-पूर्व मोचन के मामले में,
    • असमाप्‍त अवधि के लिए बैंक के विवेक के अनुसार कमीशन का 50% वापस किया जा सकता है.
    72. गारंटी की सूचना रु. 500.00 प्रति सूचना कोई परिवर्तन नहीं
    73. गारंटी के मूल्य / की अवधि में विस्तार मद संख्या 68, 69, 70 और 71 के अनुसार शुल्क लागू हैं. कोई परिवर्तन नहीं
    74. 100% नकद मार्जिन / भारत सरकार की 100% काउंटर गारंटी के एवज में जारी की गई गारंटी मद संख्या 68, 69, 70 और 71 के अनुसार 25% शुल्क लागू हैं. कोई परिवर्तन नहीं
    75. एलसी खोलने की तारीख से वैधता अवधि सहित इसकी वैधता की अंतिम तारीख तक व्यापार ऋण के एवज स्टैंडबाय लेटर ऑफ क्रेडिट
    • रु. 5 करोड़ से कम - 1% वार्षिक या उसका भाग
    • रु. 5 करोड़ और उससे अधिक - 0.40% प्रति वर्ष. जब भी एसबीएलसी राशि रु. 5 करोड़ से अधिक हो जाती है, तो यह शुल्क अर्थात 0.40% प्रति वर्ष की दर से पूरी एसबीएलसी राशि पर लागू होते हैं.
    कोई परिवर्तन नहीं

    ओवरसीज प्रत्यक्ष निवेश
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    76. यूआईएन जनरेट करने के साथ ओडीआई लेन-देन की प्रोसेसिंग रु. 10000.00 प्रति यूआईएन. (एकबारगी शुल्‍क) इसके अतिरिक्‍त, विप्रेषण के लिए लागू शुल्‍क प्रभारित किया जाएगा. कोई परिवर्तन नहीं

    विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    77. प्रोसेसिंग (एफसीजीपीआर, एफसीटीआर (भारतीय रिजर्व बैंक को पहली रिर्पोंटिंग के समय लिया जाना है जैसे अनुबंध 6)
    • रु. 10000.00 (एकबारगी प्रभार – जहां बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निधि प्राप्‍त किया गया है)
    • रु. 25000.00 (एकबारगी प्रभार – जहां किसी अन्‍य बैंक द्वारा निधि प्राप्‍त किया गया है)
    • इसके अतिरिक्‍त, विप्रेषण के लिए लागू शुल्‍क प्रभारित किया जाएगा.
    कोई परिवर्तन नहीं

    परियोजना निर्यात अनुमोदन
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    78. परियोजना निर्यात के लिए अनुमोदन अनुमोदन के समय रु. 5000.00 प्रति परियोजना. (एकबारगी प्रभार).
    इसके अतिरिक्‍त विप्रेषण के लिए लागू शुल्क प्रभारित किया जाएगा.
    कोई परिवर्तन नहीं

    बाह्य वाणिज्यिक उधार
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    79. ईसीबी (फार्म 83 संवीक्षा)
    • रु. 5000.00 प्रति एलआरएन. (एकबारगी प्रभार) जहां ऋण की व्‍यवस्‍था बैंक ऑफ बड़ौदा से की गई है.
    • रु. 10000.00 प्रति एलआरएन (एकबारगी प्रभार) जहां ऋण की व्‍यवस्‍था अन्‍य स्रोतों/बैंकों से की गई है.
    • इसके अतिरिक्‍त, विप्रेषण के लिए लागू शुल्‍क प्रभारित किया जाएगा.
    कोई परिवर्तन नहीं

    वेयर हाऊस/संपर्क कार्यालय/शाखा कार्यालय स्‍थापित करना
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    80. भारत में संपर्क/शाखा कार्यालय स्‍थापित करना रु.10000.00 प्रति अनुरोध कोई परिवर्तन नहीं
    81. विदेश में वेयरहाऊस/कार्यालय बनाना रु.10000.00 प्रति अनुरोध कोई परिवर्तन नहीं
    82. विदेश में खाता खोलना रु.2000.00 प्रति अनुरोध कोई परिवर्तन नहीं

    वायदा संविदा
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    83. वायदा संविदा दर्ज करने के लिए प्रभार रु. 500.00 प्रति संविदा कोई परिवर्तन नहीं
    84. वायदा संविदा की समय-पूर्व डिलिवरी/अवधि में विस्‍तार (एनआरआई सहित) वायदा संविदा रद्द करना रु. 500.00 प्रति संविदा शून्य कोई परिवर्तन नहीं
    85. किसी अन्‍य बैंक द्वारा खोले गए साख पत्र के अंतर्गत आयात पर आहरित बिलों के संबंध में वायदा विक्रय संविदाओं की बुकिंग. (जहां आयातक ने साख पत्र खोलने वाले बैंक से इतर बैंक के साथ वायदा संविदा के निर्धारण की व्‍यवस्‍था की है) परक्राम्‍य (निगोसिएशन)की तिथि से बैंक के नौस्ट्रो खाते में ऋण की प्राप्‍त राशि की तिथि तक अतिरिक्‍त स्वैप लागत और ब्याज के बदले में 0.15% कमीशन (न्‍यूनतम रु. 1000.00) कोई परिवर्तन नहीं

    विविध प्रभार
    मद सं सेवाएं मौजुदा दिनांक 10.12.2022 से प्रभावी संशोधित सेवा शुल्क
    86. स्विफ्ट प्रभार रु. 500.00 प्रति स्विफ्ट मैसेज कोई परिवर्तन नहीं
    87. कूरियर प्रभार भारत के बाहर भेजने के लिए – रु. 1200.00 या वास्‍तविक, जो भी अधिक हो; प्रति दस्‍तावेज भारत के अंदर – रु. 250.00 प्रति दस्‍तावेज कोई परिवर्तन नहीं
    88. आवेदन प्रोसेस करना/भारतीय रिजर्व बैंक को अभ्‍यावेदन रु. 500.00 प्रति आवेदन/अभ्‍यावेदन. रु. 2000.00 प्रति आवेदन / अभिवेदन (एमटीटी के अलावा) एमटीटी के लिए रु. 5000 प्रति आवेदन / अभिवेदन
    89. पूंजीगत लेखा लेन-देनों के संबंध में स्‍वीकृति प्राप्‍त मामलों के लिए एनओसी जारी करना रु.1000.00 प्रति एनओसी कोई परिवर्तन नहीं
    90. अन्‍य एडी को विद्यमान यूआईएन/एलआरएन हस्‍तांतरित करना रु. 5000.00 प्रति हस्‍तांतरण कोई परिवर्तन नहीं
    91. एपीआर / ओडीआई / एफसीजीपीआर / एफसीटीआरएस / एआरएफ / परियोजना निर्यात प्रगति रिपोर्ट के प्रमाण प्रस्‍तुत ना करना अर्ध वार्षिक आधार पर रु. 2500.00 कोई परिवर्तन नहीं

    सामान्‍य टिप्‍पणी :

    • इसके अतिरिक्‍त, बैंक द्वारा किए गए आऊट ऑफ पॉकेट खर्च को वास्तविक रूप से वसूल किया जाएगा
    • उपर्युक्‍त सभी प्रभारों में स्विफ्ट और कूरियर प्रभार भी शामिल है. उपर्युक्‍त उल्लिखित स्विफ्ट/कूरियर प्रभार जहां भी लागू होंगे, अतिरिक्त वसूल किए जाएंगे.
    • उपर्युक्‍त सभी प्रभारों में जीएसटी शामिल नहीं है और लागू जीएसटी अतिरिक्‍त वसूला जाएगा.
    • विदेशी मुद्रा विप्रेषण पर लागू जीएसटी - निम्‍नानुसार है: (समय – समय पर यथालागू)
    करेंसी एक्‍सचेंज की राशि जीएसटी दर न्‍यूनतम जीएसटी अधिकतम जीएसटी
    रु 1.00 लाख तक करेंसी एक्‍सचेंज का 0.18% रु. 45.00 रु. 180.00
    रु 1.00 लाख से रु.10.00 लाख के बीच रु. 180.00 + करेंसी एक्‍सचेंज का 0.09% रु. 180.00 रु. 990.00
    रु. 10.00 लाख से अधिक रु. 990.00 + करेंसी एक्‍सचेंज का 0.018% रु. 990.00 रु. 10800.00
    • संबंधित राज्यों में सरकारी नियमों के अनुसार समय-समय पर लागू स्टैंप ड्यूटी शुल्क, जहां कहीं भी लागू हो, वसूल किया जाएगा.
    • विद्यमान स्टाफ सदस्यों/हमारे बैंक के सम्मानजनक रुप से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को व्यक्तिगत आवक और जावक विप्रेषण (व्यापार से संबंधित लेनदेन को छोड़कर) पर 100% की छूट दी जाएगी. आऊट ऑफ पॉकेट अर्थात् डाक/कूरियर/स्विफ्ट/करों आदि; यदि कोई हो, तो वास्तविक आधार पर वसूला जाएगा.
    • उपर्युक्‍त प्रभार केवल उन मामलों में लागू होंगे जहां ग्राहक के लिए विशिष्‍ट मूल्य निर्धारण अनुमोदन/स्‍वीकृति लागू नहीं है.
  • मोर्गेज और रिटेल आस्ति

    रिटेल उत्पाद

    संशोधित (दिनांक 01.04.2025 तक प्रभावी रियायती सेवा शुल्क)

    बड़ौदा गृह ऋण (सभी वेरिएंट)

    For all channels:

    • Loan amount upto Rs.50.00 lacs- 50%, Min: Rs.8,500/- and Max: Rs.15,000/-
    • Loan amount greater than Rs.50.00 lacs- 25%, Min: Rs.8,500/- and Max: Rs.25,000/-
    • Takeover: Flat Rs.8,500/-

    बड़ौदा टॉप अप ऋण  

    0.35%, Min: Rs.5,000/- and Max: Rs.12,500/-

    Baroda Yoddha Home Loan 

    NIL , Out of Pocket expenses : Rs.8,500/- per property

    Baroda Home Loan to Govt. Employees:  

    • For Non- DSA/DST Leads- NIL
    • For Leads sourced by DSA/DST :
    • Loan amount upto Rs.50.00 lacs- 50%, Min: Rs.8,500/- and Max: Rs.15,000/-
    • Loan amount greater than Rs.50.00 lacs- 25%, Min: Rs.8,500/- and Max: Rs.25,000/-

    NOTE: Above Charges are excl. of GST.


    परिवर्तन प्रभार: (जब भी उधारकर्ता ब्याजदर बदलने का विकल्प चुनता है तो वहां यह लागू होगा)
    उत्पाद परिवर्तन शुल्क
    होम लोन और मॉरगेज़ लोन
    • बकाया शेष पर 0.10% + अवितरित भाग, यदि कोई हो
    • प्रत्येक रूपांतरण के समय न्यूनतम रु. 10,000 और अधिकतम रु. 1.00 लाख प्रति खाता
    न्यूनतम और अधिकतम परिवर्तन शुल्क तय करने के लिए टॉप अप लोन, सुविधा पर्सनल लोन, होम इम्प्रूवमेंट लोन और लिंक्ड होम लोन अकाउंट को एक ही खाते के रूप में माना जाएगा। सभी लिंक्ड खातों में शेष राशि को जोड़ने के बाद रूपांतरण शुल्क लागू किया जाएगा
    एफ़आरआर
    रु 1 करोड़ तक का लोन बकाया शेष राशि पर 0.10% + अवितरित भाग, यदि कुछ हो
    1 करोड़ से ऊपर का लोन बकाया शेष राशि पर 0.20% + अवितरित भाग, यदि कुछ हो

    न्यूनतम रु.10, 000

    ऑटो लोन (प्री-ओन्ड कार लोन, टू व्हीलर लोन सहित)
    • बकाया शेष राशि पर 0.10% + अवितरित भाग (यदि कोई हो)
    • प्रत्येक रूपांतरण के समय न्यूनतम रु. 5,000 + जीएसटी और अधिकतम रु. 1.00 लाख + जीएसटी प्रति खाता.
    शिक्षा ऋण
    • बकाया शेष राशि पर 0.10% + अवितरित भाग (यदि कोई हो)
    प्रत्येक परिवर्तन के समय न्यूनतम रु.5,000+जीएसटी और अधिकतम रु.1.00 लाख+जीएसटी प्रति खाता।
    पर्सनल लोन (डिजिटल के साथ-साथ नॉन-डिजिटल), पेंशन लोन (डिजिटल के साथ-साथ नॉन-डिजिटल), डिफेंस पेंशनर्स को लोन, डिजिटल एचएल टॉप अप लोन
    • बकाया शेष राशि पर 0.10% + अवितरित भाग (यदि कोई हो)
    प्रत्येक परिवर्तन के समय प्रति खाता न्यूनतम रु.1000+जीएसटी.
    प्रतिभूतियों पर अग्रिम (एनएससी/एलआईपी/केवीपी/ई-केवीपी/राहत बांड/सरकारी बांड)
    • बकाया शेष राशि पर 0.10% + अवितरित भाग (यदि कोई हो)
    प्रत्येक परिवर्तन के समय प्रति खाता न्यूनतम रु.1000+जीएसटी.
    रिटेल गोल्ड लोन शून्य
    बड़ौदा आश्रय (रिवर्स मॉर्टगेज)
    • बकाया शेष राशि पर 0.10% + अवितरित भाग (यदि कोई हो)
    प्रत्येक परिवर्तन के समय प्रति खाता न्यूनतम रु.5000+जीएसटी.


    फिक्स्ड रेट रिटेल लोन के तहत प्री-पेमेंट शुल्क

    होम लोन और मॉरगेज़ लोन:

    निश्चित दर ऋण के तहत पूर्व भुगतान शुल्क निम्नानुसार है: -

    निधि का स्रोत लागू प्री-पेमेंट शुल्क
    उधारकर्ता का अपना स्रोत शून्य
    अन्य उधारदाताओं द्वारा अधिग्रहण अधिग्रहण के समय बकाया राशि का 0.50%
    एक से अधिक खातों (जैसे होम लोन और टॉप अप लोन) के मामले में, प्रत्येक खाते के लिए पूर्व-भुगतान शुल्क की गणना अलग-अलग की जाएगी।

    रु. 100 करोड़ तक फ्यूचर रेंट रिसीवेबल (एफआरआर) पर बड़ौदा ऋण::

    निश्चित दर ऋण के तहत पूर्व भुगतान शुल्क निम्नानुसार है: -

    निधि का स्रोत लागू प्री-पेमेंट शुल्क
    उधारकर्ता का अपना स्रोत
    • शून्य (व्यक्तिगत)
    • 1% (गैर व्यक्तिगत)
    अन्य उधारदाताओं द्वारा अधिग्रहण
    • अधिग्रहण के समय बकाया राशि का 0.50% (व्यक्तिगत)
    • अधिग्रहण के समय बकाया राशि का 150%(गैर-व्यक्तिगत)

    ऑटो लोन:

    • यदि बड़ौदा कार ऋण खाता अस्थिर दर के अंतर्गत चल रहा है- पूर्व भुगतान/पूर्व-समापन प्रभार निम्नानुसार हैं
    व्यक्ति के लिए शून्य
    गैर-वैयक्तिक हेतु ऋण संवितरण के -6 महीनों के भीतर पूर्व समापन: मूल चुकौती/ईएम के अनुसार बकाया का 4%! अनुसूची अर्थात पुनर्भुगतान अनुसूची के अनुसार परिशोधन शेष के आधार पर गणना की जाएगी;
    6 महीने के बाद प्री क्लोजर: शून्य
    • यदि बड़ौदा ऑटो लोन खाता नियत दर के अंतर्गत चल रहा है- पूर्व भुगतान/पूर्व समापन प्रभार निम्नानुसार हैं –
    उत्पाद पूर्व-भुगतान शुल्क लागू
    बड़ौदा कार ऋण

      नियत दर के लिए

    • पहले वितरण तिथि से -02- वर्ष की अवधि के अंतर्गत सामूहिक राशि रु 40,000/- तक के लिए कोई आंशिक भुगतान शुल्क नहीं।
    • ऋण राशि के पहली निकासी की तिथि से -02- वर्ष के बाद कोई पूर्व-भुगतान शुल्क नहीं।
    • यदि ऐसी राशि रु 40,000/- से अधिक होती है, तो पहले भुगतान की तिथि से -02- वर्षों की अवधि के भीतर संपूर्ण पूर्व भुगतान पर 2% + जीएसटी के अनुसार पूर्व/भाग भुगतान शुल्क लागू होगा।
    • पूर्व-भुगतान / एक हिस्सा भुगतान शुल्क।@ 2% + GST पूरी पूर्व-भुगतान राशि के लिए जब खाता पहले वितरण तिथि से -02- वर्ष के तहत बंद किया जाता है।
    पूर्व स्वामित्व वाली कार के लिए बड़ौदा ऑटो ऋण
    • प्रथम संवितरण की तारीख से -02 वर्ष की अवधि के भीतर संचयी राशि रु 40,000/- तक शून्य आंशिक भुगतान प्रभार।
    • शून्य ऋण राशि की पहली संवितरण तारीख से -02 वर्ष की अवधि के बाद पूर्व-भुगतान प्रभार
    • संपूर्ण पूर्व-भुगतान पर पूर्व/आंशिक भुगतान शुल्क @2%+जीएसटी लागू होगा यदि ऐसी राशि पहली संवितरण तिथि से -02- वर्ष की अवधि के भीतर रु 40,000/- से अधिक हो।
    • पूर्व भुगतान / आंशिक भुगतान charges.@ 2% + संपूर्ण प्री-पेड राशि के लिए जीएसटी जब खाता पहली संवितरण तिथि से -02- वर्षों के भीतर बंद हो जाता है।

