About Us Awards BG

सेमिनार एवं संगोष्ठी

अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार (2025) का आयोजन

दिनांक 18 अगस्त, 2025 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा द्वारा नई दिल्ली में" ग्रीन डिपॉजिट और ग्रीन फायनांस: चुनौतियां एवं अवसर " विषय पर अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का उद्घाटन सुश्री बीना वाहिद, कार्यपालक निदेशक महोदया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री धीरज भास्कर , उप सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर एन तिवारी , महाप्रबंधक, भारतीय ज्ञानपीठ, नई दिल्ली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में सुश्री मिनी टी एम , मुख्य महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, नई दिल्ली ने अपने स्वागत संबोधन में मुख्य अतिथि, अन्य आमंत्रित अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रमुख-राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह ने बैंक द्वारा अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार के आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बैंक द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे नवोन्मेषी पहलों की जानकारी दी।

सेमिनार में कार्यपालक निदेशक महोदया सुश्री बीना वाहिद , मुख्य अतिथि, श्री धीरज भास्कर , उप सचिव , वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा बैंक के निम्नलिखित प्रकाशन/ सेवाओं की शुरुआत की गई।

  • बैंक की वार्षिक राजभाषा कार्ययोजना 2025-26 का विमोचन
  • स्मार्ट इन्वेस्टमेंट एप्लिकेशन में हिंदी सुविधा की उपलब्धता की शुरुआत
  • पंजाबी भाषा में व्हॉट्सऐप बैंकिंग सेवा की शुरुआत
  • वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) विषय पर आयोजित सेमिनार के श्रेष्ठ आलेखों के संकलन का प्रकाशन

बैंक द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों तथा संस्थानों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। श्रेष्ठ 25 प्रतिभागियों द्वारा दो सत्रों में पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। शीर्ष 10 आलेख के लेखकों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आयोजन की सफलता में दिल्ली अंचल की राजभाषा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

rajbhasha seminar pic 1

rajbhasha seminar pic 2

rajbhasha seminar pic 3


वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) विषय पर अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार – 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा दिनांक 15 जुलाई, 2024 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों हेतु ‘वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक)’ विषय पर मंगलूरु (कर्नाटक) में अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार का आयोजन किया। बैंक द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार में सुश्री अंशुली आर्या, सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा तैयार किए गए प्रकाशनों और नवोन्मेषी पहलों का शुभारंभ किया गया जिनमें “बैंक की वार्षिक राजभाषा कार्ययोजना 2024-25” पुस्तिका का विमोचन, बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहकों को लेनदेन संबंधी एसएमएस भारतीय भाषाओं में भेजने की सुविधा का शुभारंभ और सरकारी कारोबार लीड जनरेशन के द्विभाषी मॉड्यूल का शुभारंभ शामिल हैं। अपने संबोधन में सचिव महोदया ने राजभाषा तथा भारतीय भाषाओं के विकास में बैंक की प्रतिबद्धता और विशेषकर ग्राहकों से जुड़े संप्रेषण माध्यमों में हिंदी/क्षेत्रीय भाषाओं द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे अभिनव पहलों की सराहना की और बैंक द्वारा राजभाषा के प्रगामी प्रयोग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय बताया।

कार्यक्रम के आरंभ में श्री राजेश खन्ना, अंचल प्रमुख, मंगलूरु अंचल ने अपने स्वागत संबोधन में मुख्य अतिथि, अन्य आमंत्रित अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मुख्य महाप्रबंधक, राजभाषा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, श्री अजय के. खोसला ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा डिजिटल माध्यम और ग्राहक जुड़ाव संबंधी मॉड्यूल में हिंदी/ क्षेत्रीय भाषाओं के समावेश संबंधी प्रयासों की जानकारी दी।

सेमिनार की पृष्‍ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बैंक के प्रमुख-राजभाषा एवं संसदीय समिति, श्री संजय सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा लगातार 10 वर्षों से हिंदी माध्‍यम में इस तरह के अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी प्रासंगिक विषय पर बैंकों, वित्‍तीय संस्‍थानों एवं बीमा कंपनियों के स्‍टाफ सदस्‍यों से हिंदी में आलेख आमंत्रि‍त किए जाते हैं एवं श्रेष्‍ठ आलेखों के लेखकों को प्रस्‍तुति हेतु सेमिनार में आमंत्रि‍त किया जाता है। वर्तमान समय में फिनटेक के प्रभाव तथा इससे सदर्भित प्रक्रियाओं के विषय में जागरूकता लाने को ध्‍यान में रखते हुए “वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक)” विषय को हिंदी में विचार-मंथन हेतु चयनित किया गया।

बैंक द्वारा आयोजित *अखिल भारतीय हिंदी सेमिनार* में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों तथा संस्थानों से कुल 137 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। श्रेष्ठ 30 प्रतिभागियों द्वारा तीन सत्रों में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी विषय से संबंधित ‘ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। ‘पुरस्कार वितरण समारोह’ में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार तथा पीपीटी प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों/ चर्चा में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

rajbhasha seminar pic 1

rajbhasha seminar pic 2

rajbhasha seminar pic 3

rajbhasha seminar pic 3


अंचल कार्यालय, नई दिल्ली में वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए राजभाषा सम्मेलन