    टू व्हीलर लोन योजना

    • प्रथम संवितरण की तारीख से 2 वर्ष की अवधि के भीतर संचयी राशि तक शून्य आंशिक भुगतान प्रभार रु.10,000/- ।
    • ऋण राशि की प्रथम संवितरण तारीख से 02 वर्ष की अवधि के बाद शून्य पूर्व-भुगतान प्रभार।
    • प्री/पार्ट पेमेंट शुल्क @2%+जीएसटी पूरे प्री-पेमेंट पर लागू होगा यदि ऐसी राशि पहली संवितरण तिथि से 02 वर्ष की अवधि के भीतर रु 10,000/- से अधिक हो।
    • पूर्व भुगतान / आंशिक भुगतान शुल्क.@ 2% + जीएसटी संपूर्ण प्री-पेड राशि के लिए जब खाता पहली संवितरण तिथि से 2 वर्षों के भीतर बंद कर दिया जाता है।
    एक से अधिक खातों के मामले में, प्रत्येक खाते के लिए पूर्व-भुगतान शुल्क की गणना अलग-अलग की जाएगी।

    शिक्षा ऋण:

    • निर्धारित दर ऋण के तहत पूर्व भुगतान शुल्क निम्नानुसार है-
    निधि का स्रोत लागू प्री-पेमेंट शुल्क
    उधारकर्ता का अपना स्रोत शून्य
    अन्य उधारदाताओं द्वारा अधिग्रहण अधिग्रहण के समय बकाया राशि का 0.50%
    एक से अधिक खातों के मामले में, प्रत्येक खाते के लिए पूर्व-भुगतान शुल्क की गणना अलग-अलग की जाएगी।

    वैयक्तिक ऋण:

    निश्चित दर ऋण के तहत पूर्व-भुगतान शुल्क निम्नानुसार है: - @ 3% + ऋण अवधि के पहले 3 वर्षों के दौरान पूर्व भुगतान की गई राशि पर जीएसटी।

    प्रतिभूतियों के खिलाफ अग्रिम:

    निश्चित दर ऋण के तहत पूर्व-भुगतान शुल्क निम्नानुसार है: - @ 1% + बकाया राशि पर जीएसटी

    रिटेल गोल्ड लोन:

    शून्य

    बड़ौदा आश्रय (रिवर्स मॉर्टगेज):

    निश्चित दर ऋण के तहत पूर्व-भुगतान शुल्क निम्नानुसार है: - @ 1% + बकाया राशि पर जीएसटी।


    मद सं. बैंकिंग सेवा का क्षेत्र सेवा प्रभार
    (जीएसटी रहित) दिनांक 20.06.2019 से प्रभावी

    1

    बड़ौदा गृह ऋण
    एवं बड़ौदा गृह सुधार ऋण

    स्‍लैब आधार पर

    रु. 50 लाख तक
    ऋण राशि का 0.50% :
    न्‍यूनतम : रु. 8,500/- (अपफ्रंट)
    अधिकतम : रु.15,000/-

    रु. 50 लाख से अधिक
    ऋण राशि का 0.25% :
    न्‍यूनतम : रु. 8,500/- (अपफ्रंट)
    अधिकतम : रु. 25,000/-

    उपर्युक्‍त प्रभार एकीकृत प्रोसेसिंग प्रभार है, जिसमें निरीक्षण, मूल्‍यांकन और विधिक शुल्‍क शामिल हैं.

    स्‍टाफ सदस्यों के लिए :
    एडवोकेट / मूल्‍यांकनकर्ता / सरसाई / आईटीआर सत्‍यापन (यदि कोई हो) के लिए केवल वास्‍तविक प्रभार वसूल किया जाना है.

    आवास ऋण के अंतर्गत उधारकर्ताओं के सभी प्रवर्गों के लिए उपर्युक्‍त प्रभार है.

    2

    बड़ौदा गृह ऋण टॉप अप

    0.35%
    न्‍यूनतम : रु. 5,000/- (अपफ्रंट)
    अधिकतम : रु.12,500/-

    3

    गृह ऋण/शेष अंतरण का टेकओवर

    एकसमान : रु. 8,500/- (अपफ्रंट))

    4

    पूर्व अनुमोदित (प्री अप्रुव्‍ड) गृह ऋण (इन प्रिन्‍सपल सैंक्‍शन)

    0.25% - 0.50%

    रु. 8,500/- (अपफ्रंट).
    यदि उधारकर्ता पूर्व अनुमोदन पत्र (प्री अप्रुवल लेटर) की वैधता अवधि में संपत्ति दस्‍तावेजों को जमा करता है, तो आवास ऋण के लिए लागू एकिकृत प्रोसेसिंग प्रभार की केवल बकाया राशि उधारकर्ता से वसूल की जाएगी.

    5

    बड़ौदा आश्रय
    (प्रतिगामी बंधक ऋण (रिवर्स मोर्गेज लोन))

    0.20%
    अपफ्रंट प्रभार : रु. 8,500/-
    अधिकतम रु.10,000/-

    6

    सोने के गहने / आभूषणों के एवज में बड़ौदा अग्रिम

    0.50%
    न्‍यूनतम : रु. 500/-
    अधिकतम
    रु. 5.00 लाख तक के ऋण के लिए : रु. 2500/-
    रु. 5.00 लाख से अधिक ऋण के लिए : रु. 3500/-

    7

    बड़ौदा ट्रेडर्स ऋण (बड़ौदा ट्रेडर्स गोल्ड कार्ड योजना सहित)

    ओडी : 0.35%
    मीयादी : 0.50%

    न्यूनतम : रू. 8,500 (अपफ्रंट) प्रति प्रोपर्टी

    8

    डॉक्‍टर को बड़ौदा ऋण

    0.35%
    अधिकतम रु.15000/-

    9

    बड़ौदा प्रतिभूतियों के एवज अग्रिम

    Rs 500/-
    (अन्‍य कोई प्रभार नहीं)

    कर्मचारी / पूर्व कर्मचारी : कोई प्रभार नहीं

    10

    कार ऋण & बड़ौदा डिजिटल कार ऋण

    नियत एवं अस्थायी दर विकल्प के लिए

      रु 10 लाख तक के ऋण हेतु – रु 1500/+जीएसटी

      रु 10 लाख से अधिक ऋण हेतु – रु 2000/+जीएसटी

    • बड़ौदा डायरेक्ट वाहन ऋण योजना के तहत, किसी भी ऋण राशि के हेतु ₹1000/- + जीएसटी शुल्क होगा।
    • • बड़ौदा योद्धा ऋण ग्राहक के लिए शून्य
    • राज्य/केंद्रीय/अर्द्धसरकारी कर्मचारी के लिए रु 500/-+ जीएसटी (जो ग्राहक सीधे बैंक से संपर्क करते हैं, उनके लिए कोई शुल्क नहीं है )

    11

    बड़ौदा दो पहिया वाहन ऋण

    दोपहिया वाहन हेतु सामान्य ऋण -

    • ऋण राशि का 2% + जी एस टी,
    • न्यूनतम रु 250/- + जी एस टी

    दोपहिया वाहन हेतु डिजिटल ऋण-

    • ऋण राशि का 2% + जी एस टी,
    • न्यूनतम रु 1000/- + जी एस टी

    12

    बड़ौदा वैयक्तिक ऋण
    (बड़ौदा प्रीमियम वैयक्तिक ऋण सहित)

    ऋण राशि का 2%
    न्‍यूनतम : रु.1000/-
    अधिकतम : रु.10,000/-

    13

    बड़ौदा पेंशनर ऋण

    पेंशनभोगी / हमारे बैंक के पारिवारिक पेंशनभोगी (पूर्व-स्‍टाफ) : शून्‍य
    अन्‍य : रु.1,000/-

    14

    Baroda Mortgage Loan:

    टीएल : 1%
    न्‍यूनतम : रु. 8,500/- (अपफ्रंट) प्रति संपत्ति
    अधिकतम : रु.1,50,000/-

    ओडी :

    रु. 3.00 करोड़ तक : 0.35%
    न्‍यूनतम : रु. 8,500/- (अपफ्रंट) प्रति संपत्ति
    अधिकतम : रु. 75,000/-

    रु. 3.00 करोड़ से अधिक : 0.25%
    न्‍यूनतम : रु. 8,500/- (अपफ्रंट) प्रति संपत्ति
    अधिकतम : कोई सीमा नहीं

    15

    बड़ौदा शिक्षा ऋण

    भारत में शिक्षा – शून्‍य

    विदेश में शिक्षा - ऋण राशि का 1.00% (अधिकतम रु.10,000/-) (अपफ्रंट चार्जेस – प्रारंभिक प्रभार) वसूल किया जाएगा, जो ऋण के उपभोग (पहला संवितरण) पर वापसी योग्य होगा.

    प्रतिष्ठित संस्‍थानों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण (भारत में शिक्षा): शून्‍य

    व्‍यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए शिक्षा ऋण : शून्‍य

    कैरियर विकास : 0.50%

    नोट:
    (क) सभी शिक्षा ऋण खातों के मामले में, यदि संपत्ति को बंधक रखा गया है, तो प्रति संपत्ति रु 8500/- की एकमुश्‍त गैर वापसी योग्‍य राशि (ऐडवोकेट और मूल्‍यांकनकर्ता प्रभार के रुप में) अपफ्रंट के रुप में ली जाएगी.

    (ख) सभी शिक्षा ऋणों के लिए कोई बंधक सृजन प्रभार नहीं लिया जाएगा.

    16

    एलएबीओडी/ओडीबीओडी

    शून्य

    17

    Baroda Loan Against Future Rent Receivables

    Processing Charges :

    1.00% (without cap), subject to minimum amount of Rs 1000/-.


    Escrow Charges :

    Loans upto Rs 10 crs : Rs 10,000/- p.a.
    Loans above Rs 10 Crs : Rs 25,000/- p.a.

    18

    संशोधन प्रभार

    रु. 1.00 करोड़ तक : रु. 5,000/-
    रु. 1.00 करोड़ से अधिक और रु. 10.00 करोड़ तक : रु. 15,000/-
    रु. 10.00 करोड़ से अधिक : रु. 25,000/-

    19

    विचलन प्रभार

    आवास ऋण : रु. 1,500 प्रति विचलन (अधिकतम रु. 5,000)
    शिक्षा ऋण : शून्‍य

    अन्‍य रिटेल ऋण : रु. 3,000 प्रति विचलन (अधिकतम रु. 10,000)

    20

    बंधक ऋण (मोर्गेज ऋण) और ट्रेडर्स ऋण में प्रतिबद्धता प्रभार (केवल ओवरड्राफ्ट सुविधा)

    स्‍वीकृत सीमा का 60% न्‍यूनतम तिमाही औसतन प्रयोग होना चाहिए.

    यदि स्‍वीकृत सीमा का न्‍यूनतम तिमाही औसतन प्रयोग 60% से कम है, तो तिमाही आधार पर न्‍यूनतम 60% की स्‍वीकृत सीमा पर खाते में ब्‍याज प्रभारित किया जाएगा

    21

    बंधक सृजन प्रभार

    एफबी + एनएफबी सीमा के साथ प्रति उधार इकाई

    रु.10.00 लाख तक : रु. 500/- प्रति लाख
    रु. 10.00 लाख से अधिक और रु. 50.00 लाख तक : रु. 5,000/-
    रु. 50.00 लाख से अधिक और रु. 100.00 लाख तक : रु.10,000/-
    रु. 100.00 लाख से अधिक : रु.15,000/-

    शिक्षा ऋण और आवास ऋण/होम इम्प्रुवमेंट लोन और टॉप अप ऋण को छोड़कर रिटेल ऋण के लिए उल्लिखित अनुसार बंधक सृजन प्रभार अलग से वसूल किया जाएगा. निर्धारित प्रभार एक मामले से संबंधित हैं, हक विलेखों की संख्‍या चाहे कितनी भी हो.

    ऋण राशि में बढ़ोतरी हेतु मोर्गेज के विस्‍तार तथा हक विलेख के बदलाव के संबंध में प्रभार लगेंगे.

    अन्‍य उधारकर्ताओं के पक्ष में दर्ज किए गए साम्यिक बंधक के विस्‍तार के लिए भी प्रभार लागू होंगे.

  • डिजिटल बैंकिंग उत्‍पाद संबंधी प्रभार
    उत्पाद विवरण सेवा प्रभार
    डिजिटल चैनल के माध्‍यम से प्रभार (जीएसटी रहित) शाखा द्वारा लेन-देन करने पर सेवा प्रभार (जीएसटी रहित) दिनांक 20.06.2019 से प्रभावी

    इंटरनेट बैंकिंग

    ईपीएफओ ऑनलाईन कलेक्‍शन / ईएसआईसी ऑनलाईन कलेक्‍शन

    रु 10/-

    आईआरसीटीसी ऑनलाईन टिकट बुकिंग

    रु 10/-

    पासवर्ड प्रिंटिंग (केवल रिजनरेशन पर प्रभार, नए यूजर के लिए निःशुल्‍क)

    रिटेल ग्राहकों के लिए रु 25/- और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए रु 50/-

      

      

      

      

    IMPS service charges for retail customers (w.e.f. 01.10.2025)  

    Particulars 

    (Slab Amount in INR)  

    Service Charges - Through Digital Channels 

    (Amount in INR – excl. GST)  

    Service Charges - Through Branch 

    (Amount in INR – excl. GST)  

    Upto  1,000  

    2.50  

    1,001 – 25,000  

    5.00  

    25,001 – 5,00,000  

    15.00  

      

      

      

      

      

      

      

    IMPS service charges for corporate customers (w.e.f. 08-07-2022)  

    Particulars 

    (Slab Amount in INR)  

    Service Charges - Through Digital Channels 

    (Amount in INR – excl. GST)  

    Service Charges - Through Branch 

    (Amount in INR – excl. GST)  

    Upto  1,000  

    2.50  

    2.50  

    1,001 – 25,000  

    5.00  

    5.00  

    25,001 – 1,00,000  

    7.50  

    10.00  

    1,00,001 - 2,00,000  

    15.00  

    20.00  

    2,00,001 – 5,00,000  

    20.00  

    25.00  

    एनईएफटी

    दिनांक 01.01.2020 से प्रभावी बचत बैंक खातों को छोडकर

    रु. 10,000/- तक

    रु. 2.25/-

    रु. 2.25/-

    रु.10,001/- से रु.1,00,000/- तक

    रु. 4.75/-

    रु 4.75/-

    रु. 1,00,001/- से रु. 2 लाख तक

    रु. 14.75/-

    रु. 14.75/-

    रु. 2 लाख से अधिक

    रु. 24.75/-

    रु. 24.75/-

    बचत खाता –शून्य

     

    आरटीजीएस के माध्यम से निधि का प्रेषण (बॉब वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंगइंटरनेट बैंकिंग)

    प्रणाली 

    भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशानुसार 

       आरटीजीएस

     

     

     

    भारतीय रिजर्व बैंक के  परिपत्र आरबीआई/2011-12/166-डीपीएसएस (सीओआरटीजीएस संख्या 388/04/04/.002/2011-12 दिनांक 05.09.2011 के अनुसार

    सभी आरटीजीएस  लेनदेनों पर (इनवर्ड )- शून्य 

     


    बी ) आउटवर्ड प्रभार 

     

     

    लेनदेन संबंधी स्लैब 

    रु. 2 लाख से रु 5 लाख तक 

    रु 5 लाख के ऊपर  

     

     

     शुल्क 

    रु /Rs. 24.50

    रु/Rs. 49.50

    उत्‍पाद विवरण प्रभार
    सिस्‍टम / मैन्‍युअल / डिजिटल चैनलों के माध्यम से करने पर शुल्क
    (जीएसटी रहित)
    शाखा के माध्यम से करने पर शुल्क (जीएसटी रहित)
    Bharat Connect (Formerly known as BBPS) Customer Convenience Fee (CCF) is applicable for bill payment services at Business Correspondent (BC) point सिस्‍टम >Nil for Digital Transactions

    > र 2 + GST for Bill Payment
    transactions through Business Correspondent (BC) point
    लागू नहीं