दिनांक 22 अगस्त 2023 को वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ श्री राकेश शर्मा , महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख , नई दिल्ली के स्वागत सम्बोधन से हुआ । 80 से अधिक वरिष्ठ कार्यपालकों की गरिमामयी उपस्थिति और करतल ध्वनि के बीच कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अंशुली आर्या, भा.प्र.से, सचिव, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग ने सहर्ष व्हाट्सऐप बैंकिंग के गुजराती संस्करण, बैंक की वार्षिक राजभाषा कार्ययोजना 2023-24 तथा अक्षय्यम् पत्रिका के अप्रैल-जून, 2023 अंक का विमोचन किया एवं श्री संजय सिंह, प्रमुख - राजभाषा एवं संसदीय समिति ने सभा के समक्ष बैंक ऑफ बड़ौदा में राजभाषा कार्यान्वयन की सारगर्भित और प्रभावी प्रस्तुति दी।

rajbhasha seminar pic 1

rajbhasha seminar pic 2

rajbhasha seminar pic 3


सचिव, भारत सरकार, राजभाषा‌ विभाग की गरिमामयी‌ उपस्थिति में नई दिल्ली अंचल द्वारा 'तकनीक के साथ-राजभाषा का विकास' विषय पर वरिष्ठ कार्यपालकों की संगोष्ठी का आयोजन

दिनांक 24 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली अंचल के वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए “तकनीक के साथ, राजभाषा का विकास” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया‌। कार्यक्रम‌ में मुख्य‌ अतिथि के रूप में सुश्री अंशुली आर्या (भा.प्र.से), सचिव, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित तुली, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, नई दिल्ली अंचल द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रमुख -राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह, उप निदेशक (राजभाषा विभाग), श्री राजेश श्रीवास्तव तथा सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री पुनीत कुमार मिश्र तथा बैंक के दिल्ली अंचल के सभी वरिष्ठ कार्यपालकगण उपस्थित रहे।

bhashayi chaupal pic


बैंक द्वारा हिंदी माध्‍यम से बैंकिंग विषयों पर अखिल भारतीय समिनार का आयोजन

बैंक ने अपने नवोन्मेषी कार्यों की श्रृंखला को विस्‍तार देते हुए वर्ष 2013 से प्रत्‍येक वर्ष बैंकिंग विषयों पर हिंदी माध्‍यम में अखिल भारतीय सेमिनार के आयोजन की शुरूआत की है। सेमिनार में बैंकिंग, बीमा एवं सरकारी क्षेत्र के अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों के प्रतिनिधि प्रतिभागिता करते हैं। बैंक ने इस पहल की शुरूआत लखनऊ से वर्ष 2013 में ‘आस्ति प्रबंधन’ विषय पर सेमिनार के आयोजन से की है। आगे के क्रम में वर्ष 2015 में जयपुर में ‘खुदरा ऋण’, 2016 में बेंगलुरू में ‘ग्रामीण विपणन एवं बैंकिंग व्‍यवसाय के नए आयाम’, वर्ष 2017 में नई दिल्‍ली में ‘विमुद्रीकरण और डिजिटल भारत, वर्ष 2018 में गांधीनगर में ‘बैंकिंग में डिजिटल परिवर्तन-दशा और दिशा’ वर्ष 2019 में गांधीनगर में ‘कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह की संभावनाएं’, वर्ष 2020 में जयपुर में ‘भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका’,वर्ष 2021 में ऑनलाइन माध्‍यम से ‘बैंकिंग में अनुपालन संस्‍कृति’, वर्ष 2022 में मैसूरू में ‘बैंकिंग में साइबर अपराधों के स्वरूप एवं सुरक्षात्मक उपाय’ तथा वर्ष 2023 में अमृतसर में ‘डिजिटल ऋण’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

‘डिजिटल ऋण’ विषय पर अखिल भारतीय सेमिनार - 2023

bhashayi chaupal pic

बैंक के प्रधान कार्यालय (राजभाषा विभाग) के संयोजन में 06 फरवरी, 2023 को भारतीय रिज़र्व बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वित्तीय संस्थानों और बीमा कंपनियों के लिए ‘डिजिटल ऋण’ विषय पर अमृतसर (पंजाब) में अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की सचिव सुश्री अंशुली आर्या, आई.ए.एस द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया.

इस अवसर पर चंडीगढ़ अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री विमल कुमार नेगी, मुख्य आयकर आयुक्त एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अमृतसर सुश्री जहांजेब अख्तर, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (उत्तर-I) के उप निदेशक (कार्यान्वयन) श्री के पी शर्मा, प्रधान कार्यालय, वडोदरा से प्रमुख (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री संजय सिंह, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री पुनीत कुमार मिश्र, अमृतसर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सतपाल मेहरा तथा उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।p

‘बैंकिंग में साइबर अपराध’ विषय पर अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन - 2022

bhashayi chaupal pic

बैंक ने 7 मार्च, 2022 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थानों हेतु ‘बैंकिंग में साइबर अपराध’ विषय पर मैसूरू (कर्नाटक) में अखिल भारतीय सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार का उद्घाटन बैंक के मुख्‍य महाप्रबंधक (परिचालन) श्री अजय कुमार खोसला एवं विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित कर्नाटक पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (सीआईडी) के पुलिस अधीक्षक श्री एम डी शरत द्वारा किया गया. इस अवसर पर बैंक के प्रमुख (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री संजय सिंह एवं सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री पुनीत कुमार मिश्र उपस्थि‍त रहे।


Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

Yes No

Request Call Back

PM-Surya Ghar Yojana -Standalone

X
We use cookies (and similar tools) to enhance your experience on our website. To learn more on our cookie policy, Privacy Policy and Terms & Conditions please click here. By continuing to browse this website, you consent to our use of cookies and agree to the Privacy Policy and Terms & Conditions.