    नैशनल ई-टोल संग्रहण

    टैग जारी करने के लिए शुल्‍क

    Rs. 100 + GST

    नैशनल ई-टोल संग्रहण

    टैग बदलने के लिए प्रभार

    Rs. 100 + GST

    एनएसीएच

    रिटर्न प्रभार
    अधिदेश प्रभार

    रिटर्न प्रभार - रु. 250/- दिनांक 01.10.2019 से प्रभावी
    अधिदेश - Rs 100/-

    सेल्फ सर्विस पासबुक प्रिंटर

    डूप्लिकेट पासबुक जारी करने के लिए प्रभार

    रु. 100/-

    उत्पाद विवरणी सेवा प्रभार (रु में ) ( जीएसटी को छोड़कर)
    डेबिट कार्ड संबंधी वार्षिक शुल्क रुपे क्लासिक (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक ) प्रथम वर्ष नि:शुल्क एवं दूसरे वर्ष से रु 200/- (दिनांक 08.08.2022 से प्रभावी)
    वीजा क्लासिक (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक)
    मास्टर कार्ड क्लासिक (वैयक्तिक)
    रुपे प्लैटिनम (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक) प्रथम वर्ष नि:शुल्क एवं दूसरे वर्ष से रु 300/- (दिनांक 08.08.2022 से प्रभावी)
    वीजा प्लैटिनम (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक)
    मास्टर कार्ड प्लैटिनम (वैयक्तिक)
    रुपे स्लेक्ट प्रथम वर्ष नि:शुल्क एवं दूसरे वर्ष से रु 500/- (दिनांक 08.08.2022 से प्रभावी)
    बड़ौदा वीजा व्यापार बिजनेस कार्ड प्रथम वर्ष नि:शुल्क एवं दूसरे वर्ष से रु 250 /-
    रुपे पीएमजेडीवाई (बहमासा/समग्र ) सरकार द्वारा प्रायोजित योजना - शुल्क माफ है
    रुपे केसीसी
    रुपे मुद्रा
    डेबिट कार्ड जारी करने का शुल्क रुपे क्लासिक (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक) Rs. 100/- (w.e.f. 08.07.2022)
    वीजा क्लासिक (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक)
    मास्टर कार्ड क्लासिक
    रुपे प्लैटिनम (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक रु 300/- (दिनांक08.07.2022 से प्रभावी )
    वीजा प्लैटिनम (गैर-वैयक्तिक/वैयक्तिक
    मास्टर कार्ड प्लैटिनम
    बड़ौदा वीजा व्यापार कार्ड NIL
    रूपे स्लेक्ट रु 5००/- (दिनांक 08.07.2025 से प्रभावी)

    डेबिट कार्ड पिन रिजनरेशन

    रुपे क्‍लासिक (गैर पर्सनलाईज / पर्सनलाईज)

    रु. 50/- प्रति जनरेशन

    रुपे प्‍लैटिनम (गैर पर्सनलाईज / पर्सनलाईज)

    रुपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड प्रभार

    विजा क्‍लासिक (गैर पर्सनलाईज / पर्सनलाईज)

    विजा प्‍लैटिनम (गैर पर्सनलाईज / पर्सनलाईज)

    मास्‍टर कार्ड क्‍लासिक (पर्सनलाईज)

    मास्‍टर कार्ड प्‍लैटिनम (पर्सनलाईज)

    मास्‍टर कार्ड वर्ल्‍ड रेडियंस (पर्सनलाईज)

    रुपे पीएमजेडीवाई (भामाशाह / समग्र)

    सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं – शुल्‍क में छूट प्राप्‍त

    रुपे केसीसी

    रुपे मुद्रा

    डेबिट कार्ड अन्‍य प्रभार

    प्रभार – स्लिप रिट्रीवल प्रभार

    रु. 400/- प्रति रिट्रीवल.

    आईआरसीटीसी ऑनलाईन टिकट बुकिंग

    रु. 10/-

    कार्ड बदलना (मास्‍टर / विजा / रुपे / विजा व्‍यापार कारोबार कार्ड)

    रु. 200/-

    Card Replacement Charges - VISA infinite variant

    Rs 4500/-

    एटीएम

    निशुल्क ऑफअस लेनदेन की संख्या (गैर-वित्तीय लेनदेन सहित)

    मेट्रो एटीएम - 3, नॉन मेट्रो - 5
    (चालू खाता, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से जुड़े डेबिट कार्ड्स के लिए प्रथम लेन-देन से शुल्क़ लागू होते हैं।)

    निःशुल्‍क ऑफअस लेन-देनों के बाद एटीएम प्रभार

    वित्‍तीय लेन-देन के लिए

    प्रति लेनदेन रु 23/-(दिनांक 01.05.2025 से प्रभावी)

    गैर-वित्‍तीय लेन-देनों के लिए

    प्रति लेनदेन रु 11/-(दिनांक 01.01.2022 से प्रभावी/ )

    नि:शुल्‍क ऑन-अस लेनदेनों के पश्‍चात एटीएम प्रभार {5 free transactions on BOB ATM (Financial +Non-Financial)} वित्तीय लेनदेनों के लिए प्रति लेनदेन रु 10/- (दिनांक 01.06.2022 से प्रभावी)
    गैर- वित्तीय लेनदेनों के लिए प्रति लेनदेन रु 5/- (दिनांक 01.06.2022 से प्रभावी)
    डेबिट कार्ड डेक्लाइन पेनल्टी
    खाते में अपर्याप्त निधि के कारण डेबिट कार्ड लेनदेन में गिरावट के लिए शुल्क/दंड (ONUS और OFFUS लेनदेन) रु.20/- प्रति अस्वीकृत लेनदेन. (बीएसबीडी खाते-शुल्क/जुर्माने से छूट) (दिनांक 01.08.2020 से प्रभावी)

    एटीएम अंतरराष्‍ट्रीय प्रयोग प्रभार

    नकदी आहरण

    क्‍लासिक के लिए : रु. 250/-
    प्‍लैटिनम के लिए : रु. 450/-

    बकाया शेष

    रु. 30/-

    प्री-पेड कार्ड

    गिफ्ट कार्ड जारी करना : रु. 2,000/- तक की राशि के लिए

    रु. 50/-

    गिफ्ट कार्ड जारी करना : रु. 2,001/- से रु. 10,000/- तक की राशि के लिए

    रु. 100/-

    गिफ्ट कार्ड – पुनर्वैधीकरण प्रभार

    रु.100/-

    गिफ्ट कार्ड- कार्ड प्रयोग प्रभार (प्रति बकाया जानकारी)

    रु. 10/-

    रीलोडेबल कार्ड: जारी करने संबंधी प्रभार

    रु. 100/-

    रीलोडेबल कार्ड-पुनर्वैधीकरण प्रभार

    रु. 100/-

    रीलोडेबल कार्ड – अन्‍य सेवा प्रभार

    रु. 20/-

    ट्रैवल कार्ड जारी शुल्‍क – यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    रु. 150/-

    ट्रैवल कार्ड स्‍टैण्‍ड बाई कार्ड शुल्‍क – यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    रु. 150/-

    ट्रैवल कार्ड रीलोड शुल्‍क – यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    रु. 55/-

    ट्रैवल कार्ड – कार्ड गुम हो जाने / चोरी होने की स्थिति में कार्ड बदलने का शुल्‍क (पोस्‍टेज अलग से) यूएसडी

    यूएसडी 3.0

    ट्रैवल कार्ड – कार्ड गुम हो जाने/चोरी होने की स्थिति में कार्ड बदलने का शुल्‍क (पोस्‍टेज अलग से) जीबीपी

    जीबीपी 3.0

    ट्रैवल कार्ड – कार्ड गुम हो जाने/चोरी होने की स्थिति में कार्ड बदलने का शुल्‍क (पोस्‍टेज अलग से) यूरो

    यूरो 3.0

    ट्रैवल कार्ड – चार्जबैक शुल्‍क यूएसडी

    यूएसडी 2.0

    ट्रैवल कार्ड – चार्जबैक शुल्‍क जीबीपी

    जीबीपी 2.0

    ट्रैवल कार्ड – चार्जबैक शुल्‍क यूरो

    यूरो 2.0

    ट्रैवल कार्ड – एटीएम आहरण शुल्‍क यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    लेन-देन मूल्‍य का 0.9%

    ट्रैवल कार्ड – एटीएम बकाया शेष जानकारी शुल्‍क यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    यूएसडी 0.5 / जीबीपी 0.5 / यूरो 0.5

    ट्रैवल कार्ड – कार्ड खाते की बकाया राशि की वापसी : यूएसडी/जीबीपी/यूरो

    रु. 250/- की कटौति के बाद शेष राशि वापस की जाएगी. विदेशी मुद्रा रूपांतरण कर, जैसा लागू हो, प्रभारित किया जाएगा.

    ट्रैवल कार्ड – कार्ड की समय सीमा समाप्ति पर कटौती (प्रत्‍येक 12 माह): यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    यूएसडी 5.0 / जीबीपी 5.0 / यूरो 5.0

    ट्रैवल कार्ड – निष्क्रियता शुल्‍क (कार्ड जिसका 180 दिनों तक प्रयोग नहीं किया गया है): यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    यूएसडी 5.0 / जीबीपी 5.0 / यूरो 5.0

    ट्रैवल कार्ड – अन्‍य बैंक द्वारा भेजा गया (यदि दूसरे बैंक के एटीएम पीओएस पर छूट गया हो) : यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    यूएसडी 15.0 / जीबीपी 15.0 / यूरो 15.0

    ट्रैवल कार्ड – नया एटीएम पिन (पंजीकृत मेल आई डी पर भेजा जाएगा): यूएसडी / जीबीपी / यूरो

    यूएसडी 1.5 / जीबीपी 1.5 / यूरो 1.5

    ट्रैवल कार्ड – उपयोग (देश भर में)

    लेनदेन मूल्‍य का 3%

    ट्रैवल कार्ड पुनर्वैधीकरण शुल्‍क (यूएसडी / जीबीपी / यूरो)

    यूएसडी 3.0 / जीबीपी 3.0 / यूरो 3.0

    नकद संवितरण शुल्क/कैश-एट-पीओएस

    लेन-देन मूल्‍य का 0.9%

    एसएमएस अलर्ट प्रभार

    खाते का प्रकार मौजूदा प्रभार
    संशोधित प्रभार
    बचत खाता रु. 15 + जीएसटी तिमाही आधार पर

    20 पैसा / एसएमएस + जीएसटी, रु.15 + जीएसटी प्रति माह की उच्चतम सीमा के साथ

    (प्रभार प्रत्येक आगामी माह में नामे किए जाएंगे.)

    • संशोधित एसएमएस प्रभार जनवरी, 2023 माह से सभी पात्र ग्राहकों से मासिक आधार पर संग्रहित किए जाएंगे.
    चालू / ओवरड्राफ्ट / कैश क्रेडिट खाते रु. 25 + जीएसटी तिमाही आधार पर
  • कृषि और अग्रिम
    मद सं. बैंकिंग सेवा का क्षेत्र सेवा प्रभार जीएसटी रहित

    1.

    कृषि के लिए प्रोसेसिंग प्रभार

    कार्यशील पूंजी के लिए (नए / समीक्षित)
    निधि आधारित :
    रु. 3 लाख से अधिक और रु. 10 लाख तक – रु. 250/- प्रति लाख या उसके भाग के रुप में + जीएसटी
    रु. 10 लाख से अधिक – रु. 350/- प्रति लाख या उसके भाग के रुप में अधिकतम रु. 35.0 लाख (निर्यातकों के लिए रु. 17.50 लाख)

    गैर निधि आधारित :
    निधि आधारित सीमा के लिए लागू प्रभारों का 50% (प्राथमिकता क्षेत्र के लिए रु. 17.50 लाख और निर्यातकों के लिए रु. 7.50 लाख की उच्‍चतम सीमा

    मीयादी ऋण के लिए (नए)
    रु. 3 लाख से अधिक – अधिकतम रु. 100 लाख तक के लिए डीएल / टीएल की स्‍वीकृत सीमा का 1% (निर्यातकों के लिए उच्‍चतम सीमा – रु. 50 लाख)

    मीयादी ऋण के लिए (समीक्षित)
    रु. 3 लाख से अधिक – बिना किसी उच्‍चतम सीमा के रु. 60 प्रति लाख या उसके भाग के रुप में

    टिप्‍पणी : कृपया यह नोट करें कि कोई विशिष्‍ट योजना संबंधित प्रभार,जो विशिष्‍ट योजना परिपत्र में उल्लिखित हैं, लागू होंगे और उपर्युक्‍त प्रभार उस विशिष्‍ट कृषि योजना में लागू नहीं होंगे.

    2.

    कृषि अग्रिमों में निरीक्षण प्रभार

    रु. 3 लाख से अधिक और रु. 10 लाख तक – रु. 250
    रु. 10 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ तक – रु. 1000
    रु. 1 करोड़ से अधिक – रु. 5000

    उपर्युक्‍त के अतिरिक्‍त प्रतिपूर्ति किए गए वास्‍तविक परिवहन और आउट ऑफ पॉकेट खर्चों को वसूल किया जाना है.

    टिप्‍पणी : कृपया यह नोट करें कि कोई विशिष्‍ट योजना संबंधित प्रभार,जो विशिष्‍ट योजना परिपत्र में उल्लिखित हैं, लागू होंगे और उपर्युक्‍त प्रभार उस विशिष्‍ट कृषि योजना में लागू नहीं होंगे.

    3.

    फसल ऋण के लिए निरीक्षण प्रभार

    रु. 3 लाख से अधिक और रु. 10 लाख तक – रु. 250
    रु. 10 लाख से अधिक और रु. 1 करोड़ तक – रु. 500
    रु. 1 करोड़ से अधिक – रु. 1000

    उपर्युक्‍त के अतिरिक्‍त प्रतिपूर्ति किए गए वास्‍तविक परिवहन और आउट ऑफ पॉकेट खर्चों को वसूल किया जाना है.

  • पीओएस प्रभार
    मद सं. बैंकिंग सेवा का क्षेत्र सेवा प्रभार जीएसटी रहित दिनांक 20.06.2019 से प्रभावी
    1

    इंस्‍टॉलेशन प्रभार

    शून्‍य

    2 मासिक प्रभार बॉब कार्ड सेवाएं :
    क्‍यूआर कोड : रु. 100
    एम-पीओएस : रु. 250
    पीओएस : रु. 475
    तृतीय पक्ष सेवाएं :
    क) एकल संग्रह :
    पीएसटीएन : रु. 450
    डीजीपीआरएस (बैटरी के बिना): रु. 600
    जीपीआरएस (बैटरी के बिना): रु. 700
    ख) बहु संग्रह :
    डीजीपीआरएस (बैटरी के बिना): रु. 450
    जीपीआरएस (बैटरी के बिना): रु. 500
    3

    एमडीआर

    0

    4

    डेबिट कार्ड

    0

    1000 तक के लेन-देन

    NIL

    1000 से 2000 तक

    NIL

    2000 से अधिक

    0.90%

    5

    क्रेडिट कार्ड

    0

    स्टैन्डर्ड
    (सभी क्रेडिट कार्ड और इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए)

    1.99%

    प्रीमियम

    1.99%

    सुपर प्रीमियम

    1.99%

    डाइनर और डिस्‍कवर कार्ड

    3%

    6

    प्रतिभूति जमा

    1) जीपीआरएस फिक्‍सड / वायरलेस / पीसी पीओएस - रु. 10000/-
    2) पीएसटीएन : रु. 6000/-

    7

    प्रभार स्लिप (पर्ची) की प्रति

    0

    8

    अंतरराष्‍ट्रीय लेन-देन के लिए मार्क अप

    0

  • एडवांस (लार्ज कॉर्पोरेट/सी एवं आईसी) सहित जिसमें ट्रेड, विदेशी मुद्रा एवं रिमिटेंस सम्मिलित हैं

    क्र.सं. विवरण सेवा शुल्क (जीएसटी को छोड़कर) दिनांक:03.05.2024 से प्रभावी

    1

    (A) एफ़बी और एनएफ़बी कार्यशील पूंजी ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क

    एफ़बी और एनएफ़बी कार्यशील पूंजी

    रेटिंग पर आधारित- लंबी अवधि की रेटिंग के आधार पर नीचे

    एएए: 0.15%

    एए परिवार: 0.35%

    परिवार: 0.50%

    बीबीबी+ या बीबीबी :0.75%

    बीबीबी माइनस: 1%

    बीबी +: 1.25%

    बीबी और नीचे/अनरेटेड: 1.50%

    ए माइनस और उपरोक्त दरों से 25% से अधिक रेटिंग वाले निर्यातकों के लिए। "निर्यातक" की वर्तमान परिभाषा जैसा है वैसा ही जारी रहेगा।

    समय-समय पर ये सेवा प्रभार किसी अन्य विशेष योजना में अन्यथा उल्लिखित को छोड़कर सामान्य रूप से लागू होगा । .

    ये प्रभार नवीकरण की तारीख पर वार्षिक रूप से लगाए जाएंगे और प्रभारों को केवल वार्षिक नवीकरण के समय (वर्ष के दौरान रेटिंग में उन्नयन के कारण) नीचे की ओर संशोधित किया जाएगा।

    (B) Processing charges for DL/TL/DPG/Corp Loan (loans above 1 year)

    &

    for Term Loan under Hybrid Annuity Model (HAM) under Public Private

    Partnership (PPP)

    ताजा/अतिरिक्त सीमा

    रेटिंग आधारित- लंबी अवधि की रेटिंग के आधार पर नीचे

    ए: 0.50%

    एए परिवार: 0.75%

    परिवार: 1.0%

    बीबीबी+ और बीबीबी :1.25%

    बीबीबी माइनस: 1.50%

    बीबी और नीचे/अनरेटेड: 2.00%

    अनरेटेड खातों के लिए: प्रतिबद्ध के आधार पर उधारकर्ता द्वारा रेटिंग प्रारंभिक प्रोसेसिंग शुल्क उपरोक्त तालिका के अनुसार लिया जाएगा।

    उपर्युक्त प्रभार और शुल्क की रेटिंग के लिए ग्राहक को 90 दिनों का मानक समय दिया जाएगा एवं उधारकर्ता द्वारा प्रतिबद्ध रेटिंग पर शुल्क लिया जाए।

    अनरेटेड खाते के लिए, उच्चतम कार्ड दर प्रभावी होगी यदि, इसे प्राप्त करने के लिए अनुमत समय बाहरी रेटिंग का उल्लंघन हुआ है और समय से पहले समयरेखा का विस्तार नहीं किया गया है।

    उपरोक्त दरें 3 साल से अधिक के ऋणों के लिए हैं, जो डोर टू डोर अवधि के लिए हैं। डोर-टू-डोर अवधि वाले ऋण के लिए 3 वर्ष से कम, कार्ड की दरें उपरोक्त सभी दरों की तुलना में 0.25% कम होंगी।

    सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल (एचएएम) के तहत सावधि ऋण के मामले में प्रसंस्करण शुल्क निर्धारित करने के लिए एसपीवी के प्रायोजक की बाहरी रेटिंग पर विचार किया जाएगा। प्रथम संवितरण की तारीख से 3 महीने के भीतर एसपीवी की रेटिंग प्राप्त की जानी चाहिए और न्यूनतम बीबीबी होनी चाहिए यदि रेटिंग बीबीबी से कम है, तो प्राप्त रेटिंग के लिए शुल्क स्लैब के ऊपर 0.25% अतिरिक्त प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा.

    (सी) रियल एस्टेट एडवांस और फ्यूचर रेंट रिसीवेबल के लिए प्रोसेसिंग प्रभार

    रियल एस्टेट एडवांस

    बिना कैप के सीमा का 2% प्रतिशत

    फ्यूचर रेंट रिसीवेबल के अंतर्गत रियल एस्टेट एडवांस

    (ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और रु 20 करोड़)

    बिना कैप के सीमा का 2% प्रतिशत

    (डी) अल्पावधि ऋण/डीएल/कॉर्पोरेट ऋण/टीएल/डीपीजी की समीक्षा/वार्षिक समीक्षा

    ए और उसके ऊपर 0.10%

    बीबीबी परिवार 0.15%

    बीबी+ और 0.20% से नीचे

    (ई) अग्रिम खाते के संबंध में सैद्धांतिक करार देने के लिए प्रोसेसिंग प्रभार।

    रु.100 करोड़ तक – रु. 5 लाख

    रु. 100 करोड़ से अधिक से रु. 500 करोड़ – रु. 10 लाख

    रु. 500 करोड़ से अधिक – रु. 20 लाख

    एफ) प्रतिबद्धता प्रभार (निधि आधारित और गैर निधि आधारित कार्यशील पूंजी सुविधाएं)

    प्रतिबद्धता प्रभार (निधि आधारित + गैर-निधि आधारित सुविधाओं का औसत)

    क्यूआईएस प्रस्तुत करना आरबीआई के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाना है।

    1.यदि तिमाही के दौरान औसत उपयोग सीमा के 75% से अधिक है

    कोई प्रभार नहीं

    2. यदि तिमाही के दौरान सीमा का औसत उपयोग 50 - 75% के बीच है।

    तिमाही आधार पर पूरे अप्रयुक्त हिस्से पर 0.50% प्रति वर्ष की वसूली की जाएगी।

    3. यदि तिमाही के दौरान औसत उपयोग सीमा के 50% से कम है

    तिमाही आधार पर संपूर्ण अप्रयुक्त हिस्से पर 1.00% प्रति वर्ष की वसूली की जानी है।

    खातों के बंद होने के समय वचनबद्धता प्रभारों की वसूली समानुपातिक आधार पर की जाएगी प्रवर्तन-बिंदु।

    2

    दस्तावेज़ीकरण शुल्क

    वास्तविक खर्चों के अलावा 0.10%, रु 5 लाख की सीमा के साथ

    बैंक की अपनी जमाराशियों के प्रति लाबोड /ओडी के लिए कोई दस्तावेजीकरण प्रभार नहीं, एनएससी, केवीपी, सरकार के प्रति ऋण। स्टाफ सदस्यों और सीपीएसयू और एसपीएसयू को प्रतिभूति और ऋण।

    उपर्युक्त प्रभार सुरक्षा न्यासी आदि के सभी वास्तविक प्रभारों के अतिरिक्त हैं।

    नोट: शुल्क कब लिया जाए

    नए प्रतिबंध (DPG, Usance LC और वित्तीय गारंटी सहित संपूर्ण फंड-आधारित सीमाएं) उस समय संवितरण से पहले दस्तावेजों का सेट प्राप्त करने का।

    मौजूदा सीमाओं के साथ खाते की समीक्षा यदि कोई नया/अतिरिक्त दस्तावेज नहीं है तो कोई शुल्क नहीं प्राप्त।

    बढ़ी हुई सीमाओं के साथ समीक्षा करें

    समीक्षा की गई सीमा की पूरी राशि के लिए।

    तदर्थ सीमा - तदर्थ के लिए दस्तावेज लेने के समय सीमा।

    एलएडी प्राप्त करना - कोई प्रभार नहीं

    अन्य शर्तें: : क) नई स्वीकृतियों/नए खातों की शाखाओं के संबंध में उपरोक्तानुसार प्रभार नकद या नामे खाते में निरपवाद रूप से वसूल करना चाहिए।

    अनापत्ति प्रमाण पत्र या सीपी जारी करने के लिए: रु. 50,000/- प्रति अवसर (कोई लेवी नहीं जहां बैंक आईपीए के रूप में जारी करने और भुगतान करने वाले एजेंट शुल्क की वसूली करता है)।

    3

    बैंक को प्रभारित प्रतिभूतियों का निरीक्षण करने के लिए प्रभार (खुदरा ऋणों के अलावा)

    रु.10 करोड़ तक की सीमा वाले खातों के लिए: कोई परिवर्तन नहीं (मौजूदा प्रभार जारी)

    रु.10 करोड़ से अधिक की सीमा वाले खातों के लिए: रु.10,000+जीएसटी प्रति स्थान की सीमा के साथ रु. 2,00,000/- +जीएसटी प्रति वर्ष सभी स्थानों के लिए एक साथ रखा गया है। इसके अलावा, वास्तविक वाहन और आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसे की वसूली की जानी है।

    उन खातों के लिए जहां विशिष्ट निगरानी एजेंसियों (एएसएम) को नियुक्त किया गया है: फ्लैट रु.25,000/- प्रति वर्ष + जीएसटी (स्थानों की संख्या पर ध्यान दिए बिना).

    4

    खरीदे गए बिल / रियायती या अग्रिम के अवज में – विनिमय / कमीशन

    चेक/बिलों के लिए

    ए) हमारी शाखाओं/अन्य बैंकों पर आहरित लिखतों पर जहां हमारी शाखाएं हैं: विनिमय @ 35 पैसे। साथ ही + संग्रह शुल्क

    बी) अन्य बैंकों पर तैयार किए गए उपकरणों के लिए जहां हमारी शाखाएं नहीं हैं: एक्सचेंज @77 पैसा% प्लस संग्रह शुल्क

    नोट: उपरोक्त (ए) के लिए 10 दिनों के लिए ब्याज और (बी) में 14 दिनों के लिए ब्याज शामिल है। (b).

    ए) बिना भुगतान किए लौटाए गए चेकों/बिलों पर दंडात्मक ब्याज

    @ 2% +(1-वर्ष एमसीएलआर + 6.50%) प्रति वर्ष खरीद के 11वें/15वें दिन से, जैसा भी मामला हो, प्रतिपूर्ति की तारीख तक।

    बी) चेक/बिलों पर लागू दर (दस्तावेज दर) पर @ 2% अतिदेय ब्याज लगाया जाएगा मामले का 11 वां / 15 वां दिन हो सकता है।

    नोट्स

    संबंधित स्लैब अर्थात चेकों के मामले में धारा II-1 और आपूर्ति/खरीद बिलों के मामले में धारा II-3 के लिए लागू सामान्य संग्रहण प्रभार ब्याज के अतिरिक्त सभी मामलों में लगाए जाते हैं। बैंकों के प्रभारों की वसूली करना, यदि कोई हो, पूरी वसूली की जानी चाहिए।

    जब बिल रिडिस्काउंटिंग स्कीम के अंतर्गत छूट के लिए बिल प्रस्तुत किए जाते हैं तो प्रचलित दरों पर छूट एकत्र करने के अलावा, सिडबी/आईडीबीआई को बिल भेजने में वास्तविक वाहन और वास्तविक आउट ऑफ पॉकेट व्यय प्रतिपूत आदि जैसे सामान्य सेवा प्रभार भी वसूल किए जाते हैं।

    “वास्तविक प्रतिपूर्ति की तारीख" का अर्थ ” :

    जहां हमारी शाखा को बिल भेजा जाता है, अदाकर्ता सेंटर को प्राप्त बिल पर प्राप्त निधि पर तिथि लिखी होती है ।

    जहां बिल अन्य बैंकों को भेजे जाते हैं या जहां दस्तावेज़ बिना भुगतान किए वापस कर दिए जाते हैं, खरीद किए जाने वाले शाखा में बी.पी.में रिवर्सल की तिथि दी गई होती है।

    बिल खरीद छूट के संबंध में मूल निर्देश में परिवर्तन – रु. 50/- प्रति अनुरोध।

    उल्लिखित दरें सभी खंडों पर भी लागू होती हैं। (एचओ:बीआर:111:203 दिनांकित: 29.07.2019)

    5

    क्रेडिट संबंधी राय देना (राय और परिचय सहित)

    आईएनआर रु 50,000/-

    विदेशी बैंकों के संबंध में 125 अमरीकी डालर

    6

    अन्य ऋण संबंधी क्षेत्र निधि आधारित सीमाओं के भीतर, गैर-निधि आधारित सुविधाओं के भीतर और निधि आधारित एवं गैर-निधि आधारित सीमाओं के बीच विनिमेयता की अनुमति देना।

    शून्य

    (चूंकि संशोधन प्रभार के तहत कवर किया गया है)

    7

    सभी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना जैसे कि पैरी पासू प्रभार, अनन्य प्रभार, दूसरा भाग देने के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करना, प्रभार आदि (कंसोर्टियम खातों में एनओसी/पैरी पासू पत्र के आदान-प्रदान के मामले में लागू नहीं।

    रु 10 करोड़ तक की सीमा – रु.50,000

    रु.10 करोड़ से रु.50 करोड़ तक की सीमा –रु. 2,00,000

    रु.50 करोड़ से अधिक की सीमा –रु. 2,50,000

    8

    एस्क्रो/टीआरए खाता खोलने/परिचालित करने के लिए शुल्क (ट्रस्ट और रिटेंशन खाता)

    लिमिट में हमारी भागेदारी :

    रु. 5 करोड़ तक – रु. 1 लाख

    रु. 5 करोड़ से अधिक और रु. 10 करोड़ तक – रु. 2 लाख

    रु. 10 करोड़ से अधिक – रु. 5 लाख

    कथित शुल्क ESCROW/TRA A/CS (ट्रस्ट और रिटेंशन) खोलने/संबंधित के लिए लागू होते हैं (क) प्रति वर्ष वसूल किया जाना है। उपरोक्त शुल्क की वसूली की अवधि वार्षिक है।

    9

    (ए)टीईवी अध्ययन के लिए शुल्क (जब रिपोर्ट ग्राहक के साथ साझा नहीं की जाती है)

    परियोजना लागत:

    रु. 15 करोड़ तक.

    बैंक द्वारा टीईवी अध्ययन – रुपये 1 लाख

    सलाहकार द्वारा टीईवी अध्ययन - सलाहकार शुल्क + रु- 25000

    > रु. 15 करोड़ और रु. 300 करोड़ तक - परियोजना लागत का 0.05% – न्यूनतम रु.2 एक लाख

    > रुपये 300 करोड़ (जहां पीएफडी द्वारा टीईवी अध्ययन किया जाता है)

    केस-टू-केस आधार पर तय की जाने वाली फीस

    बी) टीईवी अध्ययन(जब रिपोर्ट ग्राहक के साथ साझा की जाती है)

    परियोजना लागत:

    पए रुपये15 करोड़ तक:-

    बैंक द्वारा टीईवी अध्ययन- रुपये 3 लाख

    सलाहकार द्वारा-सलाहकार शुल्क + रु. 25000

    >रु.15 करोड़ और रु. 300 करोड़ तक- परियोजना का 0.15% क़ीमत

    >300 करोड़ रुपये – पीएफडी द्वारा टीईवी अध्ययन- मामला दर मामला प्रवर्तन-बिंदु।

    (सलाहकार शुल्क सीमा प्राधिकरण द्वारा तय की जाएगी, जो सलाहकारों के पैनल को मंजूरी देता है)

    (सी) टीईवी अध्ययन के लिए आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसे की पुनरीक्षा/अधित्याग

    "टीईवी रिपोर्ट की पुनरीक्षण:

    जहां परियोजना लागत रुपये 300 करोड़ > – रुपये 50000

    TEV स्टडी पर छूट:

    (जहां भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा टीईवी अध्ययन को माफ किया जाता है)

    परियोजना लागत तक रु. 5 करोड़ – शून्य

    रु. 5 करोड़ से अधिक – रु. 50000 (सामान्य प्रक्रिया के अतिरिक्त वसूल किए जाने वाले प्रभार। अपर जोड़ें । बैंक द्वारा लिया गया जोखिम)

    टीईवी अध्ययन शुल्क के अलावा सभी "आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसे " द्वारा वहन किया जाना है उधारकर्ता को।

    10

    बंधक निर्माण प्रभार

    (खुदरा और प्राथमिकता क्षेत्र के अलावा)

    FB+NFB सीमाओं के साथ प्रति उधार लेने वाली इकाई

    रु. 25 करोड़ तक- रु. 25,000/-

    रु. 25 करोड़ से अधिक रु. 100 करोड़ तक – रु. 100,000/-

    रु. 100 करोड़ से अधिक- रु. 2,00,000/-

    वास्तविक खर्चों के अतरिक्त

    निर्दिष्ट शुल्क प्रति विलेख लागू होता है, चाहे शीर्षक विलेखों की संख्या कुछ भी हो।

    प्रभार वृद्धि के लिए बंधक के विस्तार और शीर्ष विलेखों के प्रतिस्थापन के लिए भी लागू होते हैं।

    यह प्रभार अन्य उधारदाताओं के पक्ष में दर्ज न्यायसंगत बंधक के विस्तार के लिए भी लागू होता है

    11

    सावधि ऋण /मान ऋण /कार्यशील पूँजी मांग ऋण पर पुनर्भुगतान शुल्क

    निधि एवं और गैर-निधि पर आधारित कुल का 0.25%, न्यूनतम रु.15 लाख के अधीन और अधिकतम रु. 50 लाख. यह प्रोसेसिंग चार्ज के अतिरिक्त होगा

    12

    संशोधन शुल्क

    Minimum Rs.50,000 or 0.05% of the sanctioned limit subject to a maximum charge of Rs. 10 lacs (exclusive of GST).

    Illustrative instances of Modification at the request of the borrower where this charge will be levied: -

    Substitution of Collateral

    Interchangeability of limits

    Release/ Substitution of Personal Guarantee/Collateral Security

    Change in Project/ items of machinery

    Ceding of charges on Assets

    Rephasement of Loans/ Deferment of Loan instalments

    Approvals for mergers & amalgamations

    Modification in Rate of Interest

    Any other miscellaneous credit related approvals

    13

    मंजूरी का पुनर्मूल्याकन

    Working Capital - 50% of the applicable processing charges without Cap

    Term Loan - 30% of the applicable upfront charges without Cap

    Not applicable for Export Finance.

    14

    लीड बैंक प्रभार, कुल मूल्यांकन सीमाओं पर कंसोर्टियम के रूप में शुल्क लगता है।

    0.25% of the aggregate of Fund Based and Non-Fund Based, subject to a minimum of Rs. 15 lakhs and maximum of Rs. 50 lakhs.

    This will be in addition to the processing charges

    15

    किसी भी वैधानिक प्राधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए दस्तावेजों की प्रति के लिए शुल्क

    वास्तविक फोटोकॉपी शुल्क + रु.2000/- + आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसेस

    16

    यदि बैंक अधिकारी द्वारा फोटो प्रतियों के लिए दस्तावेजों के साथ की उपस्थिति आवश्यक होने पर शुल्क लगेगा

    वास्तविक फोटोकॉपी शुल्क + रु. 5000/- + आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसेस

    17

    लोन को बंद करने के दौरान सरकारी प्रतिभूतियों/एलआईसी पॉलिसियों पर बैंक द्वारा लगाए गए लिएन को रद्द करने के लिए शुल्क लगेगा

    1. ऋण बंद होने की तारीख से एक महीने के भीतर: रु. 100/- प्रति लिखत की दर से + आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसेस

    2. ऋण बंद होने की तारीख से एक महीने के बाद: रु. 200/- प्रति लिखत की दर से + आउट ऑफ पॉकेट इक्स्पेंसेस

    18

    ब्याज में छूट संबंधी प्रस्तावों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क

    Up to 50 Cr:- Rs. 1,00,000 + GST

    Above 50 crores and up to 100 crores:- Rs. 2,50,000+ GST

    Above 100 crores – Rs 5,00,000 + GST

    19

    कंसोर्टियम की बैठक का आयोजन

    बैठक आयोजित करने के लिए: रु. 25,000 + प्रत्येक मीटिंग के लिए वास्तविक खर्च

    अतिरिक्त स्पष्टीकरण

    1

    इन दरों में कोई भी उतार-चढ़ाव, कोई भी विचलन बैंक के निर्णय के अनुसार होगा।

    2

    लागू टैक्स को छोड़कर सभी प्रभार, समय-समय लागू होंगे ।

    3

    ये सेवा प्रभार समय-समय पर बैंक की आंतरिक नीति के अनुसार परिवर्तनों के अधीन हैं।

    4

    If long term रेटिंग of a company is not available then equivalent short-term रेटिंग to be considered for all the charges

    विदेश व्यापार वित्त (C&IC) प्रभार

    क्र.सं. बैंकिंग सेवा का क्षेत्र सेवा प्रभार

    1

    आयात स्थापित करने के लिए साख पत्र/परिक्रामी साख पत्र/साख पत्र आस्थगित भुगतान शर्तों पर माल के आयात को कवर करने वाला साख पत्र/क्रेडिट का बैक-टू-बैक लेटर और बहाली शुल्क (क्रेडिट के एक परिक्रामी पत्र के तहत बहाली पर) एवं

    प्रतिभूति के रूप में 100% नकद जमा के अवज स्थापित साख पत्र के मामले में।

    दृष्टि

    कॉर्पोरेट रेटेड A माइनस और उससे अधिक के लिए – –

    पहली तिमाही के लिए 0.35%

    इसके बाद 0.15% प्रति माह

    कॉर्पोरेट रेटेड बीबीबी प्लस और उससे कम के लिए –

    पहली तिमाही के लिए 0.60%

    इसके बाद 0.20% प्रति माह

    मियाद

    INR 5.00 करोड़ तक की एलसी राशि आयात करने हेतु कमिशन

    बाहरी रेटिंग एलसी% कमिशन (प्रति वर्ष)

    एएए और पूरी तरह से सरकारी गारंटी (सीपीएसयू और एसपीएसयू)

    0.80%

    एए परिवार

    1.10%

    ए परिवार

    1.30%

    बीबीबी प्लस और बीबीबी

    1.60%

    बीबी और उससे नीचे

    2.50%

    INR 5.00 करोड़ से अधिक एलसी राशि आयात करने हेतु कमिशन

    बाहरी रेटिंग एलसी% कमिशन (प्रति वर्ष)

    एएए और पूरी तरह से सरकारी गारंटी (सीपीएसयू और एसपीएसयू)

    0.40 %

    एए परिवार

    0.50 %

    ए परिवार

    0.60 %

    बीबीबी प्लस और बीबीबी

    0.75%

    बीबीबी माइनस

    1.00 %

    बीबी और नीचे/अनरेटेड

    1.50 %

    नोट: दृष्टि और उपयोग एलसी के लिए न्यूनतम शुल्क रु. 5000/- है।

    नोट: प्रतिभूति के रूप में 100% नकद जमा के विरुद्ध स्थापित आयात एल/सी के मामले में, लागू कमिशन उपर्युक्त कार्ड दर का 25% होगा.

    कैपेक्स एलसी हेतु उपयुक्त कमिशन पर पहुंचने के लिए दीर्घावधिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा। काम करने के लिए (ii) उपयुक्त कमिशन पर पहुंचने के लिए समतुल्य अल्पावधिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा।

    2

    एलसी की वैधता का विस्तार

    रु. 2000/- प्रति संशोधन प्लस एलसी प्रभारों के अतिरिक्त लागू प्रभार

    3

    क्रेडिट के मूल्य में वृद्धि के मामले में

    प्रति संशोधन रु.2000.00
    साख पत्र के मूल्य में वृद्धि के मामले में, साख पत्र स्थापित करने के लिए एलसी प्रभारों के अलावा प्रभारों को शेष अवधि के लिए अतिरिक्त राशि के लिए वसूल किया जाएगा।
    क्रेडिट के मूल्य में वृद्धि और के विस्तार दोनों के मामले में एक समय में एक विशेष एलसी के लिए वैधता, एक घटना के लिए संशोधन शुल्क वसूल किया जाएगा। दूसरा प्रभार मानदंडों के अनुसार वसूल किए जाएंगे।

    4

    विनिमय बिलों की अवधि बढ़ाने वाले संशोधन के मामले में

    रु.2000.00 संशोधन प्रभार विनिमय विधेयक की अवधि में परिवर्तन करने वाले संशोधन के मामले में, एलसी प्रभारों से अधिक अतिरिक्त प्रभार एलसी के तहत बकाया देयता पर एकत्र किए जाएंगे

    5

    विनिमय बिल की वैधता या अवधि में वृद्धि के अलावा अन्य संशोधन

    रु.2000.00 प्रति संशोधन

    6

    समाप्ति की तारीख के लिए 3 महीने के भीतर समाप्त हो चुके एलसी के वापसी हेतु

    समाप्त हो चुके एलसी का कोई भी पुन:प्राप्ति या बहाली बैंक के विकल्प पर होगी, लेकिन समाप्ति की तारीख से 3 महीने के भीतर और समाप्ति की तारीख से उपरोक्त एलसी प्रभारों की वसूली के अधीन होगी, जो कि पुन:प्राप्ति साख पत्र की वैधता अवधि तक समाप्ति की तारीख से रुपये 2000.00 तक होगी

    7

    आस्थगित आयात कमिशन , आस्थगित भुगतान शर्तों पर माल के आयात को कवर करता है जिसमें विनिमय नियंत्रण में परिभाषित समय अवधि में शिपमेंट की तारीख से छह महीने की अवधि से परे भुगतान शामिल है।

    एलसी राशि

    % प्रति तिमाही

    1 करोड़ तक

    0.25

    >1 करोड़ से 5 करोड़ तक

    0.18

    >5 करोड़

    0.10

    प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में इस प्रकार के क्रेडिट के तहत देयता की राशि पर गणना की जाती है।
    नोट: विशेष स्लैब के तहत आने वाली एलसी राशि के आधार पर उपरोक्तानुसारशुल्क वसूल किया जाएगा (उदाहरण के लिए, अगर एलसी राशि रु 4 करोड़ है, तो शुल्क राशि पर पूरे @ 0.18% होगा।)

    8

    यदि आस्थगित भुगतान शर्तों पर आयात को कवर करने वाले साख पत्र की वैधता अवधि बढ़ा दी जाती है।

    रुपये 2000/- का फ्लैट संशोधित कमिशन , तथापि, 3 महीने की अवधि से परे क्रेडिट पत्र की वैधता बढ़ाने वाले किसी भी संशोधन के लिए, लागू दर पर कमिशन वसूल किया जाएगा।

    9

    संशोधन संवर्धन

    जब आस्थगित भुगतान शर्तों पर आयात को कवर करने वाले आयात पत्र की राशि में वृद्धि की जाती है, तो लागू दर पर कमिशन इस प्रकार बढ़ी हुई राशि पर वसूल किया जाएगा। साथ में रु.2000.00 भी।

    10

    विदेशी बैंकों में हमारे ग्राहकों पर दी गई राय की रिपोर्ट प्रदान करना।

    विदेशी बैंक से प्रति राय 500 डॉलर की वसूली

    11

    उधार का बिल के उत्पादन के क्रम में लंबित माल की निकासी हेतु शिपिंग गारंटी।
    ए) बैंकों द्वारा खोले गए एलसी के अंतर्गत आयातों से संबंधित
    बी) अन्य सभी मामलों में

    एलसी के तहत दस्तावेज:

    समतल रु. 2000.00 प्रति शिपिंग गारंटी

    अन्य सभी मामलों में:

    0.10% p.m. for the period of guarantee, Minimum Rs. 2000.00

    12

    क्रिस्टलीकरण या सेवानिवृत्ति के समय एलसी के अंतर्गत विदेशी मुद्रा आयात बिल, जो भी हो पहले
    (जहां विनिमय लाभ अर्जित होता है)

    बिल राशि का 0.125%-
    न्यूनतम रु. 2000.00 –
    अधिकतम रु. 25000.00

    13

    एलसी के तहत विदेशी मुद्रा बिल जहां कोई विनिमय लाभ अर्जित नहीं होता है

    बिल राशि का 0.25%
    न्यूनतम रु. 2000.00 –
    अधिकतम रु. 30000.00

    14

    एलसी के तहत गैर-पुष्टि दस्तावेजों के मामले में विसंगति शुल्क

    यूएसडी 100, यूरो 100, जीबीपी 100, जेपीवाई 10000 यूएसडी, यूरो, जीबीपी और जेपीवाई में जारी एलसी के लिए; क्रमानुसार। सभी के लिए 100 अमरीकी डालर के बराबर अन्य मुद्राएं।

    15

    आयात बिल (एलसी के अन्तर्गत न हो ) विदेशी मुद्रा में आहरित किया जाता है जिस पर बैंक को विनिमय लाभ प्राप्त होता है ।

    बिल राशि का 0.15%
    न्यूनतम रु. 2000.00 –
    अधिकतम रु. 25000.00

    16

    आयात बिल (एलसी के तहत नहीं) रुपये और विदेशी मुद्रा में आहरित किया जाता है, जिस पर बैंक को कोई विनिमय लाभ प्राप्त नहीं होता है।

    बिल राशि का 0.30%
    न्यूनतम रु. 2000.00 –
    अधिकतम रु. 50000.00

    17

    ऐसे विदेशी मुद्रा आयात बिल को किसी अन्य बैंक को भेजा जाना आवश्यक है जो विदेश में प्रेषक बैंक को आय विप्रेषित करने के लिए आवश्यक हो

    रु. 2000.00 प्रति बिल हैंडलिंग प्रभार के रूप में

    18

    आयातक द्वारा विदेशी निर्यातक/बैंक से सीधे प्राप्त प्रत्येक बिल के लिए विप्रेषण प्रभावित करते समय। जहाँ विनिमय लाभ बैंक को प्राप्त होता हो

    बिल राशि का 0.125%
    न्यूनतम रु. 2000.00 –
    अधिकतम रु. 10000.00

    19

    आयातक द्वारा विदेशी निर्यातक/बैंक से सीधे प्राप्त प्रत्येक बिल के लिए विप्रेषण प्रभावित करते समय।
    जहाँ बैंक को कोई विनिमय लाभ प्राप्त न हो ।

    बिल राशि का 0.20%
    न्यूनतम रु. 2000.00 –
    अधिकतम रु. 25000.00

    20

    अंतर-सरकारी सहायता योजना और योजनाओं (विश्व बैंक, आईएमएफ, एडीबी आदि जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं सहित) के तहत परियोजना आयात को कवर करने वाले आयात दस्तावेज, जहां कोई एलसी नहीं खोला गया है।

    बिंदु संख्या 15,16,18,19 के अनुसार आयात बिलों पर लागू होने वाला शुल्क लिया जाएगा

    21

    आयात बिल की प्राप्ति लंबित वितरण आदेश जारी करना (दस्तावेज एलसी के तहत नहीं)

    रु. 1000.00 प्रति डिलीवरी ऑर्डर।

    22

    आयात के प्रति अग्रिम विप्रेषण जहां बैंक को विनिमय लाभ प्राप्त होता है।

    प्रेषण राशि का 0.15%।
    न्यूनतम रु. 500.00 - अधिकतम रु. 10000.00

    23

    आयात के प्रति अग्रिम विप्रेषण जहां बैंक को कोई विनिमय लाभ प्राप्त नहीं होता है।

    प्रेषण राशि का 0.20%।
    न् यूनतम रु. 1000.00 - अधिकतम रु. 15000.00

    24

    माल के निर्यात के बदले आयात बिलों का निवल बंद/सेट-ऑफ। इन प्रभारों के अलावा, कोई आयात बिल संग्रहण प्रभार वसूल नहीं किया जाएगा।

    रु. 2000.00 प्रति बिल।

    25

    अतिदेय आयात बिलों के लिए कस्टडी चार्ज

    रु. 2,000.00 प्रति बिल प्रति तिमाही या उसके भाग, नियत तारीख के बाद।
    (अतिदेय प्रभार प्रत्येक तिमाही के अंत में वसूल किए जाएंगे। हालांकि, यथानुपात शुल्क पहली तिमाही में और उस तिमाही में लिया जाएगा जब बिल वसूल किया जाएगा)

    26

    बीओई प्रस्तुत करने के लिए ऊपर का पालन करें

    आयात के लिए अग्रिम विप्रेषण - रु. 2000.00 यदि बीओई 180 दिनों के अंतिम प्रेषण की तारीख के भीतर प्रस्तुत नहीं किया जाता है ।

    आयात बिल के प्रति भुगतान- रुपये 2000 प्रति प्रविष्टि बिल यदि 90 दिनों के प्रेषण की तिथि के भीतर जमा नहीं किया जाता है (प्रविष्टि का बिल जमा करने के समय वसूल किए जाने वाले प्रभार)

    27

    आयात लेनदेन हेतु कारोबारिक व्यापार लेनदेन (आयात के लिए लागू शुल्कों के अलावा) बिल अर्थात संग्रह शुल्क, अतिदेय शुल्क, आदि)

    फ्लैट INR 3000 प्रति आयात बिल।

    28

    काउंटर साइनिंग/सह-स्वीकृति/आयात बिलों का लाभ

    बिलों की अवधि के लिए 0.085% प्रति माह न्यूनतम 0.25% के अधीन।

    29

    आयात बिलों के भुगतान पर विनिमय के बदले कमिशन की वसूली जिसका भुगतान विदेश में व्यवस्थित विदेशी मुद्रा ऋण, विदेशी मुद्रा खाते और ईईएफसी खाते में होता है।

    बंद । यदि आयात बिलों (एलसी के तहत या अन्यथा) विदेश में व्यवस्थित विदेशी मुद्रा ऋण/क्रेता ऋण से वसूल किए जाते हैं तो विनिमय के बदले कोई कमिशन नहीं लिया जाएगा।
    ईईएफसी फंड के मामले में भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    30

    निर्यात प्रदर्शन गारंटी (निर्यात और परियोजना निर्यात को कवर करना) जिसमें शामिल हैं

    1. बिड-बॉन्ड

    2. बयाना पैसे के लिए बॉन्ड

    3. विदेशी क्रेताओं द्वारा भारतीय निर्यातकों/ठेकेदारों को किए गए अग्रिम भुगतान की गारंटी

    1. प्रदर्शन गारंटी (न्यूनतम कमिशन: 1500 रुपये)

    रेटिंग

    बीजी 3 साल तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)

    एएए/ए1+

    0.80

    0.90

    एए/ए1

    0.95

    1.05

    ए/ए2

    1.20

    1.30

    बीबीबी/ए3

    1.60

    1.70

    बीबी और नीचे/ए4 और नीचे/अनरेटेड

    1.90

    2.00

    2. वित्तीय गारंटी (न्यूनतम कमिशन : 1500 रुपये)

    रेटिंग

    बीजी 3 साल तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)

    एएए/ए1+

    1.00

    1.10

    एए/ए1

    1.15

    1.25

    ए/ए2

    1.40

    1.50

    बीबीबी/ए3

    2.10

    2.20

    बीबी और नीचे/ए4 और नीचे/अनरेटेड

    2.40

    2.50

    नोट:

    ए. ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा गारंटी के मामले में लागू कमिशन (कवर किए गए हिस्से पर) कार्ड दर का 50% होगा और भारत सरकार द्वारा काउंटर गारंटी के मामले में, लागू कमिशन (कवर किए गए हिस्से पर) कार्ड दर का 25% होगा।

    बी) यदि उधारकर्ता द्वारा 100% नकद मार्जिन प्रदान किया जाता है, तो लागू कमिशन कार्ड दर का 25% होगा।

    सी) 60 दिनों की अवधि के बाद गारंटियों के शीघ्र मोचन के मामले में, असमाप्त अवधि के लिए कमीशन का 50% यानी मोचन की तारीख से समाप्ति की तारीख तक, वापस कर दिया जाएगा।

    दीर्घावधि बीजी (1 वर्ष से अधिक) के लिए उपयुक्त कमीशन प्राप्त करने के लिए दीर्घावधिक रेटिंग का प्रयोग किया जाएगा। अल्पावधि बीजी (1 वर्ष तक) के लिए उपयुक्त कमीशन प्राप्त करने के लिए अल्पावधिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा

    31

    आस्थगित भुगतान गारंटी जिसमें भारत में माल का आयात/विदेशी मुद्रा ऋणों का पुनर्भुगतान और अन्य सभी गारंटियां शामिल हैं (स्टैंड बाय लेटर ऑफ क्रेडिट सहित - ट्रेड क्रेडिट के अलावा अन्य)

    1) प्रदर्शन गारंटी (न्यूनतम कॉम: 1500 रुपये)

    रेटिंग

    बीजी 3 साल तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)

    एएए/ए1+

    1.00

    1.10

    एए/ए1

    1.20

    1.30

    ए/ए2

    1.50

    1.60

    बीबीबी/ए3

    2.00

    2.10

    बीबी और नीचे/ए4 और नीचे/अनरेटेड

    2.40

    2.50

    2) Financial Guarantee (Min Comm: Rs.1500)

    रेटिंग

    बीजी 3 साल तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक बीजी (% प्रति वर्ष)

    एएए/ए1+

    1.25

    1.35

    एए/ए1

    1.45

    1.55

    ए/ए2

    1.75

    1.85

    बीबीबी/ए3

    2.65

    2.75

    बीबी और नीचे/ए4 और नीचे/अनरेटेड

    3.00

    3.10

    i. यदि उधारकर्ता द्वारा 100% नकद मार्जिन प्रदान किया जाता है, तो लागू कमीशन कार्ड दर का 25% होगा
    ii. 60 दिनों की अवधि के बाद गारंटियों के शीघ्र मोचन के मामले में, असमाप्त अवधि के लिए कमिशन का 50% अर्थात मोचन की तारीख से समाप्ति की तारीख तक, वापस कर दिया जाएगा।

    दीर्घावधि बीजी (1 वर्ष से अधिक) के लिए उपयुक्त कमिशन प्राप्त करने के लिए दीर्घावधिक रेटिंग का प्रयोग किया जाएगा। अल्पावधि बीजी (1 वर्ष तक) के लिए उपयुक्त कमिशन प्राप्त करने के लिए अल्पावधिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा।

    32

    गारंटी के लिए निर्देश

    रु.1000 प्रति निर्देशित

    33

    गारंटी के मूल्य में वृद्धि/अवधि का विस्तार

    30 & 31 के अनुसार आवेदित प्रभार

    34

    भारत सरकार की 100% नकद मार्जिन/100% प्रतिवाद गारंटी के प्रति जारी की गई गारंटियां

    बिंदु संख्या 30 और 31 के अनुसार लागू शुल्क का 25%।

    35

    व्यापार ऋण के प्रति अतिरिक्त साख पत्र एलसी खोलने की तारीख से इसकी वैधता की अंतिम तारीख तक जिसमें प्रयोग अवधि शामिल है।

    केवल विदेशी मुद्रा मूल्यवर्ग SBLC

    रेटिंग

    1 वर्ष तक

    1 वर्ष तक

    एएए

    0.60%

    0.75%

    Aए परिवार

    0.75%

    0.90%

    ए परिवार

    1.00%

    1.25%

    BBB+ या उससे कम- 0.50% अतिरिक्त शुल्क

    विदेशी प्रत्यक्ष निवेश

    36

    यूआईएन की पीढ़ी सहित ओडीआई लेनदेन की प्रोसेसिंग

    रु. 10000.00 प्रति यूआईएन. (वन टाइम चार्ज)
    इसके अलावा, प्रेषण के लिए लागू होने वाले शुल्क लगाए जाएंगे।

    विदेशी प्रत्यक्ष निवेश

    37

    एफसीजीपीआर, एफसीटीआर की प्रोसेसिंग (अनुबंध 6 की तरह आरबीआई को पहली रिपोर्ट के समय लिया जाएगा)

    रु. 10000.00 (बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निधियों के एक बार प्रभार- जहां निधि प्राप्त हो चुकी हो)

    रु. 25000.00 (एक मुश्त प्रभार - जहां अन्य बैंकों द्वारा निधियां प्राप्त की गई हों)

    इसके अलावा, प्रेषण के लिए लागू होने वाले शुल्क लगाए जाएंगे।

    परियोजना निर्यात स्वीकृतियां

    38

    परियोजना निर्यात के लिए मंजूरी

    अनुमोदन प्रदान करते समय रु. 5000.00 (एक मुश्त प्रभार) प्रति परियोजना। इसके अलावा यह, प्रेषण के लिए लागू होने वाले शुल्क लगाए जाएंगे।

    विदेशी वाणिज्यिक उधार

    39

    ईसीबी (फॉर्म 83 स्क्रूटनी)

    रु. 5000.00 प्रति एलआरएन (एक बार प्रभार) जहां बैंक ऑफ बड़ौदा से ऋण की व्यवस्था की जाती है

    रु. 10000.00 प्रति एलआरएन (एक बारगी प्रभार) जहां ऋण की व्यवस्था अन्य स्रोतों/बैंकों से की जाती है।

    इसके अलावा, प्रेषण के लिए लागू होने वाले शुल्क लगाए जाएंगे।

    वेयरहाउस की स्थापना/संपर्क स्थापित करना/शाखा कार्यालयों की स्थापना

    40

    भारत में संपर्क/शाखा कार्यालयों की स्थापना

    रु. 10000.00 प्रति अनुरोध

    41

    विदेशों में गोदामों/कार्यालयों की स्थापना

    रु. 10000.00 प्रति अनुरोध

    42

    विदेशों में खाते खोलना

    रु. 5000.00 प्रति अनुरोध

    वायदा अनुबंधों

    43

    वायदा अनुबंधों की बुकिंग के लिए प्रभार

    रु. 500.00 प्रति अनुबंध

    44

    अनिवासी भारतीयों सहित अग्रिम संविदाओं की शीघ्र सुपुर्दगी/विस्तार के लिए प्रभार।

    रु.500/- प्लस स्वैप लागत और रद्दीकरण प्रभार, जहां पर भी लागू हो।

    45

    किसी अन्य बैंक द्वारा खोले गए साख पत्र के तहत आहरित आयात बिलों के संबंध में वायदा बिक्री अनुबंध की बुकिंग। (जहां एक आयातक ने उस बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के साथ एक वायदा अनुबंध के निर्धारण की व्यवस्था की है जिसके माध्यम से साख पत्र खोला गया है)।

    विनिमय के बदले में 0.15% कमिशन स्वैप लागत और ब्याज की तारीख से बैंक के नोस्ट्रो खाते में आय जमा करने की तारीख तक बातचीत (न्यूनतम रु. 1000.00)

    विविध शुल्क

    46

    स्विफ्ट चार्ज

    रु. 500.00 प्रत्येक स्विफ्ट संदेश के लिए

    47

    कूरियर शुल्क

    भारत के बाहर प्रेषण - रु. 1200.00 प्रति दस्तावेज
    भारत के भीतर प्रेषण - रु. 250.00 प्रति दस्तावेज

    48

    आरबीआई को प्रेषित आवेदनों/अभ्यावेदन पर कार्रवाई

    रु. 2000.00 प्रति आवेदन/प्रतिनिधित्व (एमटीटी के अलावा) रु.5000 प्रति आवेदन/प्रतिनिधित्व एमटीटी के लिए

    49

    पूंजी खाता लेनदेन के संबंध में अनुमत मामलों के लिए एनओसी जारी करना

    एनओसी के लिए रु.5000.00

    50

    मौजूदा यूआईएन/एलआरएन का अन्य एड में स्थानांतरण

    रु. 5000.00 प्रति स्थानांतरण

    51

    ओडीआई/एफसीजीपीआर/एफसीटीआरएस/एआरएफ /परियोजना निर्यात प्रगति रिपोर्ट का एपीआर/प्रमाण प्रस्तुत न करना

    रु. 2500.00 छमाही आधार पर

    सामान्य नोट्स:

    इसके अलावा, बैंक द्वारा किए गए किसी भी अन्य आउट ऑफ पॉकेट खर्च की वास्तविक वसूली की जाएगी

    उपरोक्त सभी शुल्क स्विफ्ट और कूरियर शुल्क को छोड़कर हैं। स्विफ्ट/कूरियर प्रभार के रूप में ऊपर उल्लिखित जहां भी लागू हो, अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

    उपरोक्त सभी शुल्क जीएसटी में सम्मिलित नहीं हैं और लागू जीएसटी अतिरिक्त प्रभार के रूप में लिया जाएगा।

    विदेशी मुद्रा विनिमय पर जीएसटी लागू – निम्नानुसार : (समय-समय पर लागू)

    मुद्रा विनिमय की राशि

    जीएसटी दरें

    न्यूनतम जीएसटी

    अधिकतम जीएसटी

    रु.1.00 लाख तक

    मुद्रा का 0.18% आदान-प्रदान किया गया

    Rs. 45.00

    Rs. 180.00

    रु.1.00 लाख और रु.10.00 लाख के बीच

    रु.180.00 + एक्सचेंज की गई मुद्रा का 0.09%

    Rs. 180.00

    Rs. 990.00

    रु.10.00 लाख से ऊपर

    रु.990.00 + एक्सचेंज की गई मुद्रा का 0.018%

    Rs. 990.00

    Rs. 10800.00

    सरकारी नियमों के अनुसार संबंधित राज्यों में लागू स्टाम्प शुल्क जहां भी लागू हो, समय-समय पर वसूली की जाएगी।

    हमारे बैंक के मौजूदा स्टाफ सदस्यों/माननीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संबंध में व्यक्तिगत आवक और जावक विप्रेषण (व्यापार संबंधी लेनदेन को छोड़कर) पर प्रभारों की 100% छूट की अनुमति दी जाए। आउट ऑफ पॉकेट एक्स्पेंसेस खर्च यानी डाक/कूरियर/स्विफ्ट/कर आदि; यदि कोई हो, तो वास्तविक आधार पर वसूल किया जाना है।

    प्रभारों की उपर्युक्त अनुसूची केवल उन मामलों में लागू होगी जहां विशिष्ट ग्राहक स्तरीय मूल्य निर्धारण अनुमोदन/मंजूरी नहीं है।

    अंतर्देशीय व्यापार वित्त संबंधित प्रभार

    1

    अंतर्देशीय एल/सी

    दृष्टि: कॉर्पोरेट रेटेड A माइनस और उससे अधिक के लिए

    ए. पहले 30 दिनों के लिए 0.50%

    बी. उसके बाद 0.15% प्रति माह

    कॉर्पोरेट रेटेड बीबीबी प्लस और उससे कम के लिए

    ए. पहले 30 दिनों के लिए 1.00%

    बी. उसके बाद 0.30% प्रति माह

    मियाद :

    · रु.5.00 करोड़ तक की एलसी राशि के लिए कमिशन

    बाहरी रेटिंग

    एलसी% कमिशन (प्रति वर्ष)

    एएए और पूरी तरह से सरकारी गारंटी (सीपीएसयू और एसपीएसयू)

    0.80%

    एए परिवार

    1.00%

    ए परिवार

    1.25%

    बीबीबी प्लस और बीबीबी

    1.50%

    बीबीबी माइनस

    1.75%

    बीबी और नीचे / अनरेटेड

    2.40%

    · रु.5.00 करोड़ से अधिक कमिशन के लिए एलसी

    बाहरी रेटिंग

    LC % commission (p.a.)

    एएए और पूरी तरह से सरकारी गारंटी (सीपीएसयू और एसपीएसयू)

    0.40 %

    एए परिवार

    0.50 %

    ए परिवार

    0.75%

    बीबीबी प्लस और बीबीबी

    1.00 %

    बीबीबी माइनस

    1.25 %

    बीबी और उससे नीचे

    1.50 %

    •नोट:

    ए. दृष्टि और उपयोग एलसी के लिए न्यूनतम शुल्क रु.5000/- है।

    बी. प्रतिभूति के रूप में 100% नकद जमा पर स्थापित अंतर्देशीय एल/सी के मामले में, लागू कमिशन उपरोक्त कार्ड दर का 25% होगा.

    सी. कैपेक्स एलसी के लिए उपयुक्त कमिशन पर पहुंचने के लिए दीर्घावधिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा। कार्यशील पूंजी एलसी के लिए, उपयुक्त कमिशन पर पहुंचने के लिए समतुल्य अल्पावधिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा।

    2

    अंतर्देशीय बिल शुल्क

    क्र.

    सेवाएं

    सेवा प्रभार

    ओबीसी वसूली शुल्क

    0.125% न्यूनतम रु.500 और अधिकतम रु.10,000.00 के अधीन

    # प्रस्तावित प्रभार केवल बिलों की खरीद, छूट और बातचीत के लिए। दूसरों के लिए अपरिवर्तित रहता है।

    बी

    आईबीसी संग्रह शुल्क

    0.125 % Subject to Min. INR 500 & maximum INR 10,000.00

    # Proposed Charges only Bills presented under the Inland LC opened by us. For others remains unchanged.

    सी

    विसंगति शुल्क

    0.15% न्यूनतम रु. 500 और अधिकतम रु. 2000/-

    3

    अंतर्देशीय गारंटी

    1. 1. प्रदर्शन गारंटी (न्यूनतम कॉम: रु.5000)

    रेटिंग

    3 वर्ष तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक (% प्रति वर्ष)

    एएए/सरकारी जीटीईई (सीपीएसयू और एसपीएसयू)

    0.75

    प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 0.10% (स्थापना के बाद से लागू)

    एए परिवार

    1.00

    ए परिवार

    1.50

    बीबीबी परिवार

    2.00

    प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 0.20% (स्थापना के बाद से लागू)

    बीबी और नीचे और अनरेटेड

    2.40

    1. 1. वित्तीय गारंटी (न्यूनतम कॉम: 5000 रुपये)

    रेटिंग

    3 वर्ष तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक (% प्रति वर्ष)

    एएए/सरकारी जीटीईई (सीपीएसयू और एसपीएसयू)

    1.00

    प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 0.10% (स्थापना के बाद से लागू)

    Aए परिवार

    1.25

    ए परिवार

    1.75

    बीबीबी परिवार

    2.75

    प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 0.20% (स्थापना के बाद से लागू)

    बीबी और निम्न और अनरेटेड

    3.00

    1. 3 वर्ष से अधिक की गारंटियों के लिए वृद्धिशील प्रभार जारी किए जाने के समय गारंटी की शुरुआत से लागू होंगे। उदाहरण: यदि "AAA/Govt Gtee (CPSU और SPSU)" कॉर्पोरेट के लिए 5 वर्ष का फाइनेंशियल BG जारी किया जाता है, तो स्थापना के बाद से लागू शुल्क GST को छोड़कर 1.20% प्रति वर्ष होगा.
    2. यदि उधारकर्ता द्वारा 100% नकद मार्जिन प्रदान किया जाता है, तो लागू कमिशन 25% होगा कार्ड की दर।
    3. एसएफएमएस/स्विफ्ट/कूरियर प्रति गारंटी 150 रुपये एकत्र किया जाएगा।
    4. 4. दावे की अवधि सहित अवधि के लिए प्रभार, यदि निर्गम के समय कोई हो, वसूल किया जाएगा।

    60 दिनों की अवधि के बाद गारंटी के शीघ्र मोचन के मामले में, कमिशन का 50% असमाप्त अवधि अर्थात परिपूर्ण होने की तारीख से समाप्ति तिथि तक, वापस कर दिया जाएगा।

    4

    अन्य शुल्क

    क्र.

    सेवाएं

    सेवा प्रभार

    अन्य प्रभार a) एलसी को सलाह देना (केवल जहां एलसी बैंक खोलना और बैंकों को सलाह देना अलग हैं)

    Rs.2,000

    बी

    एलसी की पुष्टि (केवल जहां एलसी खोलने वाला बैंक और पुष्टि बैंक अलग-अलग हैं)

    पुष्टि के अतिरिक्त के लिए, वैधता की अवधि के लिए 0.20% प्रति माह और उपयोग पर LC की मात्रा

    सी

    हस्तांतरणीय एलसी

    प्रत्येक हस्तांतरण के लिए रु. 1000 (चाहे पूर्ण या उसके भाग में) जहां यूसेन्स ड्राफ्ट हैं स्वीकार किए जाने के लिए, स्वीकृति आयोग @ 0.10% प्रति माह शुल्क लिया जाएगा; न् यूनतम रु. 1000

    डी

    निगोसिएशन चारजिस

    Rs. 2,000

    एलसी के तहत प्राप्त स्वच्छ भुगतान

    Rs. 1000

    f

    वाणिज्यिक चालानों का सत्यापन

    निगोसिएशन /संग्रह के समय - शून्य

    प्रत्येक बाद के अवसर - रु. 100 प्रति चालान

    जी

    दस्तावेजों में विसंगतियों के कारण गारंटी

    ग्राहक की गारंटी में शामिल होने या ग्राहकों की ओर से अन्य बैंकों को गारंटी देने के लिए, एलसी के तहत बातचीत किए गए विसंगत दस्तावेजों के लिए

    निर्यात

    1

    बिल खरीदना /छूट/ मोल-भाव करना

    ए) विदेशी मुद्रा निर्यात बिल

    · बिल राशि USD 25000.00 से कम है - रु. 1000.00

    · बिल राशि USD 25000.00 और उससे अधिक के बराबर - रु. 1500.00

    (इसके अतिरिक्त, रु. 100.00 प्रति शिपिंग बिल प्रभारित किया जाएगा यदि एक से अधिक शिपिंग बिल एक एकल निर्यात बिल के तहत प्रस्तुत किया गया।)

    2

    बी) रुपी निर्यात बिल

    · बिल राशि USD 25000.00 से कम है - रु. 1000.00

    · बिल राशि USD 25000.00 और उससे अधिक के बराबर - रु. 1500.00

    (इसके अतिरिक्त, रु. 100.00 प्रति शिपिंग बिल प्रभारित किया जाएगा यदि एक से अधिक शिपिंग बिल एक एकल निर्यात बिल के तहत प्रस्तुत किया गया।)

    3

    एलसी को बाद वाले या एलसी तक सीमित होने जैसे कारणों से किसी अन्य बैंक को निर्यात दस्तावेजों को अग्रेषित करना, उस बैंक द्वारा पुष्टि की गई है

    • प्रति बिल रु. 2000.00

    इसके अतिरिक्त, रु. 100.00 प्रति शिपिंग बिल यदि एक से अधिक शिपिंग बिल जिसे एक एकल निर्यात बिल के तहत प्रस्तुत किया गया।

    4

    जहां साख पत्र के तहत प्रतिपूर्ति का दावा बैंक द्वारा भारत में किसी अन्य प्राधिकृत डीलर के साथ किया जाता है

    प्रति दावा रु.1000.00

    5

    संग्रह के लिए भेजे गए प्रत्येक निर्यात बिल हेतु

    · बिल राशि यूएसडी 5000.00 तक - रु. 250.00

    · बिल राशि USD 5001.00 से USD 25000 के बराबर- रु.750.00

    · समकक्ष यूएसडी से अधिक बिल राशि 25000.00 - 0.0625% अधिकतम रु. 2000/- के अधीन

    इसके अतिरिक्त, रु. 100.00 प्रति शिपिंग बिल यदि एक ही निर्यात बिल के तहत एक से अधिक शिपिंग बिल जमा किए जाते हैं

    6

    निर्यात लेनदेन हेतु मर्चेन्ट लेनदेन (निर्यात के लिए लागू शुल्क के अलावा बिल अर्थात संग्रह शुल्क, अतिदेय शुल्क, आदि)

    प्रति निर्यात बिल पर फ्लैट INR 3000

    7

    · यदि निर्यात दस्तावेजों के पूरे सेट निर्यातक द्वारा विदेशी मुद्रा नियंत्रण औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सीधे विदेशी खरीदार को भेजे गए हैं तो

    · निर्यातक द्वारा संग्रह के लिए भेजे गए प्रत्येक निर्यात बिल के लिए जिसके एवज में अग्रिम भुगतान पहले ही प्राप्त हो चुका है

    · बिल राशि USD 5000.00 तक - रु. 250.00

    · बिल राशि USD 5001.00 से USD 25000 के बराबर है – रु- 500.00

    · समकक्ष अमरीकी डालर से अधिक बिल राशि 25000.00 - रु 1200.00

    इसके अतिरिक्त, रु. 100.00 प्रति शिपिंग बिल यदि एक ही निर्यात बिल के तहत एक से अधिक शिपिंग बिल जमा किए जाते हैं

    8

    निर्यात के प्रति अग्रिम विप्रेषण

    रु.200/- प्रति प्रेषण

    9

    निर्यात संबंधी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शुल्क

    रु.100.00 प्रति प्रमाणपत्र

    10

    अन्य बैंक के साथ निर्यात बिलों में छूट के लिए एनओसी जारी करना

    प्रति बिल रु. 1000.00

    11

    माल के आयात के एवज में निर्यात बिलों का नेट ऑफ / सेट ऑफ (प्रति शिपिंग बिल के लिए) इस प्रभार के अतिरिक्त, कोई बिल वसूली प्रभार नहीं लिया जाएगा।

    प्रति शिपिंग बिल रु. 1000.00

    12

    देय तिथि की समय सीमा में बढ़ौतरी के अनुमोदन हेतु (लागू सामान्य शुल्क के अलावा)

    · शिपिंग बिल की तारीख से 270 दिनों तक देय तिथि में बढ़ौतरी - शून्य

    शिपिंग बिल की तारीख से 270 दिनों से परे देय तिथि में बढ़ौतरी - रु.1000/- प्रति बढ़ौतरी

    13

    जीआर छूट प्रमाणपत्र जारी करना

    रु. 500.00 प्रति प्रमाणपत्र

    14

    निर्यात बिलों को बट्टे खाते में डालने की स्वीकृति (अतिदेय प्रभारों के अलावा)

    · बैंक प्रभारों के प्रति निर्यात बिलों को बट्टे खाते में डालना- शून्य

    · निर्यातक द्वारा निर्यात बिल को स्व-बट्टे खाते में डालना- शून्य

    अन्य- रुपये 1000 प्रति शिपिंग बिल

    15

    दस्तावेजों को देर से जमा करना (शिपमेंट की तारीख से 21 दिनों के बाद) (सामान्य के अलावा अन्य

    · 30 दिनों से अधिक और 3 महीने तक के दस्तावेज जमा करना - रु.100 प्रति शिपिंग बिल

    3 महीने से अधिक के दस्तावेज जमा करना - रुपये 500 प्रति शिपिंग बिल

    16

    क्रिस्टलीकरण के समय खरीदे गए/छूट दिए गए निर्यात बिलों के लिए क्रिस्टलीकरण प्रभार।

    प्रति बिल रु. 1000.00

    17

    हमारे बैंक के ग्राहकों के लिए साख पत्र द्वारा सूचित करना

    प्रति एलसी रु. 1000.00

    18

    अन्य बैंक ग्राहकों के लिए साख पत्र के द्वारा सूचित करना

    प्रति एलसी रु. 2000.00

    19

    हमारे बैंक के ग्राहकों को किए जाने वाले परिवर्तन की सूचना देना

    प्रति संशोधन Rs. 600.00

    20

    अन्य बैंक ग्राहकों के लिए संशोधन की सलाह

    प्रति संशोधन रु. 600.00 प्रति संशोधन

    21

    एलसी पुष्टिकरण शुल्क जहां एलसी भारतीय निर्यातक के पक्ष में खोला गया था

    · · दृष्टि :

    ए) पहली तिमाही के लिए 0.25%

    बी) उसके बाद 0.15% प्रति माह (न्यूनतम रु. 1500.00)

    सी) रु. 5.00 करोड़ से अधिक एलसी राशि के लिए कमीशन @ 0.50% प्रति वर्ष (ये शुल्क अर्थात @ 0.50% प्रति वर्ष संपूर्ण एलसी राशि पर लागू होते हैं जब एलसी राशि रुपये 5 करोड़ से अधिक होती है

    डी) प्रभारों की गणना एलसी खोलने की तारीख से एलसी की समाप्ति की तारीख तक की जाएगी।

    · मियाद:

    ए) 1.5% प्रति वर्ष (न्यूनतम रु. 2000.00)

    बी) रु. 5.00 करोड़ से अधिक एलसी राशि के लिए कमीशन @ 0.40% प्रति वर्ष।

    सी) प्रभारों की गणना एलसी खोलने की तारीख से एलसी की समाप्ति की तारीख और उपयोग अवधि तक की जाएगी

    डी) (ये शुल्क अर्थात @ 0.40% प्रति वर्ष संपूर्ण एलसी राशि पर लागू होते हैं जब भी एलसी राशि रुपये 5 करोड़ से अधिक हो )

    प्रति वर्ष दिनों की वास्तविक संख्या के आधार पर लागू प्रभार।

    22

    साख पत्र का हस्तांतरण

    रु. 1000.00 प्रति स्थानांतरण एवं बाद में संशोधन

    23

    प्रत्येक अतिदेय निर्यात बिल के मामले में, संग्रह पर भेजा जाता है जहां आय नियत तारीख को या उससे पहले एनओएसटीआरओ खाते में प्राप्त नहीं होती है और प्रत्येक अतिदेय निर्यात बिल के मामले में खरीद/छूट/बातचीत की जाती है और बाद में क्रिस्टलीकरण के बाद संग्रह मद के रूप में माना जाता है।

    देय तिथि के बाद और वसूली की तारीख तक तिमाही आधार पर रु. 500.00 प्रति बिल (अतिदेय प्रभार प्रत्येक तिमाही के अंत में वसूल किए जाएंगे। हालांकि, यथानुपात शुल्क पहली तिमाही में और बिल वसूल होने पर तिमाही में लिया जाएगा)

    24

    अग्रिम प्रेषण के एवज में निर्यात दस्तावेजों को प्रस्तुत करने का फॉलो-अप

    दिनांक -31.12.2018 तक प्राप्त अग्रिम प्रेषण – शून्य

    दिनांक -01.01.2019 को या उसके बाद प्राप्त अग्रिम प्रेषण - रु.250 प्रति

    अग्रिम की प्राप्ति की तारीख से एक वर्ष के बाद प्रति तिमाही विप्रेषण।

    विलंबित शर्तों पर निष्पादित किए जाने वाले निर्यात आदेशों के लिए लागू नहीं।

    (प्रत्येक तिमाही के अंत में प्रभार वसूल किए जाएंगे। हालांकि, यथानुपात शुल्क पहली तिमाही में और बिल वसूल होने पर तिमाही में लिया जाएगा)

    आयात के अलावा जावक प्रेषण

    25

    गैर-वैयक्तियों के लिए विदेशी मुद्रा में बहिर्मुखी विप्रेषण (आयात पर अग्रिम भुगतान के अलावा) जहाँ बैंक को विनिमय लाभ प्राप्त होता है

    लेन-देन राशि का 0.10% न्यूनतम रु. 500.00 - अधिकतम रु. 5000.00

    26

    गैर- वैयक्तियों के लिए विदेशी मुद्रा में जावक विप्रेषण (आयात पर अग्रिम भुगतान को छोड़कर) जहाँ बैंक को कोई विनिमय लाभ प्राप्त न होता हो

    लेन-देन राशि का 0.25% न्यूनतम रु. 1000.00 - अधिकतम रु. 10000.00

    27

    विदेशी मुद्रा मांग ड्राफ्ट जारी करना

    व्यक्तियों के लिए - रु. 500.00 प्रति ड्राफ्ट गैर- वैयक्तियों के लिए - लिखत राशि का 0.10% (न्यूनतम रु. 500.00 - अधिकतम रु. 5000.00) गैर-व्यष्टि के लिए 0.25% जहां बैंक को विनिमय लाभ प्राप्त नहीं होता है (न्यूनतम रु. 1000.00 - अधिकतम रु. 10000.00)

    28

    डिमांड ड्राफ्ट रद्द करना

    रु. 100.00 प्रति ड्राफ्ट

    29

    विदेशी मुद्रा यात्री चेक कमीशन जारी करना

    ग्राहक द्वारा देय रुपये के बराबर पर 1%

    30

    जहां लाभार्थी के अनुरोध पर, प्राधिकृत डीलरों द्वारा विदेश से प्राप्त विदेशी मुद्रा विप्रेषण के एवज में विदेशी मुद्रा यात्री चेक जारी किए जाते हैं।

    0.25% (न्यूनतम रु.200.00)

    31

    अदाकर्ता बैंक द्वारा उसी मुद्रा में अपना ड्राफ्ट जारी करके उस लाभार्थी बैंक के पक्ष में जिसके पास संबंधित विदेशी मुद्रा राशि एफसीएनआर खाते में जमा की जानी है, विदेशी मुद्रा ड्राफ्ट का भुगतान किया जाएगा।

    प्रति ड्राफ्ट रु. 500.00

    निर्यात के अलावा अन्य आवक प्रेषण

    32

    आवक प्रेषण

    शून्य, जहां आय हमारे खाते में जमा की जानी है।
    अन्य सभी मामलों में - रु. 100.00

    33

    स्वच्छ उपकरणों पर कमीशन विदेश में संग्रह के लिए भेजा गया

    लिखत राशि का 0.1% (न्यूनतम रु. 250.00 - अधिकतम रु. 5000.00)

    34

    संग्रह पर भेजे गए क्लीन उपकरणों के अस्वीकृत हेतु प्रभार

    साधन राशि का 0.1%
    (न्यूनतम रु. 250.00 - अधिकतम रु. 2000.00)+ हमारे संवाददाता द्वारा वहन किया गया कोई भी लागत/शुल्क

    35

    टीटी का नकदीकरण/एमटी/डीडी की खरीद जिसके संबंध में कवर नोस्ट्रो खातों में प्राप्त हुआ है।

    शून्य,चूंकि कवर नोस्ट्रो खातों में प्राप्त हो गया है

    36

    जहां आवक विप्रेषण को डिमांड ड्राफ्ट/मेल अंतरण/भुगतान आदेश/टेलीग्राफिक अंतरण जारी करके विदेशी मुद्रा में निष्पादित किया जाना है, वहां कमीशन लाभार्थी/लाभार्थी के बैंक से, जैसा भी मामला हो, वसूल किया जाएगा।

    0.1% न्यूनतम रु. 500.00 और अधिकतम रु. 5000.00

    अतिरिक्त स्पष्टीकरण

    1

    इन दरों से ऊपर या नीचे की ओर कोई भी विचलन बैंक के विवेक पर होगा।

    2

    सभी प्रभार समय-समय पर लागू टैक्स को छोड़कर हैं.

    3

    ये सेवा प्रभार समय-समय पर बैंक की आंतरिक नीति के अनुसार परिवर्तनों के अधीन हैं।

    4

    यदि किसी कंपनी की दीर्घकालिक रेटिंग उपलब्ध नहीं है तो सभी शुल्कों के लिए समकक्ष अल्पकालिक रेटिंग पर विचार किया जाएगा

  • एडवांस (एमएसएमई)
    अनुलग्नक II – एमएसएमई
    क्र सं. विवरण सेवा शुल्क (जीएसटी को छोड़कर) दिनांक 03.05.2024 से प्रभावी

    1

    (ए) एफ़बी और एनएफ़बी कार्यशील पूंजी ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क

    रु. 25000 तक: शून्य

    >25000 (ताजा/समीक्षा):- जोखिम रेटिंग के आधार पर निम्नानुसार है-

    बीओबी/सीएमआर 1 - 0.20%

    बीओबी/सीएमआर 2 - 0.20%

    बीओबी/सीएमआर 3 - 0.30%

    बीओबी/सीएमआर 4 - 0.30%

    बीओबी/सीएमआर 5 - 0.35%

    बीओबी/सीएमआर 6 - 0.40%

    बीओबी/सीएमआर 7 और उससे कम – 1.00%

    प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए अधिकतम सीमा रु.35.00 लाख

    निर्यातकों के लिए कैप ₹ 17.50 लाख

    अन्य अग्रिम कोई सीमा नहीं

    परिपत्र बीसीसी: बीआर: 113/647 दिनांक 22.10.2021 के संदर्भ में, सीएमआर (सिबिल एमएसएमई रेटिंग) एमएसएमई उधारकर्ता (नियामक/विस्तारित) के लिए आवश्यक है, जिसकी कुल सीमा रुपये 25.00 लाख से रुपये 7.50 करोड़ तक है।

    (बी) डीएल/टीएल/डीपीजी/कॉर्प ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क (1 वर्ष से अधिक ऋण)

    &

    (ख) सरकार ने सार्वजनिक निजी क्षेत्र के अंतर्गत हाइब्रिड वाषकी मॉडल (एचएएम) के अंतर्गत आवधिक ऋण के लिए रु 10000 करोड़ की राशि निर्धारित की है साझेदारी (पीपीपी)

    रु. 25000 तक: शून्य

    >रु. 25000 (नई मंजूरी) रु. 1 करोड़ तक: स्वीकृत सीमा का 1%

    > रु. 1 करोड़ (फ्रेश) - जोखिम रेटिंग के आधार पर निम्नानुसार है-

    बीओबी/सीएमआर 1 - 0.50%

    बीओबी/सीएमआर 2 - 0.50%

    बीओबी/सीएमआर 3 - 0.85%

    बीओबी/सीएमआर 4 - 0.85%

    बीओबी/सीएमआर 5 - 1.00%

    बीओबी/सीएमआर 6 - 1.10%

    बीओबी/सीएमआर 7 और उससे कम - 2.00%

    प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए अधिकतम सीमा रुपये 100.00 लाख

    निर्यातकों के लिए कैप रु. 50.00 लाख

    अन्य अग्रिम कोई सीमा नहीं

    टर्म लोन समीक्षा प्रभार - 0.10% बिना किसी लिमिट के

     

    (सी) स्थावर संपदा अग्रिमों और भावी किराया प्राप्य राशियों के लिए प्रोसेसिंग प्रभार

    रियल एस्टेट अग्रिम
    बिना कैप के सीमा का 2%

    फ्यूचर रेंट के तहत रियल एस्टेट एडवांस प्राप्य योजना (रुपये 20 करोड़ से अधिक)

    बिना कैप के सीमा का 2%

    (डी) अल्पावधि टर्म लोन की वार्षिक समीक्षा /डीएल/कॉर्पोरेट लोन ऋण/टीएल/डीपीजी / समीक्षा

    कैप के बिना 0.10%

     

    (ई) अग्रिम खाते के संबंध में सैद्धांतिक करार देने के लिए प्रोसेसिंग प्रभार।

    रु.5 करोड़ तक- शून्य

    रु.5 करोड़ से अधिक रु.10 करोड़ तक - रु. 1.5 लाख

    रु.10 करोड़ से अधिक रु.25 करोड़ तक - रु. 3.5 लाख Above Rs 10 Cr to Rs 25 cr.- Rs 3.5 lakh

    रु.25 करोड़ से अधिक- रु. 5.00 लाख

     

    (एफ) प्रतिबद्धता प्रभार (निधि आधारित और गैर निधि आधारित सुविधाएं)

    निधि आधारित:

    यदि सीमा का औसत उपयोग न्यूनतम 60% या वार्षिक आधार पर सीमा से अधिक है तो कोई प्रतिबद्धता प्रभार नहीं लगाया जाएगा। 31 मार्च को समाप्त वर्ष के अनुसार वार्षिक आधार पर उपयोग का परीक्षण किया जाएगा। तथापि, यदि वित्तीय वर्ष के दौरान सीमाओं का औसत उपयोग 60% से कम है तो प्रतिबद्धता प्रभार निम्नानुसार लगाए जाएंगे

    मापदंड

    शुल्क

    QIS स्टेटमेंट सबमिट करने वाले ग्राहकों के लिए

    @ 0.75% (जीएसटी को छोड़कर) शेष अप्रयुक्त हिस्से के लिए अर्थात सीमा का 60%

    QIS स्टेटमेंट सबमिट नहीं करने वाले ग्राहकों के लिए

    @ 0.50% (जीएसटी को छोड़कर) शेष अप्रयुक्त हिस्से के लिए अर्थात कुल सीमाएं।

    टिप्पणी : यदि वित्तीय वर्ष के दौरान सीमाओं का औसत उपयोग 60% या उससे अधिक है तो क्यूआईएस विवरण प्रस्तुत करने वाले ग्राहकों और क्यूआईएस विवरण प्रस्तुत न करने वाले ग्राहकों, दोनों के लिए कोई प्रतिबद्धता प्रभार नहीं लगाया जाएगा। खातों को बंद करते समय, वचनबद्धता प्रभारों की वसूली आनुपातिक आधार पर की जानी चाहिए।

    गैर निधि पर आधारित:

    जहां औसत उपयोग सीमा का 60% या उससे अधिक है अथवा क्यूआईएस विवरण में दर्शाए गए विवरण के अनुसार कोई प्रतिबद्धता प्रभार अलग से वसूल नहीं किया जाएगा।
    जहां औसत उपयोग सीमा का 60% या उससे अधिक है अथवा क्यूआईएस विवरण में दर्शाए गए विवरण के अनुसार कोई प्रतिबद्धता प्रभार अलग से वसूल नहीं किया जाएगा।

    2

    दस्तावेज़ीकरण शुल्क

    (केवल फंड आधारित)

    रु.1.00 करोड़ से अधिक कॉर्पोरेट खातों के लिए: अधिकतम रु.1,00,000/- के साथ सीमा का 0.10%

    3

    क्रेडिट राय प्रदान करना (राय और परिचय सहित)

    रु. 500


    विदेशी बैंकों के संबंध में $ 100

    4

    अन्य ऋण संबंधी क्षेत्र निधि आधारित सीमाओं के भीतर, गैर-निधि आधारित सुविधाओं के भीतर और निधि आधारित और गैर-निधि आधारित सीमाओं के बीच विनिमेयता की अनुमति देना।

    विनिमेय राशि का 0.25% न्यूनतम रु. 5,000 और अधिकतम रु. 50,000/- के अधीन

    5

    सभी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना जैसे कि पैरी पासू प्रभार, अनन्य प्रभार, दूसरा प्रभार आदि देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देना (एनओसी के मामले में लागू नहीं/कंसोर्टियम खातों में पैरी पासू पत्र का आदान-प्रदान।

    रु.25.00 लाख तक: रु.1,000

    >रु. 25.00 लाख से रु.1.00 करोड़ : रु.10,000

    > रु.1.00 करोड़ से 10.00 करोड़:रु. 20,000

    रु. 10.00 करोड़ से ऊपर: रु.50,000

    6

    एस्क्रो/टीआरए खाता खोलने/संचालित करने के लिए शुल्क (ट्रस्ट और प्रतिधारण खाता)

    लिमिट में हमारी हिस्सेदारी :
    रु. 5 करोड़ तक – रु. 1 लाख
    रु. 5 करोड़ से अधिक और रु. 10 करोड़ तक – रु. 2 लाख
    रु. 10 करोड़ से अधिक – रु. 5 लाख

    कैप्शनयुक्त शुल्क प्रति वर्ष वसूल किए जाने वाले एस्क्रो/टीआरए ए/सीएस (ट्रस्ट और रिटेंशन ए/सी) को खोलने/संबंधित करने के लिए लागू होते हैं। उपरोक्त शुल्क की वसूली की अवधि वार्षिक है।

    7

    मॉरगेज़निर्माण शुल्क
    (खुदरा और प्राथमिकता क्षेत्र के अलावा)

    प्रति उधारकर्ता इकाई (प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को छोड़कर) जिसकी एफबी+एनएफबी सीमा

    रु. 1 करोड़ तक – रु. 5000

    रु. 1 करोड़ से अधिक रु.10 करोड़ तक- रु.20,000 Above Rs 1 Cr to Rs 10 Cr- Rs 20,000

    रु. 10 करोड़ से अधिक रु.25 करोड़ तक- रु.25,000

    रु. 25 करोड़ से अधिक रु.100 करोड़ तक- रु.1,00,000/-

    रु. 100 करोड़ से अधिक- रु.2,00,000/-

    वास्तविक खर्चों के अलावा

    निर्दिष्ट शुल्क प्रति उदाहरण लागू होता है, चाहे शीर्षक विलेखों की संख्या कुछ भी हो।

    प्रभार वृद्धि के लिए बंधक के विस्तार और विलेखों के प्रतिस्थापन के लिए भी लागू होते हैं।

    यह प्रभार अन्य उधारदाताओं के पक्ष में दर्ज समतामूलक बंधक के विस्तार के लिए भी लागू है।

    8

    संशोधन शुल्क

    रु. 1.00 करोड़ तकः रु. 5000

    रु.1.00 करोड़ से रु. 10.00 करोड़: 15000

    रु 10 करोड़ से अधिक : रु.50000

    प्रस्ताव प्रस्तुत करने के प्रत्येक उदाहरण के लिए प्रभार लगाए जाएंगे और केवल ग्राहक प्रेरित संशोधनों के संबंध में वसूल किए जाने चाहिए न कि उन नियमों और शर्तों में संशोधनों पर जिन पर मंजूरी/समीक्षा के समय ग्राहक द्वारा चर्चा नहीं की गई थी/स्वीकार नहीं की गई थी

    9

    मंजूरी का रिवेलिडेशन

    कार्यशील पूंजी: बिना कैप के लागू प्रोसेसिंग शुल्क का 50%

    टर्म लोन: बिना कैप के लागू अपफ्रंट शुल्क का 30%

    निर्यात वित्त के लिए लागू नहीं।

    10

    लीड बैंक कुल मूल्यांकन सीमाओं पर कंसोर्टियम के नेता के रूप में शुल्क लेता है

    निधि आधारित और गैर निधि आधारित एवं गैर निधि आधारित के कुल योग का 0.30 प्रतिशत न्यूनतम रु. 5.00 लाख और अधिकतम रु. 50.00 लाख के अधीन

    11

    किसी भी वैधानिक प्राधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए दस्तावेजों की प्रति के लिए शुल्क

    वास्तविक फोटोकॉपी शुल्क + रु.1000/-

    12

    फोटो प्रतियों के लिए दस्तावेजों के साथ बैंक अधिकारी की उपस्थिति आवश्यक होने पर शुल्क

    वास्तविक फोटोकॉपी शुल्क + रु. 2000/- + जेब खर्च –

    नए सेवा प्रभारों की शुरूआत

    1

    कंसोर्टियम की बैठक का आयोजन

    मीटिंग आयोजित करने के लिए: रु. 10000 + प्रत्येक मीटिंग के लिए वास्तविक व्यय

    अतिरिक्त स्पष्टीकरण:

    1

    इन दरों से ऊपर या नीचे की ओर कोई भी विचलन बैंक के विवेक पर होगा

    2

    सभी प्रभार समय-समय पर लागू करों को छोड़कर हैं

    3

    ये सेवा प्रभार समय-समय पर बैंक की आंतरिक नीति के अनुसार परिवर्तनों के अधीन हैं।

    4

    यदि किसी कंपनी की दीर्घकालिक रेटिंग उपलब्ध नहीं है तो सभी शुल्कों के लिए समकक्ष अल्पकालिक रेटिंग पर विचार किया जाएगा

  • इनलैंड ट्रेड फ़ाइनेंस -लार्ज कॉर्पोरेट /सी एवं आईसी

    अंतर्देशीय एलसी

    मद सं.

    सेवाएं

    दिनांक 01.12.2022 से प्रभावी सेवा प्रभार

    1.     

    अंतर्देशीय एल/सी

    • दर्शनी : 0.70%  (एलसी खोलने की तारीख से इसके वैधता की अंतिम तारीख तक संगणना की जाने वाली अवधि)
    • उपयोगिता :

    बाह्य रेटिंग

    एलसी % कमीशन (प्रति वर्ष)

    एएए / ए1+ तथा पूर्णत: सरकारी गारंटीकृत

    0.75%

    एए / ए1

    1.00%

    ए / ए2

    1.25%

    बीबीबी / ए3

    1.50%

    बीबी और उससे कम / ए4 तथा कम / अमूल्‍यांकित

    2.40%

    नोट :

    1. 100% नकद जमा के एवज में प्रतिभूति के रूप में रखे गए अंतर्देशीय एल/सी पर उपर्युक्‍त कार्ड दर का 25% कमीशन लागू होगा.
    2. एमएसएमई के अंतर्गत रेट न किए गए खातों के लिए, लागू कमीशन उपरोक्त बीबीबी खातों के अनुरूप होगा.
    3. कैपेक्स एलसी के लिए, समुचित कमीशन प्राप्‍त करने के लिए दीर्घकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा. कार्यशील पूंजी एलसी के लिए, उचित कमीशन प्राप्‍त करने के लिए अल्पकालिक रेटिंग का उपयोग किया जाएगा.

    2.     

    अंतर्देशीय बिल प्रभार

    मद

    सेवाएं

    सेवा प्रभार

    ओबीसी वसूली प्रभार

    0.125 % न्‍यूनतम रु 500 और अधिकतम

    रु. 10,000.00 आईएनआर के अधीन

    # केवल बिलों की खरीद, इन्‍हें भुनाने और परक्रमण हेतु प्रस्तावित प्रभार. अन्‍य के लिए यह अपरिवर्तित रहेंगे.

    आईबीसी वसूली प्रभार

    0.125 % जो कि न्‍यूनतम रु 500 और अधिकतम रु. 10,000.00 के अधीन है.  

    # केवल हमारे बैंक द्वारा खोले गए अंतर्देशीय एलसी के अंतर्गत प्रस्तुत बिल के लिए प्रस्तावित प्रभार. अन्‍य के लिए अपरिवर्तित रहेंगे.

    विसंगति प्रभार

    0.15% न्‍यूनतम रु. 500 और अधिकतम रु. 2000/-

    3.     

    अंतर्देशीय गारंटी

    1)     कार्यनिष्‍पादन गारंटी (न्‍यूनतम कमीशन : रु.1500)

    रेटिंग

    3 वर्षों तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक (% प्रति वर्ष)

    एएए+ / एएए / एएए - / सरकारी गारंटी

    1.00

    1.10

    एए+ / एए / एए-

    1.20

    1.30

    ए+ / ए / ए-

    1.50

    1.60

    बीबीबी+ / बीबीबी / बीबीबी-

    2.00

    2.10

    बीबी और कम तथा अमूल्‍यांकित

    2.40

    2.50

    2)   वित्‍तीय गारंटी (न्‍यूनतम कमीशन : रु.1500)

    रेटिंग

    3 वर्षों तक (% प्रति वर्ष)

    3 वर्ष से अधिक (% प्रति वर्ष)

    एएए+ / एएए / एएए - / सरकारी गारंटी

    1.25

    1.35

    एए+ / एए / एए-

    1.45

    1.55

    ए+ / ए / ए-

    1.75

    1.85

    बीबीबी+ / बीबीबी / बीबीबी-

    2.65

    2.75

    बीबी और कम तथा अमूल्‍यांकित

    3.00

    3.10

    1. एमएसएमई के अंतर्गत रेट न किए गए खातों के लिए, लागू कमीशन उपर्युक्‍त बीबीबी (कार्य निष्‍पादन और वित्तीय गारंटी दोनों) खातों के अनुरूप होगा.
    2. यदि उधारकर्ता द्वारा 100% नकद मार्जिन उपलब्‍ध कराया जाता है, तो कार्ड दर का 25% कमीशन लागू होगा.
    3. प्रति गारंटी रु. 150 का एसएफएमएस / स्विफ्ट / कूरियर की वसूली की जाएगी.
    4. जारी करते समय दावा अवधि सहित पूरी अवधि के लिए (यदि कोई हो), प्रभार वसूल किए जाने चाहिए.
    5. 60 दिनों की अवधि के बाद गारंटी के समय-पूर्व मोचन के मामले में, शेष अवधि के लिए कमीशन का 50% अर्थात मोचन की तारीख से इसकी समाप्ति की तारीख तक, अन्य शुल्क, यदि कोई हो, जो भी लागू हो, वापस किया जाएगा.

    4.    

    अन्‍य प्रभार

    मद

    सेवाएं

    सेवा प्रभार

    ए.

    अन्‍य प्रभार

    क) एलसी एडवाइज करना
    (केवल जहां एलसी खोलने वाले बैंक और सलाहकार बैंक अलग-अलग हैं)

    रु. 1,000

    बी.

    एलसी की पुष्टि (केवल जहां एलसी खोलने वाले बैंक और पुष्टि कर्ता बैंक अलग-अलग हैं)

    कोई परिवर्तन नहीं

    पुष्टि के अतिरिक्त, वैधता की अवधि और एलसी की राशि पर उपयोगिता के लिए 0.20% प्रति माह.

    सी.

    अंतरणीय एलसी

    प्रत्येक अंतरण के लिए रु. 500 (पूर्णत: अथवा अंशत:) जहां उपयोगिता ड्राफ्ट स्वीकार किया जाना हैं, 0.10% प्रति माह की दर से स्वीकृति कमीशन वसूल किया जाएगा; न्यूनतम रु. 500.

    डी.

    परक्रमण प्रभार

    रु. 1,000

    इ.

    एलसी के अंतर्गत बेजमानती भुगतान

    रु. 500

    एफ.

    वाणिज्यिक इनवाइज का सत्यापन

    क) परक्रमण / संग्रहण  के समय – शून्‍य

    ख) तत्‍पश्चात प्रत्‍येक बार – रु. 100 प्रति इनवाइज

    जी.

    दस्तावेजों में विसंगतियों के कारण गारंटी

    ग्राहक के गारंटी में शामिल होने या ग्राहकों की ओर से अन्य बैंकों को गारंटी देने के लिए, एलसी के अंतर्गत परक्रामण के लिए बनाए गए विसंगत दस्तावेजों के लिए

  • पीनल चार्जेस संबंधी दिशानिर्देश

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

Yes No

Request Call Back

PM-Surya Ghar Yojana -Standalone

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।